2018 हुंडई क्रेटा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये...
संशोधित: जून 20, 2018 02:05 pm | cardekho | हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 28 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने हाल ही में क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.43 लाख रूपए से शुरू होती है जो 15.03 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। फेसलिफ्ट क्रेटा में कई अहम बदलाव हुए हैं जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं। फेसलिफ्ट क्रेटा के किस वेरिएंट में क्या फीचर मिलेंगे, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
हुंडई क्रेटा ई
यह बेस वेरिएंट है। इस में दिए गए फीचर्स की जानकारी इस प्रकार है...
- ड्यूल एयरबैग
- एबीएस, ईबीडी
- ऑल पावर विंडो
- फ्रंट सीट बेल्ट, प्रीटेंनशर के साथ
- मैनुअल एसी, रियर वेंट के साथ
- ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- डे-नाइट आईआरवीएम
- नॉन एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट
- स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टोरेज के साथ
हुंडई क्रेटा ई प्लस
इस में ई वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, टर्न इंडिकेटर्स के साथ
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटंमेंट सिस्टम (केवल पेट्रोल में)
- स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स (केवल पेट्रोल में)
- 4-स्पीकर्स (केवल डीज़ल में)
- हुंडई आईब्लू (केवल पेट्रोल में)
हुंडई क्रेटा एस
इस में ई प्लस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, डायनामिक गाइडलाइन के साथ
- फ्रंट फॉग लैंप्स
- रियर डिफॉगर
- अलॉय व्हील (16 इंच)
- डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें
- 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ
- रूफ रेल्स
- रियर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ
- रियर पावर आउटलेट
- रियर पार्सल ट्रे
- एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट
हुंडई क्रेटा एसएक्स
इस में एस वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
- कॉर्नरिंग लैंप्स
- क्रूज़ कंट्रोल
- पुश बटन स्टार्ट
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे
- एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और आर्मकी साउंड सिस्टम
- 60ः40 अनुपात में बंटी सीटें (केवल ऑटोमैटिक में)
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
- 17 इंच अलॉय व्हील (केवल ऑटोमैटिक में)
- इलेक्ट्रिक सनरूफ (केवल ऑटोमैटिक में)
हुंडई क्रेटा एसएक्स (ड्यूल-टोन)
इस में एसएक्स वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- 17 इंच अलॉय व्हील
- ब्लैक रूफ
- ऑल ब्लैक केबिन, कलर कोडेड हाइलाइटर्स के साथ
- पर्ल व्हाइट-फैंटम ब्लैक और पेशन ऑरेंज-फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध
हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ)
इस में एसएक्स वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनकी जानकारी इस प्रकार है...
- साइड और सर्टेन एयरबैग
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल
- हिल लॉन्च असिस्ट
- 17 इंच अलॉय व्हील
- ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- लैदर सीटें
- लैन चेंज फ्लैश एडजस्टमेंट
- 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
- स्मार्ट की बैंड
- वायरलैस मोबाइल चार्जर
वेरिएंट और कीमत
पेट्रोल
- ई: 9.43 लाख रूपए
- ई प्लस: 9.99 लाख रूपए
- एसएक्स: 11.93 लाख रूपए
- एसएक्स (ड्यूल-टोन): 12.43 लाख रूपए
- एसएक्स एटी: 13.43 लाख रूपए
- एसएक्स (ओ): 13.59 लाख रूपए
डीज़ल
- 1.4 लीटर ई प्लस: 9.99 लाख रूपए
- 1.4 लीटर एस: 11.73 लाख रूपए
- 1.6 लीटर एस एटी: 13.19 लाख रूपए
- 1.6 लीटर एसएक्स: 13.23 लाख रूपए
- 1.6 लीटर एसएक्स (ड्यूल-टोन): 14.83 लाख रूपए
- 1.6 लीटर एसएक्स (ओ): 15.03 लाख रूपए
इंजन और परफॉर्मेंस
पेट्रोल | डीज़ल | ||
इंजन क्षमता | 1.6 लीटर | 1.4 लीटर | 1.6 लीटर |
पावर | 123 पीएस | 90 पीएस | 128 पीएस |
टॉर्क | 151 एनएम | 219 एनएम | 259 एनएम |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड एमटी/एटी | 6-स्पीड एमटी | 6-स्पीड एमटी/एटी |
यह भी पढें : पुरानी हुंडई क्रेटा से कितनी अलग है फेसलिफ्ट क्रेटा, जानिये यहां