Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोक्यो मोटर शो से पहले सामने आई 2016-मिनी कूपर कनवर्टेबल

प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2015 07:52 pm । nabeelमिनी कूपर कन्वर्टिबल

लग्ज़री वाहन निर्माता कम्पनी मिनी ने अपनी अपकमिंग कार मिनी कूपर कनवर्टेबल की फोटोज़ जारी कर दिए हैं। इस माॅडल सीरीज़ को जल्द ही इसी साल आयोजित होने वाले टोक्यो मोटर शो में दिखाया जाने वाला था, लेकिन इस ब्रांड सीरीज़ के प्रति उत्साह और रोमांच पैदा करने के लिए टोक्यो मोटर शो से पहले ही कंपनी ने इसकी कुछ इमेज जारी कर दी हैं। अमेरिका में मार्च, 2016 तक मिनी कूपर कनवर्टेबल को बिक्री के लिए उतार दिया जाएगा, जबकि इंडियन मार्केट में इसके अगले साल तक आने की उम्मीद है।

2016-मिनी कूपर कनवर्टेबल के मुख्य फीचर्स में फुली इलेक्ट्रिक रूफ दी गई है, जो पिछले वर्जन की तुलना में बड़ी है। इसके अलावा कार में सिंगल पीस रोल बार के साथ रोलोवर प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है, जिसमें लगा सैंसर पैसेंजर की सुरक्षा करता है। वहीं 3-डोर इस कार का वज़न करीब 115 किलो तक बढ़ाया गया है, वहीं इसका रूफटाॅप 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में ऑपरेट किया जा सकता है और केवल पूरी प्रक्रिया में केवल 18 सैकेण्ड का समय लेता है।

इंटीरियर में ब्लूटूथ व आॅडियो कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के अलाया रियर पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल व रिवर्स कैमरे के साथ पार्किंग असिस्टेंस, डायन्मिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ इलेक्ट्राॅनिक डिफरेंषियल लाॅक और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं मेज़रमेंट पर एक नज़र डाले तो पिछले वर्जन की तुलना में कार की लम्बाई की लम्बाई में 98 एमएम, चौड़ाई में 44 एमएम व ऊंचाई में 7 एमएम की बढ़ोतरी की गई है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2016-मिनी कूपर कनवर्टेबल को दो पेट्रोल व एक डीज़ल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इस माॅडल में 1.5-लीटर डीज़ल, 1.5-लीटर व 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसमें 6-स्पीड मेनुअल व आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स ऑप्शन की पेशकश की जाएगी। आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स माॅडल में स्टेयरिंग व्हील शिफ्ट पैडल माउण्टेन कंट्रोल दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मिनी कूपर कन्वर्टिबल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत