Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऐसे दिलचस्प कार पंच लाइन से लोगों को जागरुक कर रही है मुंबई ट्रैफिक पुलिस, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023 02:30 pm । भानु

जो लोग मुंबई पुलिस को ट्विटर को फॉलो करते हैं उन्हें पुलिस की पंच लाइंस, इमेज और ग्राफिक्स काफी रोचक लगते होंगे। बात फिर चाहे गलत पार्किंग की हो या रैश ड्राइविंग या फिर रोड सेफ्टी और ओवर स्पीडिंग की, मुंबई ट्रैफिक पुलिस किसी को भी रोस्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है और उनके पास हर बात का जवाब रहता है।

हाल ही पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक रोड सेफ्टी कैंपेन चलाया जिसमें उन्होंने कारों के नाम का इस्तेमाल किया। एक सेफ और रिस्पॉन्सिबल रोड यूजर होने के नाते आपको किस तरह से एजुकेट कर रही है पुलिस, इन 12 कार पंच के जरिए आप देखेंगे आगेः

इन कार पंच लाइन के जरिए आपको सड़क सुरक्षा के कई नियमों की जानकारी मिलती है। इन पोस्ट में स्पीडिंग, सीटबेल्ट पहनना, अपने व्हीकल के डॉक्यूमेंट्स को अप टू डेट रखने, अवैध पार्किंग और ट्रैफिक लाइट का पालन करने के मैसेज दिए गए हैं।

ये भी देखेंः भारत में अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें

हमारे देश के लगभग हर शहर में सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके लिए कई शहरों की ट्रैफिक पुलिस टीमों ने सोशल मीडिया अकाउंट बनाए हैं जहां वे कई दुर्घटनाओं के बारे में बताते हैं और लोगों की गलतियां भी बताते हैं। यहां तक ​​कि जनता पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपराध या दुर्घटना या कोई अन्य शिकायत दर्ज भी करा सकते हैं। यदि आप किसी क्रिमिनल के व्हीकल की तस्वीर के साथ ट्विटर पर शिकायत दर्ज करते हैं, तो बस इसे पोस्ट करें और मुंबई ट्रैफिक पुलिस आपकी शिकायत पर पूरा गौर करेगी।

इस कैंपेन के आधार पर हमनें भी लोगों को जागरुक करने के लिए तीन कार पंचलाइन तैयार किए हैं।

हुंडई की बहुत पहले ही बंद हो चुकी ‘गैट्ज‘ से ओवरस्पीड से जुड़ा एक मैसेज का आइडिया मिला।

कृपया रोड रेज से बचें और अगर आपने कुछ गलत किया है तो माफी मांगें। यदि आपकी तरफ से गलती नहीं हुई है तो शांत रहें और जरूरत पड़ने पर इंश्योरेंस क्लेम प्रोटोकॉल को फॉलो करें। सबसे महत्वपूर्ण बात, सेफ्टी के साथ ड्राइव करें और हमेशा अलर्ट रहे।

अंत में सबसे महत्वपूर्ण चीज। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के साथ पूरा सहयोग करें। कभी भी कानून अपने हाथ में ना लें और अगर आपको लगता है कि आपकी गलती नहीं है, तो भी शांत रहें और समाधान तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक ऑफिसर्स से बातचीत करें।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 293 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत