कल लॉन्च होगी मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट
प्रकाशित: सितंबर 19, 2018 12:20 pm । dinesh
- 17 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे गुरूवार यानी 20 सितंबर 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, ऑडी ए4, जगुआर एक्सई और वोल्वो एस60 से होगा।
मर्सिडीज़ ने जिनेवा मोटर शो-2018 में फेसलिफ्ट सी-क्लास से पर्दा उठाया था। इसका डिजायन काफी हद तक मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता है, हालांकि इस में कुछ बदलाव भी हुए हैं। इस में नई ग्रिल, नए हैडलैंप्स, नए बंपर और अपडेट टेल लैंप्स दिए गए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव इंजन में होगा। 2018 सी-क्लास में बीएस-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। डीज़ल वेरिएंट में 1951 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। सी220डी वेरिएंट में यह इंजन 194 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क देगा। सी300डी वेरिएंट में इसकी पावर 245 पीएस और टॉर्क 500 एनएम का होगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।
पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसकी पावर 184 पीएस और टॉर्क 280 एनएम होगा। पावरफुल कार की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी यहां 2.0 लीटर इंजन का विकल्प भी देगी। इसकी पावर 258 पीएस और टॉर्क 370 एनएम होगा। पेट्रोल इंजन भी 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।
अपडेट सी-क्लास में काफी सारे फीचर मिलेंगे, इस लिस्ट में ऑल एलईडी हैडलाइटें, एलईडी टेललैंप्स और पैनारोमिक सनरूफ शामिल हैं। राइडिंग के लिए इस में 16, 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प मिलेगा। केबिन में नया 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में सात एयरबैग, अडेप्टिव ब्रेकिंग, अटेंशन और स्टीयरिंग असिस्ट जैसे कई काम के फीचर आयेंगे।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा सी-क्लास से महंगी हो सकती है। मौजूदा सी-क्लास की कीमत 39.9 लाख रूपए से शुरू होती है जो 45.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful