• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़ लाएगी 2018 सी-क्लास पेट्रोल, जानिये कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 19, 2018 12:07 pm । jagdevमर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

2018 Mercedes C-Class Petrol To Launch In November

मर्सिडीज़-बेंज जल्द ही 2018 सी-क्लास को पेट्रोल इंजन से लैस करने वाली है। कंपनी के अनुसार पेट्रोल इंजन वाली 2018 सी-क्लास को नवंबर के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

2018 Mercedes C-Class Petrol To Launch In November

पेट्रोल वेरिएंट में बीएस-6 मानकों वाला 2.0 लीटर इंजन मिलेगा, जो 258 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा। यही इंजन सी-क्लास कैब्रियोलेट में भी दिया गया है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। सी-क्लास का पेट्रोल वेरिएंट डीज़ल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है।

2018 Mercedes C-Class Petrol To Launch In November

क्यास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले समय में सी 200 वेरिएंट में कम पावर वाला पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। सी 200 में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 184 पीएस की पावर देगा। इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी आएगी।

कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 50 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। चर्चाएं हैं कि पेट्रोल इंजन का विकल्प आने के बाद इसकी बिक्री में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एम2 कंपीटिशन लॉन्च, कीमत 79.90 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience