टाटा एआईजी के साथ कार इंश्यारेंस प्रीमियम को रखना चाहते हैं कम तो फॉलो करें ये टिप्स

प्रकाशित: नवंबर 24, 2023 05:20 pm । cardekho

  • 761 Views
  • Write a कमेंट

कुछ लोगों के लिए कार एक जरूरत मात्र होती है तो कुछ लोगों के लिए ये एक लग्जरी चीज होती है। मगर कुल मिलाकर ये होती तो सुविधाजनक ही है। हालांकि इस सुविधा के लिए एक कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में आपको कानूनन तो कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना ही चाहिए या फिर आप ज्यादा कवरेज के लिए कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी भी ले सकते हैं।

एक कार इंश्योरेंस पॉलिसी कई जोखिम को कम करती है और ये कानूनन रूप से भी जरूरी है, मगर कार इंश्योरेंस प्रीमियम एक चिंता का विषय है।

एक अफोर्डेबल कीमत पर ज्यादा कवरेज देने वाला इंश्योरेंस प्रोवाइडर चुनना यहां काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। देश के सबसे प्रतिष्ठित इंश्योरेंस प्रोवाइडर मेंं से एक टाटा एआईजी ना केवल अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और शानदार कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है, बल्कि ये अपने कॉस्ट एफिशिएंट इंश्योरेंस प्लान के लिए भी जानी जाती है। चूंकि इंश्योरेंस प्रीमियम अलग अलग व्यक्तियों के हिसाब से अलग अलग होते हैं, मगर कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी प्रीमियम अमाउंट कम कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में नीचे टाटा एआईजी की ओर से सुझाई गई टिप्स अपनाकर आप अपना कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम कर सकते हैं, मगर उससे पहले ये जानिए कि आपके प्रीमियम को कौनसे फैक्टर्स करते हैं प्रभावित।

4 व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम को प्रभावित करने वाले मुख्य फैक्टर्स

पॉलिसी फीचर्स, बेनेफिट्स, कवरेज और दूसरे फैक्टर्स के अलावा कार इंश्योरेंस प्रीमियम हमेशा पॉलिसी लेने के फैसले में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। लो प्रीमियम कार इंश्योरेंस लेने के लिए आपको इन फैक्टर्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

कार इंश्योरेंस प्रीमियम तय करने वाले फैक्टर्स कुछ इस प्रकार से है:

  • कार लिए कितने साल हुए

  • ज्योग्राफिकल लोकेशन

  • कवर टाइप सलेक्शन (थर्ड पार्टी, ओन कार डैमेज, कॉम्प्रिहेंसिव आदि)

  • ऐड ऑन

  • क्लेम हिस्ट्री (नो क्लेम बोनस डिस्काउंट)

  • इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (आईडीवी)

  • कार में हुए मॉडिफिकेशन

  • कार में इंस्टॉल किए गए एंटी थेफ्ट डिवाइस

कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम कराने की टिप्स

जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कार इंश्योरेंस प्रीमियम कई फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं। ऐसे में दो एक जैसी कारों का प्रीमियम एक जैसा नहीं हो सकता है। चूंकि हम हमेशा ही अफोर्डेबल प्राइस पर बेस्ट कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने की कोशिश करते हैं, ऐसे में नीचे दी गई टिप्स आपको हाई प्रीमियम अमाउंट से दूर रखकर आपके पैसों की बचत करने में मदद कर सकती है।

कार इंश्योरेंस प्रीमियम को कंपेयर करें

4 व्हीलर इंश्योरेंस खरीदने की बेस्ट डील पाने का सबसे अच्छा तरीका पॉलिसी फीचर्स, बेनिफिट्स, और प्रीमियम के आधार पर कार इंश्योरेंस कंपेयर करना है। कार इंश्योरेंस खरीदने से पहले आप टाटा एआईजी के ऑनलाइन कार इंश्योरेंस प्रीमियम कैलुकेलटर की मदद से प्रीमियम के भुगतान का आकलन कर सकते हैं।

डिडक्टेबल्स

डिडक्टेबल्स 4 व्हीलर इंश्योरेंस का एक अहम पहलू होता है। ये वो राशि होती है जिसका भुगतान आप क्लेम के समय करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप अपनी इच्छा से 20 प्रतिशत कटौती कराते हैं और आपका क्लेम अमाउंट 10,000 रुपये है, तो आपको 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा, और शेष 8,000 रुपये का भुगतान टाटा एआईजी द्वारा किया जाएगा। जितनी ज्यादा कटौती होगी उतना ही कम प्रीमियम होगा।

ऐड ऑन्स को ध्यान से चुनें

अपना कवरेज बढ़ाना अच्छी बात है, मगर ध्यान रहे कि इसके लिए ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ती है। टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस 12 यूनीक ऐड ऑन्स की पेशकश कर रही है जो एक्सट्रा प्रोटेक्शन देती है और आपको आपके प्लान को कस्टमाइज करने में मदद करती है। मगर ध्यान से ऐड ऑन्स का चुनाव करें, क्योंकि जितने ज्यादा ऐड ऑन होंगे उतना ही ज्यादा प्रीमियम भी होगा।

नो क्लेम बोनस का लाभ उठाएं

अगर आप सालभर कोई भी क्लेम नहीं उठाते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से आपको नो क्लेम बोनस एक रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाता है। यह रिवॉर्ड आपके अगले साल के प्रीमियम में डिस्काउंट के रूप में मिलता है। एक साल में कोई भी क्लेम नहीं लेने पर नो क्लेम डिस्काउंट 20 प्रतिशत से शुरू होता है। आप नो क्लेम बोनस के तौर पर 50 प्रतिशत तक की बचत कर सकते हैं। नो क्लेम बोनस का फायदा लेने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप छोटे मोटे क्लेम के दावे करने से बचे। इससे आपका नो क्लेम बोनस बरकरार रहेगा और आपकी प्रीमियम राशि कम होगी।

अच्छी बात ये है कि नो क्लेम बोनस ट्रांसफर किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप एक नई कार खरीदते हैं और मौजूदा कार को बेच देते हैं तो नो क्लेम बोनस को पुरानी से नई कार पर ट्रांसफर किया जा सकता है।

पुरानी कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का ऑप्शन

ज्यादा कवरेज के लिए हमेशा एक कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान लेने का सुझाव दिया जाता है। हालांकि यदि आपकी कार पुरानी हो चुकी है और अब आप इसे ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, या फिर इसे जल्द ही बेचने की योजना है, तो आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने का विचार करें।

चुंकि कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के मुकाबले थर्ड पार्टी पॉलिसी लेना सस्ता है, ऐसे में आप इस पर अच्छी बचत कर सकते हैं। हालांकि यदि आपके पास नई या महंगी कार है तो हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस प्लान ही चुनें।

अनावश्यक कार मॉडिफिकेशन से बचें

अनावश्यक और बड़े कार मॉडिफिकेशन पर आपका प्रीमियम ज्यादा हो सकता है। अतिरिक्त फीचर शामिल करने से इनकी ओवरऑल वैल्यू बढ़ जाती है और ऐसी कारों के लिए इंश्योरेंस कंपनियां ज्यादा प्रीमियम चार्ज करती है। अगर आप कार इंश्योरेंस प्रीमियम कम रखना चाहते हैं तो ऐसे मॉडिफिकेशन से बचें।

एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करें

आप जितना कार इंश्योरेंस प्रीमियम देते हैं उसी के हिसाब से इंश्योरेंस कंपनियां जोखिम उठाती है। ऐसे में कम प्रीमियम वाले कार बीमा का मतलब है कि इंश्योरेंस कंपनी कम रिस्क कवर देगी। आप अपने कार पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरा और व्हीकल में एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे एंटी-थेफ्ट डिवाइस इंस्टॉल करवाकर व्हीकल की रिस्क को कम करके फिर प्रीमियम को कम कर सकते हैं।

कार पॉलिसी समय पर कराएं रिन्यू

कार बीमा पॉलिसी लगातार चालू रहने के कई तरह से फायदे मिलते हैं। इससे आप ना केवल कानून और नियमों का पालन करते हैं, बल्कि समय पर पॉलिसी रिन्यू होने से आर्थिक बेनेफिट भी मिलते हैं। यदि आप समय पर कार पॉलिसी रिन्यू कराने में चुक जाते हैं तो फिर आपको नो क्लेम बोनस के तौर पर मिलने वाली छूट समाप्त हो जाती है, साथ ही पॉलिसी को फिर से बहाल करने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है। टाटा एआईजी आपको फास्ट और तनाव-मुक्त ऑनलाइन रिन्यूवल प्रोसेस की सुविधा दे रही है।

कार इंश्यारेंस ऑनलाइन खरीदें

जैसा कि हमनें पहले बताया, कार इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदने के कई फायदे हैं। ऑनलाइन इंश्यारेंस लेने की प्रोसेस तनाव-मुक्त होती है और आपको इसमें पेपर वर्क का ज्यादा झंझट नहीं होता है, इसमें समय की भी बचत होती है, और ऑनलाइन आप आराम से इंश्योरेंस पॉलिसी कंपेयर कर सकते है, रिन्यू करवा सकते हैं और प्रीमियम भी कैलकुलेट कर सकते हैं।

टाटा एआईजी ग्राहकों को कार इंश्यारेंस ऑनलाइन लेने पर 75 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करती है। इन प्रमोशन और डिस्काउंट से काफी अच्छी बचत होती है।

निष्कर्ष

कार इंश्योरेंस खरीदना जरूरी और महत्वपूर्ण है, लेकिन कई लोगों के लिए यह महंगा भी हो सकता है। ऊपर बताए इन टिप्स को फॉलो करके और समझदारी से निर्णय लेकर आप एक विश्वसनीय इंश्यारेंस प्रोवाइडर से कम प्रीमियम पर कार इंश्योरेंस ले सकते हैं।

टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस को खासकर ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है जो उन्हें कम प्रीमियम पर ज्यादा कवरेज, अच्छी कस्टमर सर्विस और ऑनलाइन फेसिलिटी प्रदान करता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience