• English
  • Login / Register

आपकी कार के लिए क्यों बेस्ट है टाटा एआईजी इंश्योरेंस, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 27, 2023 05:13 pm । cardekho

  • 143 Views
  • Write a कमेंट

कार इंश्योरेंस पॉलिसी यह निर्धारित करेगी कि आपकी गाड़ी के हादसे की स्थिति में आपको कितनी वित्तीय सुरक्षा मिलेगी

कार खरीदने के तुरंत बाद उसका बीमा करवाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। यह दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और थर्ड पार्टी देनदारी से आपको कानूनी और वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

अब कार इंश्योरेंस खरीदना काफी आसान हो गया है और आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। हालांकि आपको बेहतर डील पाने के लिए सबसे पहले यह देखना होगा कि आप किस इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस प्लान ले रहे हैं, क्योंकि यह कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने जितना ही महत्वपूर्ण है।

टाटा एआईजी जैसे प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनी से फोर व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदना काफी अच्छा सौदा साबित होता है। यह सुनिश्चित करती है कि आपको आवश्यक कवरेज और कंपनी की अतिरिक्त सर्विस का फायदा मिले। यहां हमने कुछ कारण बताए हैं कि आपको टाटा एआईजी से ऑनलाइन कार इंश्योरेंस क्यों लेनी चाहिए।

टाटा एआईजी परिचय

टाटा एआईजी दो बड़े समूहः टाटा ग्रुप और अमेरिकन इंटरनेशनल ग्रुप (एआईजी) का एक जॉइंट वेंचर है। यह कंपनी 22 जनवरी 2001 को शुरू हुई थी और 2021 में कंपनी ने 21 साल पूरे किए थे।

22 सालों से ज्यादा एक्सपीरियंस के साथ आज टाटा एआईजी भारत की टॉप इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। कंपनी ट्रेवल इंश्योरेंस, स्वास्थ्य बीमा, और मोटर बीमा जैसी इंश्योरेंस की पेशकश कर रही है।

भारत में कंपनी के 90 ऑफिस हैं जिनमें 400 से ज्यादा इन-हाउस एक्सपर्ट हैं। कंपनी की कस्टर सर्विस टीम में भी 450 से ज्यादा मेंबर हैं।

सीधे शब्दों में कहें तो यदि आप अपनी गाड़ी के लिए टाटा एआईजी कार इंश्यारेंस प्लान लेते हैं तो यह आपके लिए काफी सही है।

टाटा एआईजी की कार इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रमुख विशेषताएं

प्रमुख विषेताएं

टाटा एआईजी के तहत बेनेफिट

डिस्काउंट और कम प्रीमियम

टाटा एआईजी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन कार इंश्योरेंस प्रीमियम खरीदने पर मिलती है 75 प्रतिशत तक की छूट।

सहायता का दावा

आसान क्लेम प्रोसेस के लिए तुरंत कंपनी के एक्सपर्ट से सहायता पाएं, फिर आप चाहें कहीं भी क्यों ना हों।

ज्यादा क्लेम सेटलमेंट रेश्यो (सीएसआर)

2020-2021 में 98 प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट रेश्यो के साथ आपको कार इंश्योरेंस क्लेम के ज्यादा सेटलमेंट का आश्वासन दिया जाता है।

नेटवर्क गैरेज में कैशलेस रिपेयर

भारत में 8000 से ज्यादा नेटवर्क गैरेज के साथ आप अपने शहर में कंपनी के नेटवर्क गैरेज पर कैशलेस सर्विस का दावा कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी डैमेज प्रोटेक्शन

दुर्घटना के दौरान तीसरे पक्ष को होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है और उसकी क्षतिपूर्ती की जाती है।

ओन डैमेज कवर

ओन डैमेज प्रोटेक्शन के साथ आपकी कार दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, चोरी और अन्य नुकसान से सुरक्षित रहती है।

एड-ऑन के साथ कस्टमाइज का विकल्प

कॉम्प्रिहेंसिंव कार इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अपनी कार की सुरक्षा के लिए 13 एड-ऑन का विकल्प पाएं।

नो क्लेम बोनस (एनसीबी)

टाटा एआईजी के साथ लगातार क्लेम-फ्री वर्ष के लिए 50 प्रतिशत तक नो क्लेम डिस्काउंट प्राप्त करें।

कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदें/रिन्यू करें

त्वरित रिन्यूअल और आसानी एप्लिकेशन प्रोसेस यह सुनिश्चित करती है कि आपकी कार हमेशा कवर रहे।

24/7 कस्टमर सर्विस

टाटा एआईजी अपने पॉलिसी होल्डर को 24 घंटा कस्टमर सर्विस सपोर्ट देती है। इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपनी पॉलिसी के लिए हर समय सपोर्ट मिलेगा।

टाटा एआईजी कार इंश्योरेंसी पॉलिसी के प्रकार

थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस

यह एक बेसिक थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस पॉलिसी है। यह दुर्घटना की स्थिति में तीसरे पक्ष के व्यक्ति और उनकी संपति को हुए नुकसान के लिए कानूनी और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह पॉलिसी अनिवार्य है।

हालांकि यह पॉलिसी आपकी कार को हुए नुकसान को कवर नहीं करती है, इसमें केवल थर्ड पार्टी कवर मिलता है।

ओन डैमेज कार इंश्योरेंस

इस पॉलिसी को थर्ड पार्टी कार इंश्यारेंस के साथ या अलग से लिया जा सकता है। इसमें केवल आपकी कार के नुकसान को कवर किया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह पॉलिसी केवल सितंबर 2018 के बाद खरीदी गई कार पर मान्य होगी।

कॉम्प्रिहेंसिंव कार इंश्योरेंस

इस ऑल-राउंडर पैकेज में थर्ड पार्टी इंश्यारेंस प्लान और ओन डैमेज कवर दोनों शामिल होते हैं। इसलिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी में आपके और थर्ड पार्टी दोनों के नुकसान को कवर किया जाता है।

टाटा एआईजी से जब आप इंश्योरेंस खरीदते हैं तो आपको 13 यूनिक एड-ऑन पैक चुनने का ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें रोडसाइड असिस्टेंस, नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन और कंज्यूमेबल कवरेज आदि शामिल है।

नई कार लेने वाले उपभोक्ताओं को इस प्लान का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि इस कार इंश्योरेंस पॉलिसी में सर्वोतम प्रोटेक्शन कवर मिलता है।

टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन कहां से और कैसे खरीदें?

आप टाटा एआईजी की ऑफिशियल वेबसाइट से कार इंश्यारेंस ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस पूरी आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा सकता है और आपको बस अपना पर्सनल विवरण भरना है और सारी जानकारी भरकर व साइन करकर अपना कार इंश्योरेंस एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करना है।

इसके बाद एक इंश्योरेंस एजेंट आपकी पॉलिसी को अंतिम रूप देने के लिए आपसे संपर्क करेगा और बाद में आपको इमेल पर अपनी पॉलिसी का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। आप चाहें तो ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल्फ-सर्विस सेक्शन में जाकर डाउनलोड पॉलिसी पर क्लिक करके अपना कार इंश्योरेंस पॉलिसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह निर्धारित करेगा कि आपकी कार को हुए नुकसान पर आपको कितनी वित्तीय सुरक्षा मिलेगी।

इसके आलावा आप किस इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी खरीदते हैं यह भी बड़ी भूमिका निभाता है। क्योंकि इससे यह निर्धारित होता है कि आपके कार इंश्योरेंस क्लेम का निपटान कैसे होगा और आपको अपने नुकसान के लिए उचित क्षतिपूर्ति मिलेगी या नहीं, और आपको इंश्योरेंस प्रोवाइडर से किस प्रकार की सर्विस तक पहुंच प्राप्त है।

यही कारण है कि टाटा एआईजी जैसे घरेलू ब्रांड से इंश्योरेंस खरीदने का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि ये भारत की टॉप इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। टाटा एआईजी के साथ आपको बेस्ट प्राइस पर बेस्ट सर्विस का आश्वासन दिया जाता है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience