टाटा मोटर्स और अपोलो टायर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस लगाने के लिए मिलाया हाथ
प्रकाशित: फरवरी 04, 2022 12:30 pm । भानु
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स और अपोलो टायर्स ने देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए हाथ मिलाया है।
आपको ये चार्जिंग स्टेशंस अपोलो टायर्स कमर्शियल एंड पैसेंजर व्हीकल जोन में मिलेंगे। इससे पहले टाटा मोटर्स देश में 50केडब्ल्यूएच के डीसी001, एसी, टाइप2 और फास्ट डीसी चार्जर्स लगा चुकी है। ईजेड चार्ज ब्रांड के तहत देश के 200 से ज्यादा शहरों में 1000 चार्जिंग पॉइन्ट्स के साथ ये सबसे बड़ा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है। यहां 2 व्हीलर और 4 व्हीलर दोनों टाइप के व्हीकल्स चार्ज किए जा सकते हैं।
इस पार्टनरशिप के तहत टाटा मोटर्स, अपोलो टायर्स के कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल जोन में 150 रीटेल आउटलेट्स पर चार्जिंग स्टेशंस लगाएगी। ये ना सिर्फ इन आउटलेट्स पर आने वाले कस्टमर्स के लिए उपलब्ध रहेंगे। बल्कि यहां आम पब्लिक भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज कर सकेंगे।
बता दें कि टाटा ने #DoGreen कैंपेन के तहत देश भर में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए अपोलो टायर्स के साथ मिलकर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही सभी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट देखिए यहां
टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी डॉ.प्रवीर सिन्हा ने इस बारे में कहा कि हमें अपोलो टायर्स के साथ उनके कमर्शियल एवं पैसेंजर व्हीकल जोन में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की तैनाती के लिए साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है। ये पार्टनरशिप हमारी इलेक्ट्रिक व्हीकल ईकोसिस्टम को डेवलप और एक्सपेंड करने की तरफ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं अपोलो टायर्स के एशिया पैसेफिक, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका प्रेसिडेंट सतीश शर्मा ने कहा कि "यह भारत में टायर और ऑटो कंपोनेंट स्पेस में हमारे द्वारा उठाए गए नए स्टेप्स में से एक है। हमारे बिजनेस पार्टनर के परिसर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में हमारे संकल्प को मजबूत करती है। टाटा पॉवर्स के बड़े सर्विस नेटवर्क के साथ, हम देशभर में एक ऐसा चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करेंगे जहां बिना किसी रुकावट के लोग आसानी से अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्ज कर सकेंगे।"