मर्सिडीज़ लाएगी 2018 सी-क्लास पेट्रोल, जानिये कब होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 19, 2018 12:07 pm । jagdev । मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज जल्द ही 2018 सी-क्लास को पेट्रोल इंजन से लैस करने वाली है। कंपनी के अनुसार पेट्रोल इंजन वाली 2018 सी-क्लास को नवंबर के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।
पेट्रोल वेरिएंट में बीएस-6 मानकों वाला 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जो 258 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा। यही इंजन सी-क्लास कैब्रियोलेट में भी दिया गया है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। सी-क्लास का पेट्रोल वेरिएंट डीज़ल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है।
क्यास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले समय में सी 200 वेरिएंट में कम पावर वाला पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। सी 200 में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 184 पीएस की पावर देगा। इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी आएगी।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 50 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। चर्चाएं हैं कि पेट्रोल इंजन का विकल्प आने के बाद इसकी बिक्री में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एम2 कंपीटिशन लॉन्च, कीमत 79.90 लाख रूपए
- Renew Mercedes-Benz New C-Class 1997-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful