क्या है ‘बीएच’ नंबर प्लेट सीरीज, इन 5 पॉइन्ट्स के जरिए जानें
प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2021 07:11 pm । भानु
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
भारत सरकार ने नई ‘BH’ (Bharat)नंबर प्लेट सीरीज शुरू की है जो 15 सितंबर से प्रभावी रूप से लागू कर दी गई है। ओडिशा बीएच सीरीज जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है और अब दूसरे राज्य भी ये सीरीज देना शुरू करेंगे।
यदि आपको बीएच सीरीज की जानकारी नहीं है तो इन पांच पॉइन्ट्स के जरिए इसे कुछ यूं समझिए।
ट्रांसफरेबल जॉब वालों के काम आएगी ये सीरीज
नए बीएच सीरीज वाले वाहनो को दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। ये सीरीज सैन्य कर्मियो,सरकारी कर्मचारियों,पीएसयूवी कर्मचारियों और चार से ज्यादा राज्यों में ऑफिस वाली कंपनी के कर्मचारियों के काफी काम आएगी जिनकी जॉब ट्रांसफरेबल होती है।
क्या फॉर्मेट है इन नंबर प्लेट का?
XX |
BH |
#### |
XX |
रजिस्ट्रेशन ईयर(उदाहरण के तौर पर , ‘21’ के लिए 2021) |
बीएच मार्किंग |
0 से 9999 सीरीज के कोई भी नंबर |
AA से लेकर ZZ तक के कोई भी लैटर्स |
कैसे मिलेंगे ये नंबर?
इस नंबर प्लेट को पाना उतना ही आसान होगा जो हम रेगुलर नंबर प्लेट लेते वक्त देखते हैं। आपको इसके लिए आरटीओ के पोर्टल पर जाकर कार की डीटेल्स डालनी होंगी। वेरिफिकेशन होने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। आप नई नंबर प्लेट के लिए डीलरशिप को भी सूचना दे सकते हैं और वो आपके लिए इसकी व्यवस्था करेंगे। इसके लिए व्हीकल के ओनर को फॉर्म 60 के तहत आने वाला वर्क सर्टिफिकेट या ऑफिशयल आइडेंटिटी कार्ड दिखाना होगा।
इसपर मोटर व्हीकल टैक्स कितना लगेगा?
इनवॉइस प्राइस (पेट्रोल कार) |
टैक्स प्रतिशत |
10 लाख रुपये से नीचे |
8 प्रतिशत |
10 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये |
10 प्रतिशत |
20 लाख रुपये से उपर |
12 प्रतिशत |
डीजल कारों पर आपको 2 प्रतिशत ज्यादा और इलेक्ट्रिक कारों पर पेट्रोल कारों से 2 प्रतिशत कम टैक्स देना होगा। बीएच नंबर प्लेट वाली कारों से दो साल का मोटर व्हीकल टैक्स वसूला जाएगा जो दो गुना ज्यादा होगा। इसका कैलकुलेशन कुछ इस तरह से (vehicle tax amount X 1.25 X 2) / 15 (rounded off to the next integer) रहेगा।
यह भी पढ़ें:कार डॉक्यूमेंट रिन्यू कराने की डेडलाइन 31 अक्टूबर तक फिर बढ़ी
क्या ये जरूरी है?
नहीं ये बिल्कुल अनिवार्य नहीं है। हालांकि बीएच सीरीज लेने के बाद यदि आप एक राज्य से दूसरे राज्य में अपने व्हीकल समेत शिफ्ट होते हैं तो वहां आप री रजिस्ट्रेशन कराने से बच जाएंगे।