मिलिये रेनो डस्टर के नए अवतार से

प्रकाशित: सितंबर 13, 2017 03:19 pm । raunakरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

2018 Renault Duster

रेनो के स्वामित्व वाली रोमानिया की कंपनी डासिया ने जर्मनी में आयोजित फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान नई डस्टर से पर्दा उठाया है। कुछ दिनों पहले डासिया ने नई डस्टर के बाहरी डिजायन से जुड़ी जानकारियां साझा की थी, अब कंपनी ने इसके केबिन और फीचर से जुड़ी जानकारियां भी साझा कर दी है।

Renault Duster: Old vs New

नई डस्टर का डिजायन पूरी तरह से नया है, आगे की तरफ नई क्रोम ग्रिल, थ्री-बेरल हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग लाइटें, बोनट पर स्पोर्टी कर्व लाइनें और बड़ी स्किड प्लेट दी गई है। साइड वाले हिस्से में चौड़े व्हीलआर्च, 17 इंच के नए अलॉय व्हील, नई एल्युमिनियम रूफ बार, ब्लैक विंग आर्च और कर्व लाइनें दी गई हैं। पीछे की तरफ चौड़ी स्किड प्लेट के साथ स्टेन-क्रोम फिनिशिंग और चार पट्टियों वाले टेललैंप्स दिए गए हैं।

2018 Renault Duster

अब चलते हैं केबिन की तरफ, नई डस्टर का डैशबोर्ड पूरी तरह से नया है। मौजूदा डस्टर का डैशबोर्ड समय के हिसाब से काफी पुराना लगता है, वहीं नई डस्टर का डैशबोर्ड काफी मॉडर्न नज़र आता है। कंपनी ने इस में उच्च क्वालिटी वाले मैटेरियल का इस्तेमाल किया है।

2018 Renault Duster Interior

डैशबोर्ड को एस आकार वाले लेआउट में रखा गया है। इसका सेंटर कंसोल थोड़ा सा ड्राइवर सीट की तरफ झुका हुआ है। स्टीयरिंग व्हील भी नया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का डिजायन साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित है।

2018 Renault Duster Interior

पुराने मॉडल से तुलना करें तो नई डस्टर में इंफोटेंमेट सिस्टम को पहले से थोड़ा ऊपर की तरफ पोजिशन किया गया है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी इस में मीडिया-नव2 इंफोटेंमेंट सिस्टम देती या नहीं, यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट नहीं करता है।। चर्चाएं हैं कि कंपनी इस में नया सिस्टम भी दे सकती है।

2018 Renault Duster Interior

नई डस्टर में डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल, स्क्रीन और रोटरी डायल के साथ दिया गया है। कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इस में तीन सर्कुलर एसी वेंट्स दिए गए हैं। प्रीमियम कार वाला अहसास लाने के लिए इस में एयरक्राफ्ट से प्रेरित बटन दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इसकी सीटों को भी नए सिरे से डिजायन किया गया है, ये पहले से ज्यादा आरामदायक हैं।

2018 Renault Duster Interior

इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस में मल्टी-व्यू कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री और ऑटोमैटिक हैडलाइटें दी गई है।

2018 Renault Duster Interior

यह भी पढें : रेनो कैप्चर की तुलना रेनो डस्टर से

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience