Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोक्यो मोटर शो-2015 में दिखाए जाने वाले प्रमुख माॅडल

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2015 04:33 pm । manish

44वां टोक्यो मोटर शो-2015 शुरू हो चुका है और यहां अग्रणी आॅटोमेकर कंपनियों अपने स्पेशल काॅन्सेप्ट माॅडल्स को दिखा रही है। मोटर शो में भाग लेने वाली कंपनियों की लिस्ट में मारूति सुजु़की, बीएमड्ब्ल्यू, मिनी, होण्डा, निसान, टोयोटा सहित कई आॅटो कंपनियां शामिल हैं। इस शो में कंपनियां अपने सबसे अच्छे माॅडल के साथ-साथ भविष्य के काॅन्सेप्ट माॅडल को भी प्रदर्शित कर रही हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2015-टोक्यो मोटर शो में कौनसे ऐसे काॅन्सेप्ट हैं जो प्रदर्शित होंगे और किनपर सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा, आइए जानते हैं।

सुजु़की इग्निस

Maruti Suzuki IGNIS

सुजु़की की जल्द आने वाली कार इग्निस का काॅन्सेप्ट टोक्यो मोटर्स में खासा चर्चा में बना हुआ है। रेट्रो-माॅर्डन इंटीरियर, आकर्षक एक्सटीरियर और शानदार ग्राउण्ड क्लेरेंस वाली इस कार को आॅफ-रोड ड्राइव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सुजु़की की यह कार आॅफ-रोड के साथ बर्फीले रास्तों पर भी उतनी ही सुलभता से अपना सफर तय करने में सक्षम है। अपनी आॅफ-रोड क्षमता और लुकिंग के लिए इस कार को एक काॅम्पेक्ट क्रोसओवर माना जा रहा है।

सुजु़की इग्निस-ट्रेल काॅन्सेप्ट

Maruti Suzuki IGNIS

अपने इग्निस लुक, बड़े टायर, गहरे व्हीलआर्च और एक्सटीरियर पर कलर हाईलाइट से टोक्यो मोटर शो में खासी चर्चा में है सुजु़की इग्निस-ट्रेल काॅन्सेप्ट कार। एकदम इग्निस लुक में नज़र आने वाले इस काॅन्सेप्ट माॅडल का बाॅडी कलर हाईलाइट ही आकर्षण का क्रेन्द्र है।

मिनी कूपर एस कनवर्टेबल

MINI Cooper S Convertible

मिनी रेंज का कूपर एस कनवर्टेबल कार माॅडल टोक्यो मोटर शो में चर्चा का विषय है। इस माॅडल सीरीज की इमेज हालही में कंपनी ने जारी की हैं। मिनी कूपर कनवर्टेबल के मुख्य फीचर्स में फुली इलेक्ट्रिक रूफ दी गई है, जिसका रूफटाॅप 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में केवल 18 सैकेण्ड में ऑपरेट हो सकता है। यह कार मार्च, 2016 तक बिक्री के लिए उतार दी जाएगी। इस माॅडल में 1.5-लीटर डीजल, 1.5-लीटर व 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसमें 6-स्पीड मेनुअल व आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स ऑप्शन की पेशकश की जाएगी।

बीएमड्ब्ल्यू एम4 जीटीएस

BMW M4 GTS

2015-टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शन के बाद बीएमड्ब्ल्यू अपनी कार एम4 जीटीएस को आॅटो मार्केट में उतार देगी। यह एम सीरीज़ की सबसे पावरफुल कार है जिसकी कीमत 142,000 यूरो तक हो सकती है। कार का इंजन 493 बीएचपी पावर जनरेट करने के साथ केवल 3.7 सैकेण्ड में 0-100 की रफ्तार पकड़ पाने में सक्षम है। यह कार 4 कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। इसमें दिए गए 20-इंच के एसिड आॅरेंज कलर के टायर खास आकर्षण है।

होण्डा सिविक टाइप आर

Honda CIVIC TYPE R

होण्डा ने इस बार अपनी फ्रंट व्हील ड्राइव सिविक टाइप आर माॅडल को टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया है जो रफ्तार के लिए जानी जाती है। यह एक स्पोर्टस कार है जिसके एयरोडायन्मिक लुक दिया गया है। इस कार में 2.0-लीटर वीटेक इंजन लगा है जो 310 बीएचपी पावर के साथ 400 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।

होण्डा एनएसएक्स

Honda NSX

होण्डा की हाईब्रिड स्पोर्ट्स कार एनएसएक्स भी दर्शकों को खासी आकर्षित कर रही है। लाइटवेट वाली इस कार में ट्विन-टर्बोचार्जड इनलाइन वी6 इंजन लगा है। इसकी तीन मोटर स्पोर्ट हाईब्रिड एसएच-एड्ब्ल्यूडी सिस्टम पावर मशीन अनलिमिटेड ड्राइविंग का अनुभव देने के साथ ईकोफ्रेडली भी है। इस कार में 9-स्पीड ड्यूल क्लच गियर बाॅक्स दिए गए हैं। इसकी हाईब्रिड टेकनोलाॅजी अधिकतम टाॅर्क जनरेट करने के साथ ही सभी व्हील्स पर पावर डिलीवर करने में सहायक है।

मारूति सुजु़की स्विफ्ट आरएस

Maruti Suzuki Swift RS

इस लिस्ट में आखिरी नाम है मारूति सुजु़की स्विफ्ट आरएस का, जिसे रेड कलर में शोकेस किया गया है। इस कार माॅडल में नई ग्रिल, नए हैडलेम्प्स कलस्टर, 4-स्लेट ब्लैक इनटेक सेक्शन, प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स व डीआरएलएस (DRLs), राउण्ड फोग लेम्प्स, चारों ओर स्कर्टिंग, रियर स्पोइलर, नए टेललेम्प्स और नए अलाॅय व्हील दिए गए हैं। इस माॅडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो 91 पीएस पावर 6000 आरपीएम पर और 118 एनएम टाॅर्क 4400 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत