बीएमडब्ल्यू एम2 कंपीटिशन लॉन्च, कीमत 79.90 लाख रूपए
प्रकाशित: नवंबर 16, 2018 10:53 am । dhruv । बीएमडब्ल्यू एम2 2018-2022
- 21 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने एम2 कंपीटिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह केवल एक पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 79.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला पोर्श 718 केमैन से होगा।
एम2 कंपीटिशन में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 410 पीएस की पावर और 550 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से लैस है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 4.2 सेकंड का समय लगता है। इस में तीन ड्राइविंग मोड कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस दिए गए हैं।
एम2 कंपीटिशन में ऑल एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ दिए गए हैं। इस में हाई बीम असिस्टेंस भी लगा है जो भारत की सड़कों के लिहाज से काफी काम का फीचर है। कार में रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हैडलैंप्स को स्टैंडर्ड रखा गया है।
पैसेंजर कंफर्ट के लिए इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-स्पीकर वाला 205 वॉट का ऑडियो सिस्टम, 6.5 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, आगे और पीछे की तरफ पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। कार में कुछ ऑप्शनल फीचर भी दिए गए हैं। इस लिस्ट में एपल कारप्ले और बीएमडब्ल्यू एप सपोर्ट करने वाला 8.8 इंच सिस्टम, हार्मन कार्डन का 12 स्पीकर वाला 360 वॉट का साउंड सिस्टम और एम स्पोर्ट सीटें आदि शामिल हैं। राइडिंग के लिए इस में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 245/265 सेक्शन मिशेलिन पायलट स्पोर्ट टायर चढ़े हैं।
पैसेंजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस में छह एयरबैग, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।
यह पांच कलर अल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सैफाइअर (मैटालिक), बीच ब्लू (मैटालिक), सनसेट ऑरेंज (मैटालिक) और होकेनहेम सिल्वर (मैटालिक) में उपलब्ध है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू ने शुरू की ऑनलाइन सेल्स सर्विस, अब घर बैठे खरीद सकेंगे अपनी मनपसंद कार