इन टॉप 10 इंडियन कारों का अपने सेगमेंट में है काफी दबदबा, देखिए पूरी लिस्ट
भारत को आजाद हुए आज 75 साल पूरे हो चुके हैं और हमारी कारों का भी एक अलग ही इतिहास रहा है। मास मार्केट में इंटरनेशनल ब्रांड्स की उपस्थिती के बावजूद कुछ इंडियन ऑटोमोटिव्स माॅडल अपनी परफाॅर्मेंस,सेफ्टी और टेक्नोलाॅजी के दम पर अपना नाम कर रही है। ऐसे में हमनें यहां ऐसी इंडियन कारों की एक लिस्ट तैयार की है जो अपने सेगमेंट में कई समय से राज कर रही हैं।
टाटा टियागो
टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक अपने सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड कार है जिसमें 15 इंच के अलाॅय व्हील्स, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके टाॅप वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है जो इस सेगमेंट की काफी कम कारों में मिलता है। टियागो अपने सेगमेंट की सबसे सेफ कार भी है जिसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
टाटा टिगाॅर
टिगाॅर कंपनी की टियागो हैचबैक का ही सब काॅम्नैक्ट सेडान वर्जन है। ये अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार है जिसमें पेट्रोल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है। ऑल इलेक्ट्रिक टिगाॅर की सिंगल चार्ज रेंज 300 किलोमीटर है जो इको पेट्रोल/सीएनजी माॅडल से ज्यादा को फ्रेंडली माॅडल है। टियागो की तरह टिगाॅर भी एक फीचर लोडेड कार जिसे ग्लोबल एनकैप से 4 स्टार सेफृटी रेटिंग मिल चुकी है।
टाटा नेक्सन
सब काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन सबसे बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। ये ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली भारत की पहली कार भी है जिसमें 6 एयरबैग्स और फ्रंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नेक्सन देश की एकमात्र ऐसी कार भी जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन,डीजल इंजन और ऑल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 400 किलोमीटर है।
टाटा पंच
टाटा पंच एक एसयूवी स्टाइल्ड माॅडल है जो नेक्सन से छोटी और रेनो क्विड से बड़ी कार है। 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी टाटा पंच काफी फीचर लोडेड भी है।
महिंद्रा एक्सयूवी300
एक्सयूवी300 सब काॅम्पैक्ट एसयूवी ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाला महिंद्रा का पहला माॅडल है। ये अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार भी है जिसमें सबसे पहले फ्रंट पार्किंग सेंसर्स,हीटेड ओआरवीएम्स,स्टीयरिंग मोड्स और ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा थार
महिंद्रा थार का ऑफ रोडिंग एसयूवी सेगमेंट में खासा दबदबा है। इसका स्टाइलिंग काफी दमदार है और इसमें ऑल व्हील ड्राइवट्रेन भी दिया गया है। इसमें फिक्सड रूफ का ऑप्शन भी दिया गया है और इसमें 7 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले,मैनुअल एसी,पेट्रोल और डीजल इंजन की चाॅइस और दोनों इंजन में ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स के ऑप्शंस भी दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा एक्सयूवी700 काफी बोल्ड और प्रीमियम स्टाइलिंग वाली मिड साइज एसयूवी है जिसमें सेगमेंट फर्स्ट एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और इलेक्ट्राॅनिकली पाॅप आउट होने वाले डोर हैंडल्स और डोर पैनल्स सिट फ्लश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में काफी शानदार परफाॅर्मेंस देने वाला 2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 200 पीएस है।
टाटा हैरियर/सफारी
टाटा हैरियर के साथ कंपनी ने एसयूवी कारों का एक नया अध्याय शुरू किया। ये ओमेगा प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड कंपनी का पहला माॅडल भी है जो स्पेशियस और रग्ड एसयूवी के तौर पर पोजिशन की गई है। अपने मस्क्यूलर डिजाइन के कारण इसका रोड प्रजेंस काफी दमदार नजर आता है और इसकी फीचर लिस्ट भी काफी अच्छी है। इस एसयूवी के टाॅप वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,वायरलेस एंड्राॅयड ऑटो एवं एपल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ,बिल्ट इन एयर प्योरिफायर और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टाटा ने इसी पर बेस्ड एक 7 सीटर माॅडल भी तैयार किया जिसे आज टाटा सफारी नाम से पहचाना जाता है।
महिंद्रा स्काॅर्पियो एन
महिंद्रा स्काॅर्पियो एन एक ब्रांड न्यू एसयूवी है जिसे आधे घंटे में केवल 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका है। लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार की गई इस एसयूवी का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं। स्काॅर्पियो एन अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार भी है जिसमें प्राॅपर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज एक पूरी तरह से मेड इन इंडिया प्रीमियम हैचबैक कार है। ये अल्फा प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया टाटा का पहला माॅडल भी है जिसकी स्टाइलिंग इंटरनेशनल लेवल की है। टाटा अल्ट्रोज अपने सेगमेंट की सबसे सेफ का है जिसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।