Login or Register for best CarDekho experience
Login

जेनोसोल ईवी का टीजर हुआ जारीः फुल चार्ज में 200 किलोमीटर की देगी रेंज, मार्च 2024 में होगी शोकेस

प्रकाशित: दिसंबर 15, 2023 06:23 pm । स्तुति

इस 2-सीटर अल्ट्रा कॉम्पेक्ट कार में चार पहिए नहीं लगे हुए हैं!

  • इस नई सिटी-फोकस्ड इंडियन ईवी को मार्च 2024 में शोकेस किया जाएगा।

  • इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और एलईडी डीआरएल जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

  • इस गाड़ी की पावरट्रेन डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। जेनसोल ईवी की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

जल्द भारत में अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है। जेनसोल कंपनी भारत में अपनी पहली ईवी उतारने की तैयारी कर रही है जिसका नया टीज़र भी जारी हो गया है। इस अपकमिंग ईवी से मार्च 2024 में पर्दा उठेगा। जेनसोल की इस अपकमिंग ईवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इसके बारे में जानेंगे आगे:

सिटी ड्राइव के लिए तैयार - साइज व रेंज

अपकमिंग जेनसोल ईवी एक 2-डोर, 2-सीटर कार है जिसे खासकर सिटी ड्राइव के लिए तैयार किया गया है। इस गाड़ी की रेंज 200 किलोमीटर बताई गई है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है।

टीज़र से संकेत मिले हैं कि यह एक 4-व्हीलर नहीं बल्कि यह एक 3-व्हीलर है, जिसके पीछे की तरफ सिंगल व्हील दिया गया है। इसकी राोड प्रजेंस काफी अच्छी हो सकती है।

प्रीमियम फीचर्स से लैस

एमजी कॉमेट ईवी की तरह ही जेनसोल की यह 2-सीटर ईवी प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस देगी। इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। जेनसोल ईवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल) और नए स्टाइल के व्हील्स दिए गए हैं।

भारत में होगी तैयार

जेनसोल ईवी को कंपनी के पुणे स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाएगा, जिसमें इन-प्लांट टेस्टिंग ट्रैक भी मौजूद है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को कितना लोकलाइज किया जाएगा, हालांकि इससे निश्चित रूप से गाड़ी की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।

अपकमिंग जेनसोल ईवी किसी कन्वेंशनल कार का रिप्लेसमेंट नहीं है, लेकिन यह शहर में रोज़ाना के आवागमन के लिए एक अच्छा इलेक्ट्रिक व्हीकल जरूर साबित होगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 940 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.1.61 - 2.44 करोड़*
Rs.10.99 - 15.49 लाख*
Rs.14.74 - 19.99 लाख*
Rs.60.95 - 65.95 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत