• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा : इन एसेसरीज से अपनी एसयूवी कार को बनाएं और भी ज्यादा खास

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2020 03:54 pm । sponsoredहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 178 Views
  • Write a कमेंट

किसी भी अच्छी चीज़ को और ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? इस सवाल का सही जवाब हमें हुंडई क्रेटा कार से मिलता है। कंपनी ने अपनी नई क्रेटा को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। अब यह कार पहले से ज्यादा बड़ी दिखाई पड़ती है। इसमें कई दमदार फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। क्या आप जानते हैं कि आप नई क्रेटा के लुक्स को अपने अनुसार और ज्यादा आकर्षक भी बना सकते हैं?

हुंडई की ऑफिशियल पार्ट्स और एसेसरीज़ पार्टनर हुंडई मोबिस की ओर से नई क्रेटा कार के साथ दो बॉडी किट एडवेंचर और परफॉर्मेंस की पेशकश की जा रही है। यहां हमने हुंडई क्रेटा के साथ मिलने वाली बॉडी किट और एसेसरीज़ की विस्तृत जानकारी साझा दी है जो आपको सही किट चुनने में मदद करेगी।

एडवेंचर बॉडी किट

यदि आप नई हुंडई क्रेटा में एडवेंचर कार वाला फील चाहते हैं तो इसकी एडवेंचर बॉडी किट को चुन सकते हैं। इस बॉडी किट को अपनाकर आप एसयूवी की स्टाइलिंग को और ज्यादा ख़ास बना सकते हैं। एडवेंचर बॉडी किट के तहत मिलने वाली सभी एसेसरीज़ को ग्रे कलर में रखा गया है।

एडवेंचर बॉडी किट के तहत मिलने वाली एसेसरीज़ में यह शामिल हैं:- 

क्रोम गार्निश : एडवेंचर बॉडी किट के तहत मिलने वाली क्रोम गार्निश एसेसरीज, क्रेटा के फॉग लैंप्स और रियर रिफ्लेक्टर्स को हाइलाइट करती है। हाई-डेंसिटी रस्ट प्रूफ क्रोम से बनी क्रोम गार्निश एसेसरीज क्रेटा की फ्रंट क्रोम ग्रिल और आकर्षक स्टाइलिंग को कॉम्प्लीमेंट देती नज़र आती है।

फ्रंट और रियर स्किड प्लेट : सिल्वर फिनिश्ड स्किड प्लेट एसेसरीज नई क्रेटा के लुक को और ज्यादा आकर्षक दिखाती है। यह एसेसरीज सड़क की ख़राबी की वजह से कार के फ्रंट और रियर बंपर में होने वाले डैमेज से उसे बचाती हैं। यदि आप क्रेटा की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं का टेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में यह स्टाइलिश स्किड प्लेट एसेसरीज अपनी कार में लगवा सकते हैं।

डोर क्लैडिंग : यदि आप ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं और क्रेटा के डोर को स्क्रैच, धूल मिट्टी व डेंट से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में डोर क्लैडिंग एसेसरीज को लगवा सकते हैं। यह एसेसरीज कार के दरवाजों को ना सिर्फ छोटे-मोटे डैमेज से बचाती है, बल्कि ऑफ रोडिंग की स्थिति में भी बेहद काम की साबित होती है। अगर आप अपनी क्रेटा कार को किसी अर्बन जंगल में ले जाने का सोच रहे हैं तो ऐसे में यह एसेसरीज आपके काफी काम आएगी। यह एसेसरीज क्रेटा के दरवाजों को किसी दूसरी कार की वजह से लगने वाले स्क्रैच या डेंट से बचाती है।

साइड स्टेप : यह एसेसरीज सिल्वर फिनिश के साथ मिलती है। साइड स्टेप एसेसरीज क्रेटा में लगे फ्लेयर्ड व्हील आर्क को कॉम्प्लिमेंट देती नज़र आती है। इस एसेसरीज के जरिए बच्चों व व्यस्क पैसेंजर्स के लिए क्रेटा के केबिन के अंदर एंटर करना व बाहर निकलना बेहद आसान हो जाता है।

हुंडई क्रेटा परफॉर्मेंस बॉडी किट

एक एसयूवी होने के बावजूद भी हुंडई क्रेटा को शहर में ड्राइव करना एकदम आसान है। हुंडई मोबिस की परफॉर्मेंस बॉडी किट को अर्बन फ्रेंडलीनैस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। चूंकि गाड़ियों में रेड कलर स्पोर्टीनैस का प्रतीक होता है, ऐसे में इस किट के साथ मिलने वाली रेड कलर्ड एसेसरीज़ भी इसकी स्पोर्टी परफॉर्मेंस को दर्शाती है। परफॉर्मेंस बॉडी किट क्रेटा एसयूवी ओनर्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होता है। 

क्रेटा परफॉर्मेंस बॉडी किट के तहत मिलने वाली एसेसरीज़ :- 

ओआरवीएम गार्निश : भले ही ये छोटी चीज है लेकिन कार पर काफी अच्छा प्रभाव डालती है। नई हुंडई क्रेटा का ओआरवीएम रेड गार्निश एसेसरीज इसका अच्छा उदाहरण है। ब्राइट रेड ओआरवीएम गार्निश एसेसरीज क्रेटा के अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस को कॉन्ट्रास्ट देती नज़र आती है, साथ ही इस एसयूवी को ज्यादा स्पोर्टी भी दिखाती है।

फ्रंट व रियर स्किड प्लेट्स : इस एसेसरीज के साथ क्रेटा का लुक परफॉर्मेंस हैचबैक्स और सेडान कारों की तरह लगता है। इसमें फ्रंट व रियर स्किड प्लेट पर रेड कलर की फिनिशिंग मिलती है। यह क्रेटा के बंपर को डैमेज होने से बचाती है।

साइड स्टेप : परफॉर्मेंस बॉडी किट में आखिरी एसेसरीज साइड स्टेप मिलती है जो क्रेटा के एडवेंचर बॉडी किट से एकदम मिलती जुलती है। हालांकि, एडवेंचर बॉडी किट में साइड स्टेप एसेसरीज पर सिल्वर फिनिश मिलती है, वहीं परफॉर्मेंस बॉडी किट में मिलने वाली साइड स्टेप एसेसरीज रेड फिनिश के साथ आती है। यहां पर भी साइड स्टेप एसेसरीज पैसेंजर्स को क्रेटा के केबिन के अंदर आसानी से एंटर करने व बाहर निकलने में मदद करती है।

हुंडई क्रेटा के साथ मिलने वाली यह सभी एसेसरीज़ बेहद काम की साबित होती है। आप इन बॉडी किट्स की बजाए नई क्रेटा के साथ अपने अनुसार अलग-अलग एसेसरीज़ भी चुन सकते हैं। नई हुंडई क्रेटा के साथ मिलने वाली एसेसरीज़ की पूरी रेंज देखने के लिए हुंडई मोबिस वेबसाइट पर जाएं या फिर 'हुंडई जेन्युईन एसेसरीज’ मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें। 

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience