• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स रिव्यू

Published On सितंबर 06, 2024 By भानु for महिंद्रा थार रॉक्स

  • 1 View
  • Write a comment

5 Door Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा थार रॉक्स का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था जो कि एक फैमिली के हिसाब से तैयार की गई एसयूवी है। इसके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये के बीच है (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका सीधे तौर पर तो किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है मगर ये महिंद्रा स्कॉर्पियो एन,हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,टाटा हैरियर और मारुति जिम्नी से है। 

लुक्स

5 Door Mahindra Thar Roxx

थार की सबसे अच्छी इसका रोड प्रजेंस है। अब थार रॉक्स के साथ ये चीज और ज्यादा इंप्ररुव हो गई है। 3 डोर थार के मुकाबले 5 डोर थार ज्यादा लंबी है और इसका व्हीलबेस भी ज्यादा लंबा है। हालांकि इसकी चौड़ाई भी बड़ी है जिससे इसका रोड प्रजेंस और बेहतर हो गया है। 

केवल इतना ही नहीं महिंद्रा ने 3 डोर थार के मुकाबले 5 डोर थार में कुछ चीजों को बदला भी है जिसमें कई प्रीमियम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ग्रिल के तौर पर किया गया है जो काफी पतली है। गिल के अलावा इसमें नए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स,एलईडी इंडिकेटर्स और एलईडी फॉगलैंप्स भी दिए गए हैं। 

5 Door Mahindra Thar Roxx

इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो नई थार रॉक्स में 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि ऑल टैरेन टायरों पर लगे हैं। इसका रियर डोर पूरी तरह से नया है।  इसके डोर हैडल्स यहां मेन हाइलाइट है जो अगर फ्लश फिटिंग स्टाइल के होते तो ज्यादा अच्छे लगते। इसके अलावा इसमें रिमोट ओपनिग फ्यूल फिलर कै भी दी गई है जिसे कार में बैठे बैठे ऑपरेट किया जा सकता है। 

पीछे से ये थार 3 डोर के मुकाबले काफी अलग नजर आती हैं इसकी टॉप क्लैडिंग को काफी हद तक बदला गया है। इसके अलावा यहां हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और 19 इंच का ही फुल साइज अलॉय व्हील दिया गया है जो पीछे की तरफ काफी बड़ा नजर आता है। इसके अलावा इसमें एलईडी टेललैंप्स,एलईडी इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। एक और अच्छी बात ये भी है कि यहां रियर कैमरा भी दिया गया है। 

बूट स्पेस

5 Door Mahindra Thar Roxx Boot Space

3 डोर मॉडल के मुकाबले थार के 5 डोर मॉडल में अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है। ऑफिशियल रेटिंग की बात करें तो इसमें 447 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। ऑन पेपर्स ये हुंडई क्रेटा से ज्यादा है और क्यूंकि इसमें पार्सल शेल्फ नहीं दी गई है ऐसे में आप सामान को जैसे चाहे वैसे रख सकते हैं। आप यहां सूटकेस को सीधा भी खड़ा रख सकते हैं और उपसे उपर भी एक और सूटकेस रख सकते हैं क्योंकि इसका बूट फ्लोर चौड़ा और फ्लैट है। 

इंटीरियर 

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

थार रॉक्स की ड्राइविंग पोजिशन काफी बेहतर है मगर ये लंबे कद के ड्राइवर के लिए फ्रेंडली नहीं है। यदि आपकी लंबाई 6 फीट से कम है तो आप अनकंफर्टेबल नहीं होंगे। इसमें बैठने के बाद आपको उंचाई महसूस होगी और आपको बाहर का नजारा अच्छे से मिलेेगा और ये चीज ड्राइविंग में भी कॉन्फिडेंस देती है। यदि आप लंबे है तो आपको फुटवेल में सिकुड़ापन नजर आएगा। चूंकि इसका स्टीयरिंग व्हील हाइट एडजस्टेबल है ऐसे में आपको फुटवेल के करीब होकर बैठना पड़ता है जिससे आप एक अजीब ड्राइविंग पोजिशन में आ जाते हैं। 

फिट,फिनिश और क्वालिटी

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

थार रॉक्स का इंटीरियर 3 डोर थार जैसा है ये कहना गलत होगा। काफी हद तक इसका लेआउट 3 डोर थार जैसा ही है मगर इसके मैटेरियल और क्वालिटी को बदला गया है। इसमें डैशबोर्ड के पूरे उपरी हिस्से पर सॉफ्ट लैदरेट का इस्तेमाल किया गया है जहां कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग की गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील,डोर पैड्स और एल्बो पैड्स पर लैदरेट कवर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सीटें काफी प्रीमियम है जिसकी वजह से अंदर से थार काफी प्रीमियम नजर आती है। 

फीचर्स 

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

फीचर्स के मोर्चे पर इसमें काफी इंप्ररूवमेंट किया गया है। इसमें अब ड्राइवर साइड कंसोल पर सभी पावर विंडो स्विच,लॉक और अनलॉक स्विच और ओआरवीएम कंट्रोल्स एक ही जगह पर दे दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप्स,ऑटोमैटिक वाइपर्स ,स्टीयरिंग कंट्रोल्स,ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,वेंटिलेटेड सीट्स,पावर्ड ड्राइवर सीट और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। तो फीचर्स देने के मामले में म​हिंद्रा ने कोई कंजूसी नहीं दिखाई है। 

5 Door Mahindra Thar Roxx Touchscreen
5 Door Mahindra Thar Roxx Panoramic Sunroof

इसमें दिया गया 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम एड्रीनोएक्स सॉफ्टवेयर से काम करता है और इसमें इनबिल्ट एप्स के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो भी दिया गया है। ये इस्तेमाल करने में काफी स्मूद महसूस होता है और मगर इस इंफोटेनमेंट सिस्टम थोड़ी बहुत गड़बड़ी भी है। इसमें एपल कारप्ले काम करता नहीं है और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो कनेक्शन बार बार ब्रेक हो जाता है। ये चीजें एक अपडेट से ठीक हो सकती है। मगर महिंद्रा का रिकॉर्ड इन चीजों को लेकर खराब ही रहा है। इसमें 9 स्पीकर हार्मन कारडन साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें काफी कस्टमाइजेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसका साउंड भी लाजवाब है। 

5 Door Mahindra Thar Roxx

इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि आपको स्कॉर्पियो एन में भी दिया गया है। इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसके लेआउट काफी अलग है ओर इसके ग्राफिक्स भी अच्छे है और इसपर गूगल मैप्स भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें लेफ्ट और राइड कैमरा ब्लाइंड स्पॉट व्यू शो करता है मगर इसके कैमरा की ​क्वालिटी स्मूद और बेहतर हो सकती थी। एक और फीचर जो हमें इसमें अच्छा लगा वो है पैनोरमिक सनरूफ। 

सेफ्टी

5 Door Mahindra Thar Roxx
5 Door Mahindra Thar Roxx Airbags

सेफ्टी थार रॉक्स में ना केवल बेहतर फीचर्स दिए गए है बल्कि इसमें अच्छे खासे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके बेस वेरिएंट से ही आपको 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, सभी पैसेंजर्स के लिए 3 पॉइन्ट लीट बेल्ट और ब्रेक लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स,360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। 

केबिन प्रैक्टिकैलिटी

5 Door Mahindra Thar Roxx Interior

थार रॉक्स की केबिन प्रैक्टिकैलिटी भी काफी बेहतर है जिनमें बेहतर डोर पॉकेट्स दिए गए हैं जिनमें छोटी बॉटल रखी जा सकती है। इसके अलावा इसमें बड़ी वायरलेस चार्जर ट्रे,कपहोल्डर्स,अंडर आर्मरेस्ट स्टोरेज और कूलिंग फंक्शन के साथ ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही रियर व्हील ड्राइव वर्जन में  4x4 शिफ्टर से बड़े स्टोरेज पॉकेट के लिए जगह बन जाती है जो कि काफी प्रैक्टिकल चीज है। इसमें 65 वॉट टाइप सी चार्जर,यूएसबी चार्जर और वायरलेस चार्जर के ऑप्शंस दिए गए हैं। मगर इसमें 12 वोल्ट का सॉकेट नहीं दिया गया है। 

रियर सीट एक्सपीरियंस

थार रॉक्स के केबिन में एंट्री लेने के लिए आपको साइड स्टेप की जरूरत पड़ती है। मगर अच्छी बात ये है कि इसमें ग्रैब हैंडल्स सही जगह पर पोजिशन किए गए हैं और इसके डोर 90 डिग्री तक खुलते हैं। फैमिली में यंग लोगों को तो कई दिक्कत नहीं आएगी मगर बुजुर्गों को इसमें थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ता है। 

आपको इसके केबिन में काफी स्पेस नजर आएगा। यहां तक कि 6 फुट तक के लंबे लोगों को भी अच्छा लेगरूरम,नीरूम और हेडरूम मिल जाएगा। पैनोरमिक सनरूफ होने के बावजूद इसमें काफी स्पेस नजर आता है। इसमें अच्छा अंडरथाई सपोर्ट मिलता है और इसकी कु​शनिंग काफी सपोर्टिव महसूस होती है। ​कंफर्ट बढ़ाने के लिए आप इसकी रियर सीट को रिक्लाइन करके भी बैठ सकते हैं। 

ना केवल इसकी रियर सीटें काफी स्पेश्सियस है बल्कि यहां भी काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 2 कपहोल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट,सीट बैक पॉकेट्स में डेडिकेटेड वॉलेट और फोन स्टोरेज,रियर एसी वेंट्स,रियर फोन चार्जर सॉकेट्स और छोटे डोर पॉकेट्स दिए गए हैं। 

इंजन और परफॉर्मेस 

5 डोर थार और 3 डोर थार के बीच एक चीज कॉमन है और एक चीज अनकॉमन है। दोनों में कॉमन इंजन ऑप्शंस तो दिए गए हैं जिनमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन शामिल है। अनकॉमन चीज ये है कि थार रॉक्स के दोनों इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट ज्यादा है। 

पेट्रोल

महिंद्रा थार रॉक्स

इंजन

2-lलीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

177 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक^

ड्राइवट्रेन

रियर व्हील ड्राइव

इसके ज्यादा वजन की भरपाई इसके इंजन से मिलने वाली ए​क्सट्रा पावर और टॉर्क कर लेती है। सिटी के हिसाब से हम आपको इसका टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। ये ड्राइव करने में काफी असान लगता है और ओवरटेकिंग करने मेंं भी कोई परेशानी नहीं आती है। इसका एक्सलरेशन भी काफी अच्छा है और ये तुरंत से स्पीड पकड़ लेती है। साथ ही इस इंजन का रिफाइनमेंट भी काफी अच्छा है और केबिन नॉइस कंट्रोल में रहती है। 

डीजल

महिंद्रा थार रॉक्स

इंजन

2.2-लीटर डीजल

पावर

175 पीएस

टॉर्क

370 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर व्हील ड्राइव/4व्हील ड्राइव

इसके डीजल इंजन में भी पावर की कोई कमी नहीं नजर आती है। सिटी में इससे आसानी से ओवरटेक किया जा सकता है और यहां तक कि हाईवे पर भी हाई स्पीड ओवरटेक्स आसान लगते हैं। इसकी परफॉर्मेंस में भी आपको कोई कमी नजर नहीं आएगी मगर ये पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा फुर्तिला महसूस नहीं होता है। आपको थार रॉक्स में केवल डीजल इंजन के साथ ही 4x4 ड्राइवट्रेन मिलेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि यदि आप इसका डीजल मॉडल लेते हैं तो आपको कम रनिंग कॉस्ट पड़ेगी। इसके डीजल इंजन से 10 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज की उम्मीद करें तो वहीं पेट्रोल इंजन से 8 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर की। 

राइड कंफर्ट

5 Door Mahindra Thar Roxx

खराब सड़कों पर थार के लिए सबसे बड़ा चैलैंज राइड कंफर्ट का रहता है। मगर महिंद्रा ने इसके सस्पेंशन सेटअप में बदलाव किए हैं जिनके साथ फ्रीक्वेंसी सलेक्टिव डेंपर्स और नए लिंकेजेज दिए गए हैं। मगर इस मोर्चे पर 3 डोर थार और 5 डोर थार में ज्यादा बदलाव नजर नहींं आते हैं। स्मूद रोड पर थार रॉक्स काफी शानदार नजर आती है। ये हाईवे पर मीलों तक का सफर आराम से तय कर सकती है। हालांकि लेवल चेंज होने पर आपको हल्के झटके जरूर महसूस होते हैं। यहां तक कि शहर में भी खराब रास्तों पर भी आपको इसमें साइड टू साइड मूवमेंट महसूस होगा। 

यदि महिंद्रा अगर इसमें ये प्रॉब्लम सॉल्व कर लेती तो इस एसयूवी में कमी निकालना काफी मुश्किल हो जाता। मगर ये समस्या इतनी बड़ी है कि यदि आपके घर के पास सड़कों की स्थिती बदतर है तो थार रॉक्स में आप अनकंफर्टेबल रहेंगें। यदि आप थार 3 डोर जैसी कार ड्राइव करने के आदि है तो आपको 5 डोर थार उससे बेहतर ही लगेगी। 

ऑफ रोडिंग

थार की ऑफ रोड क्षमता पहले से ही काफी अच्छी रही है। थार रॉक्स में महिंद्रा ने इसमें इलेक्ट्रॉनिकली लॉकिन्ग ​रियर डिफ्रेंशियल दिए है और इसमें ब्रेक लॉकिन्ग डिफ्रेंशियल स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा जब आप 4 लो लगाते हैं और कार से शार्प टर्न लेने की कोशिश करते हैं तो इसका रियर इनर व्हील लॉक हो जाता है और आपको एक टाइट टर्निंग रेडियस मिलता है। उंचा ग्राउंड क्लीयरेंस होने के चलते इसमें अच्छा एप्रोच और डिपार्चर एंगल मिलता है और इस एसयूवी से ऑफ रोडिंग करना आपके लिए चैलेंज साबित नहीं होता है। 

निष्कर्ष

5 Door Mahindra Thar Roxx

ये तो हम सब जानते हैं कि 3 डोर थार के मुकाबले थार रॉक्स एक बेहतर एसयूवी है। इसका रोड प्रजेंस काफी इंप्ररुव हुआ है और इसकी केबिन क्वालिटी काफी इंप्रेसिव है और इसकी फीचर लिस्ट भी काफी लंबी हैं केबिन प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर भी ये काफी अच्छी है और 6 फुट तक के लंबे पैसेंजर्स भी इसमें आराम से बैठ सकते हैं। इसमें क्रेटा और सेल्टोस से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। कुल मिलाकर थार रॉक्स एक अच्छी फैमिली एसयूवी कार भी साबित हो सकती है। 

सेल्टोस और क्रेटा के मुकाबले इसकी राइड क्वालिटी उतनी कंफर्टेबल नहीं है मगर इस चीज को नजरअंदाज कर दिया जाए तो आपके लिए एक अच्छी एसयूवी साबित हो सकती है। 

Published by
भानु

महिंद्रा थार रॉक्स

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
एमएक्स1 रियर व्हील ड्राइव डीजल (डीजल)Rs.13.99 लाख*
एमएक्स3 रियर व्हील ड्राइव डीजल (डीजल)Rs.15.99 लाख*
ax3l रियर व्हील ड्राइव डीजल (डीजल)Rs.16.99 लाख*
mx5 रियर व्हील ड्राइव डीजल (डीजल)Rs.16.99 लाख*
एमएक्स3 रियर व्हील ड्राइव डीजल एटी (डीजल)Rs.17.49 लाख*
mx5 रियर व्हील ड्राइव डीजल एटी (डीजल)Rs.18.49 लाख*
ax5l रियर व्हील ड्राइव डीजल एटी (डीजल)Rs.18.99 लाख*
एमएक्स5 4डब्ल्यूडी डीजल (डीजल)Rs.19.09 लाख*
ax7l रियर व्हील ड्राइव डीजल (डीजल)Rs.19.49 लाख*
ax7l रियर व्हील ड्राइव डीजल एटी (डीजल)Rs.20.99 लाख*
एएक्स5एल 4डब्ल्यूडी डीजल एटी (डीजल)Rs.21.09 लाख*
एएक्स7एल 4डब्ल्यूडी डीजल (डीजल)Rs.21.59 लाख*
एएक्स7एल 4डब्ल्यूडी डीजल एटी (डीजल)Rs.23.09 लाख*
एमएक्स1 रियर व्हील ड्राइव (पेट्रोल)Rs.12.99 लाख*
एमएक्स3 रियर व्हील ड्राइव एटी (पेट्रोल)Rs.14.99 लाख*
mx5 रियर व्हील ड्राइव (पेट्रोल)Rs.16.49 लाख*
mx5 रियर व्हील ड्राइव एटी (पेट्रोल)Rs.17.99 लाख*
ax7l रियर व्हील ड्राइव एटी (पेट्रोल)Rs.20.49 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience