Choose your suitable option for better User experience.
  • English
  • Login / Register

फोर्स गुरखा फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On मई 31, 2024 By भानु for फोर्स गुरखा 5 डोर

Force Gurkha 5 door

भारत में अब हार्डकोर एसयूवी कारें धीरे धीरे काफी पॉपुलर हो रही हैं। फोर्स एक एसयूवी कार लाने की सोच रही थी जो काफी प्रैक्टिकल भी हो और साथ ही उसमें ऑफ रोडिंग क्षमता भी हो। ऐसे में कंपनी ने गुरखा 5-डोर को भारत में लॉन्च किया। इसमे कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं और इसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। तो क्या अब ये एक हार्डकोर एसयूवी ना रहकर एक काम की कार भी साबित होगी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:

लुक्स

Force Gurkha 5 door

गुरखा काफी बड़ी कार है जिसका दमदार साइज सड़क पर काफी बड़ा नजर आता है और यहां तक कि महिंद्रा थार के ओनर्स भी एकबारगी तो इसे देखते ही रह जाते हैं। ये इतनी ऊंची है कि कई हैचबैक कारें तो इसकी केवल विंडोलाइन तक ही पहुंचती है। ये लैंड क्रूजर, रेंज रोवर, डिफेंडर और यहां तक कि जी वैगन से भी ऊंची है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनपर ऑल टैरेन टायर चढ़े हैं। 

Force Gurkha 5 door side

इस एसयूवी कार के डिजाइन में एक ओल्ड स्कूल चार्म भी नजर आता है। इसमें दिए गए राउंड एलईडी हेडलैंप्स, टॉप माउंटेड इंडिकेटर और स्नॉर्कल के कारण ये एक ओल्ड स्कूल एसयूवी लगती है तो वहीं लैडर और रूफ रेक से इसे एक रग्ड लुक भी मिलता है। इसमें जी वैगन से इंस्पायर्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं जिनके अंदर गेट खोलने के लिए एक लिवर दिया गया है।

Force Gurkha 5 door rear

गुरखा की रोड प्रजेंस तो काफी दमदार है, मगर जैसे ही दरवाजा खोलकर आप केबिन के अंदर दाखिल होते हैं तो फिर इसका आकर्षण कम होने लगता है।

इंटीरियर

Force Gurkha 5 door cabin

इसका इंटीरियर कंपनी की ही ट्रैक्स और तूफान टैक्सी जैसा लगता है और इसमें थोड़े एक्सट्रा एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसका इंटीरियर काफी आउटडेटेड नजर आता है। हालांकि इसमें दिए गए इंटीरियर एलिमेंट्स को रग्ड और ऑफ रोड फोकस्ड कहा जा सकता है। इसमें दिया गया स्टीयरिंग व्हील किसी पैसेंजर कार के स्टीयरिंग जैसा ना लगकर किसी ट्रक/ट्रैवलर के स्टीयरिंग जैसा लगता है। गुरखा स्पेशियस कार नजर आ सकती है, मगर इसमें सीटिंग पोजिशन काफी चैलेंजिंग लगती है। एसी वेंट्स और आर्मरेस्ट को एडजस्ट करने के लिए दिए गए लिवर भी काफी बेसिक से नजर आते हैं। कुल मिलाकर इसका इंटीरियर भारत में मौजूद कारों के मुकाबले काफी आउटडेटेड लगता है। 

Force Gurkha 5 door front seats

फोर्स गुरखा में आपको ऊंची ​सीटिंग पोजिशन मिलती है जिससे आपको ये महसूस होता है कि आप सड़क के राजा हैं और आपको आसपास के पूरे नजारे मिलते हैं। इसमें फुल एडजस्टेबल आर्मरेस्ट दिया गया है, जिससे अच्छा सीट कंफर्ट मिलता है और इसकी सीटों की कुशनिंग भी अच्छी है। लंबे सफर के दौरान आप ज्यादा अच्छे कंफर्ट की उम्मीद ना करें, क्योंकि इसमें ड्राइवर को बड़े अजीब ढंग से बैठना पड़ता है और वो स्टीयरिंग को भी ज्यादा एडजस्ट नहीं कर सकता है। 

Force Gurkha 5 door digital instrument cluster

केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश करते हुए फोर्स ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया 9 इंच टचस्क्रीन दिया है। इसमें दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसका हाइलाइट फीचर है। इसमें इंफॉर्मेशन अच्छे से दिखाई देती है और टायर प्रेशर भी डोर अजार डायग्राम में दिखाई देता है। इसमें कस्टमाइजेबिलिटी नहीं दी गई है और आप केवल ट्रिप और ड्राइव मोड बदलते वक्त कलर चेंज कर सकते हैं। 

Force Gurkha 5 door 9-inch touchscreen

दूसरी तरफ इसमें दी गई टचस्क्रीन एक आफ्टरमार्केट टेबलेट है जो एंड्रायॅड के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ये एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले और थर्ड पार्टी एप के जरिए फोन मिररिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 2 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जो थर्ड रो पर लगा है जिसका ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी निराश करता है। इसकी स्क्रीन पर ग्रेडिएंट्स, ड्राइव मोड या पिच एवं यॉ एंग्लस जैसी कोई ऑफ रोडिंग इंफॉर्मेशन दिखाई नहीं देती है।

चूंकि अब गुरखा को एक अर्बन एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है, इसलिए इसमें बेहतर फीचर्स देने चाहिए थे। इसमें आपको मैनुअल एसी, मैनुअल डे/नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑल 4 पावर विंडो और ड्राइवर के लिए वन-टच अप/डाउन विंडो जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। 

Force Gurkha 5 door 2 USB charging sockets

इसमें केबिन प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर काफी अच्छा काम किया गया है। इसके बड़े सेंटर कंसोल मेंं चाबी रखने के लिए छोटा सा स्टोरेज एरिया, वॉलेट और दूसरे आइटम्स रखने के लिए बड़ा स्टोरेज बॉक्स, डेडिकेटेड सेलफोन स्लिट और 2 कप/बॉटल होल्डर्स दिए गए हैं। इसके ग्लवबॉक्स का शेप काफी अच्छा है और डोर पैकेट्स में क्लीनिंग का कपड़ा और पेपर्स रखे जा सकते हैं। इस एसयूवी में 2 यूएसबी चार्जर और फ्रंंट में 12 वोल्ट का सॉकेट और रियर सीट पैसेंजर के लिए सेंटर कंसोल के आखिर में 2 यूएसबी चार्जर दिए गए हैं। 

रियर सीट्स

Force Gurkha 5 door middle row seats

गुरखा 5-डोर का सबसे बड़ा हाइलाइट इसकी मिडिल रो की सीट्स है। इनके कारण ही गुरखा एक फैमिली के हिसाब से अब ज्यादा प्रैक्टिकल हो गई है। मगर इसकी सीट आपको काफी निराश करेगी। आपको यहां अच्छा हेडरूम स्पेस मिलेगा, मगर इसमें (5’8”) की हाइट वाले लोगों को घुटने ऊपर करके बैठने पड़ते हैं। चूंकि फोर्स गुरखा में थर्ड रो भी दी गई है, ऐसे में मिडिल रो में नीरूम और बैकरेस्ट के रिक्लाइन एंगल से समझौता किया गया है। नतीजतन इसकी सीटें ज्यादा कंफर्टेबल नहीं है। शहर में छोटे सफर में इनसे काम चल जाता है, मगर 5-डोर कार में इनका मकसद पूरा होता नहीं दिखाई देता है। 

Force Gurkha 5 door roof-mounted AC vents

यहां मिडिल आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर दिया गया है जिससे कंफर्ट बढ़ जाता है और साथ ही यहां पावर विंडो स्विच भी दिया गया है। इसके अंदर से बाहर के नजारे साफ दिखाई देते हैं और केबिन में एक खुलेपन का अहसास भी होता है। इसके अलावा फोर्स ने इसकी रूफ पर ​रीसर्कुलेशन वेंट्स भी दिए हैं, जिससे सेकंड और थर्ड रो में कूलिंग बेहतर हो जाती है। हालांकि इनकी क्वालिटी निराश करती है जो कि शोर करते हैं और इनका कलर हाउसिंग से मिस मैच करता है। 

थर्ड रो 

Force Gurkha 5 door captain seats in the third row

गुरखा 5-डोर की थर्ड रो सीट काफी कंफर्टेबल है जिनकी कुशनिंग भी काफी अच्छी है और यहां सेकंड रो से ज्यादा बेहतर स्पेस दिया  गया है। हालांकि यदि आपके पास लगेज है तो थर्ड रो की सीट्स से बाहर निकलने या अंदर बैठने के लिए आपको लगेज पर पैर रखकर आना जाना पड़ेगा। 

Force Gurkha 5 door boot space

गुरखा में ट्रेडिशनल बूट स्पेस दिया गया है। इसमें सामान रखने के लिए आपको या तो थर्ड रो सीटों को फोल्ड डाउन करना होगा या फिर कैरियर पर रखना होगा। 

ड्राइव एक्सपीरियंस

Force Gurkha 5 door diesel engine

गुरखा में 2.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फोर्स का कहनाहै कि उन्होंने इसके नॉइस और वाइब्रेशन पर काम किया है, मगर अब भी ये समस्या दिखाई देती है। गुरखा में लोअर आरपीएम पर सबसे ज्यादा टॉर्क मिलती है जिससे ड्राइवेबिलिटी अच्छी हो जाती है। लाइट क्लच और स्मूद शिफ्टिंग गियरबॉक्स से गुरखा ट्रैफिक में ड्राइव करने में आसान लगती है। इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 20 सेकंड्स का ​समय लगता है, जिससे हाईवे पर इसका इस्तेमाल सीमित हो जाता है। इसके 3-डोर वर्जन का वजन कम है, इसलिए उसकी परफॉर्मेंस ज्यादा बेहतर नजर आती है। 

हैंडलिंग 

Force Gurkha 5 door

फोर्स ने गुरखा को ज्यादा स्टेबल बनाने के लिए इसके सस्पेंशन सेटअप पर काम किया है और साथ ही इसमें 18 इंच व्हील्स भी दिए गए हैं, जिससे इस मोर्चे पर ये अच्छी हो गई है। पुरानी 3-डोर गुरखा के मुकाबले 5-डोर गुरखा में बॉडी रोल कम महसूस होता है। कार टर्न करते वक्त या हाईवे पर लेन चेंज करते वक्त गुरखा में आपको घबराहट नहीं होगी और कार आपके कंट्रोल में रहती है। 3-डोर गुरखा में सॉफ्ट सस्पेंशन होने के कारण ज्यादा बॉडी रोल होता है जो अब पहले से बेहतर कंट्रोल हो चुका है। 

कंफर्ट

Force Gurkha 5 door

एक हार्डकोर एसयूवी होने के बावजूद भी गुरखा में खराब सड़कों पर कंफर्ट बना रहता है। ये अब भी एक कंफर्टबेल एसयूवी है जो खराब सड़कों, गड्ढों और स्पीड ब्रेकर्स का सामना आराम से कर लेती है। हालांकि नए सस्पेंशन होने के कारण 3 रो में बैठे पैसेंजर्स को थोड़ा मुश्किल का सामना करना पड़ता है, मगर ड्राइवर और पैसेंजर को अच्छी कुशनिंग मिलती है। 5-डोर मॉडल के मुकाबले इसका 3-डोर मॉडल ज्यादा कंफर्टेबल है जिसका बंप एब्सॉर्बशन बेहतर है।

निष्कर्ष 

कीमत की बात करें तो गुरखा 5-डोर एसयूवी की कीमत 18 लाख रुपये है और इसके 3-डोर मॉडल की कीमत 16.75 लाख रुपये एक्सशोरूम है। इनकी मौजूदा कीमत को देखें तो ये फैमिली एसयूवी से ज्यादा लगती है। यहां तक कि 5-डोर मॉडल भी एक हार्डकोर ऑफ रोडर है जो प्रैक्टिकल भी है। मगर इसमें बेहतर सीट्स और बेहतर केबिन दिया जाता तो अच्छी बात होती है। 

Force Gurkha 5 door

यदि आप एक वीकेंड लाइफस्टाइल व्हीकल की तलाश में है जिसमें आप अपनी फैमिली को भी बैठा सके तो गुरखा के साथ आपको काफी समझौते करने पड़ेंगे। लेकिन आप हार्डकोर ऑफ रोडर एसयूवी चाहते हैं तो 5-डोर गुरखा आपके लिए परफैक्ट रहेगी।

फोर्स गुरखा 5 डोर

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
डीजल (डीजल)Rs.18 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience