Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन 10 तरीकों से आप भी बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज

प्रकाशित: अगस्त 02, 2021 01:48 pm । भानु

बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम तो अब 100 का आंकड़ा पार कर चुके है। वहीं डीजल भी 90 का आंकड़ा पार कर चुका है और माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी 100 रुपये प्रति लीटर क्रॉस कर सकती है। यदि आप एक कार मेंटेन करते हैं और अपनी महंगाई के इस दौर में अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो हम यहां आपसे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स शेयर करने जा रहे हैं।

1.गाड़ी को बेवजह ज्यादा देर त​क बिना काम के खड़े ना रखें

ट्रैफिक में फंसने पर कार के इंजन को बंद कर दें। आजकल कई कारों में ऑटोमैटिक स्टार्ट स्टॉप का फीचर दिया जा रहा है जो गाड़ी को न्यूट्रल खड़े रहने पर इंजन को अपने आप बंद कर देता है। यदि आपकी गाड़ी में ये फीचर है तो इसे ऑन करना ना भूलें।

2.रेकमेंडेड टायर प्रेशर मेंटेन करें

आपको हमेशा आपकी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी द्वारा सुझाया गया टायर प्रेशर मेंटेन करके रखना चाहिए। यदि गाड़ी में हवा कम होगी तो गाड़ी अच्छा माइलेज भी नहीं देगी क्योंकि आपको कार से ज्यादा पावर पाने के लिए ज्यादा एक्सलरेट करना होगा।

3.बेवजह एक्सलरेशन ना करें

जितना हो सके अपनी कार को एक निर्धारित स्पीड पर ही ड्राइव करें। बेवजह कार को कम ज्यादा एक्सलेरट करने से गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी कम होती है।

4.गियर शिफ्टिंग के दौरान इस बात का रखें ख्याल

हमेशा एक प्रॉपर आरपीएम पर ही गियर अपशिफ्ट या डाउन शिफ्ट करें। यदि आप हाई आरपीएम पर गियर शिफ्ट्स करेंगे तो गाड़ी ज्यादा ऑइल खाएगी।

5.एसी का इस्तेमाल सुविधानुसार ही करें

जरूरत ना होने पर एसी को बंद कर दें। इससे आपको काफी फ्यूल बचेगा। वहीं इसका टेंपरेचर भी अपनी सुविधा के अनुसार ही मेंटेन करें। एसी की कूलिंग जितनी कम रहेगी उतनी ही उसे ज्यादा पावर की जरूरत पड़ेगी।

6.हार्ड ब्रेकिंग से बचें

अचानक ब्रेकिंग या हार्ड ब्रेकिंग से भी ऑइल की खपत ज्यादा होती है। इससे गाड़ी के ब्रेक्स भी खराब होते हैं। जितना तेजी से आप ब्रेक लगाएंगे उतना ही फिर आपको वहीं मोमेंटम पाने के लिए कार को एक्सलरेट करना होगा। ऐसे में आराम से ब्रेक लगाएं औैर इसकी तैयारी भी पहले से ही रखें।

7.ज्यादा स्पीड के दौरान गाड़ी की विंडोज बंद कर दें

यदि आप काफी तेज स्पीड में व्हीकल ड्राइव कर रहे हैं तो कार की विंडोज को बंद कर दें। कारण ये है कि तेज स्पीड के दौरान बाहर से आने वाली हवा के कारण गाड़ी के इंजन पर दबाव पड़ता है जिससे फिर वो ज्यादा फ्यूल खर्च करने लग जाता है।

8.कार में बेवजह सामान लोड ना करें

कार के अंदर जितना भार कम होगा उतना ही उसके इंजन पर दबाव भी कम होगा। ऐसे में जरूरी ना हो तो कोई भारी सामान उसमें लोड ना करें।

9.समय समय पर सर्विसिंग कराते रहें

अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए गाड़ी की समय समय पर सर्विसिंग जरूर कराते रहें। एयर फिल्टर, ल्यूब्रिकेेंट, इंजन ऑइल को बदलते रहने से गाड़ी के दूसरे पार्ट्स जल्दी खराब नहीं होते हैं।

10.कार पुलिंग

फ्यूल पर खर्च को बचाने के लिए आप कार पुलिंग का ऑप्शन आप चुन सकते हैं। इसमें आप अपने ऑफिस के लोगों या दोस्तों के साथ पैसे शेयर करते हुए एक ही गाड़ी में सवार होकर कहीं आ जा सकते हैं।

स्पेशल मेंशन

कई कारों में ईको मोड दिया जाता है जो फ्यूल बचाने के लिए ऑटोमैटिकली गियर बदलता रहता है। इसके रहते आप स्पोर्टी ड्राइविंग तो नहीं कर सकते हैं मगर ये आपका काफी फ्यूल बचा सकता है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2725 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

T
tarun chandraa
Aug 1, 2021, 11:49:25 AM

Hi...I'm aware about most of it...but it's really helpful.

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत