Login or Register for best CarDekho experience
Login

फॉक्सवेगन पोलो हाइलाइन प्लस लॉन्च, कीमत 7.24 लाख रूपए

संशोधित: दिसंबर 18, 2017 10:36 am | raunak

Volkswagen Polo

फॉक्सवेगन ने पोलो हैचबैक का नया टॉप वेरिएंट हाइलाइन प्लस लॉन्च किया है। यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, इनकी कीमत क्रमशः 7.24 लाख रूपए और 8.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। हाइलाइन वेरिएंट की तुलना में यह करीब 23 हजार रूपए महंगा है।

कीमत

  • हाइलाइन: 7.01 लाख रूपए (पेट्रोल), 8.55 लाख रूपए (डीज़ल)
  • हाइलाइन प्लस: 7.24 लाख रूपए (पेट्रोल), 8.78 लाख रूपए (डीज़ल)

फॉक्सवेगन पोलो हाइलाइन प्लस में हाइलाइन वेरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है...

  • 16 इंच के व्हील, 195/55 आर16 क्रॉस सेक्शन टायर के साथ दिए गए हैं।

Volkswagen Polo

  • हाइलाइन प्लस के केबिन में डार्क ब्लैक और ग्रे कलर का कोम्बिनेशन रखा गया है, जबकि नीचे वाले वेरिएंट में ब्लैक और बैज़ कलर का लेआउट दिया गया है।
  • प्रीमियम फैब्रिक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
  • रेन-सेंसिंग वाइपर
  • एमियो और वेंटो सेडान से मिलते-जुलते फ्रंट आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट दिए गए हैं।
  • एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।

पोलो हाइलाइन प्लस मौजूदा पेट्रोल और डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीर का इंजन लगा है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Volkswagen Rocktan पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत