• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां

    संशोधित: दिसंबर 04, 2018 05:17 pm | dinesh | टाटा हैरियर 2019-2023

    • 19 Views
    • Write a कमेंट

    Tata Harrier

    टाटा जल्द ही देश में अपनी मिड-साइज एसयूवी हैरियर को लॉन्च करेगा। इसे अगले साल जनवरी माह में उतारे जाने की सम्भावना है। हैरियर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में काफी समय से अटकलों लगायी जा रही थी। अब आखिरकार टाटा ने इस पर से पर्दा उठा दिया है। यह कुल चार वेरिएंट : एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड में उपलब्ध होगी। टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में कौन से फीचर मिलेंगे, ये जानेंगे यहां :

    एक्सई (बेस वेरिएंट)

    एक्सटीरियर :

    • प्रोजेक्टर हेडलैंप 
    • 16 इंच के स्टील व्हील 

    सेफ्टी फीचर :

    • ड्यूल फ्रंट एयर बैग 
    • एबीएस के साथ ईबीडी 
    • रियर पार्किंग सेंसर  
    • मैन्युअल सेंट्रल लॉकिंग 
    • ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर
    • पैरामीट्रिक अलार्म सिस्टम 
    • स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक  

    कम्फर्ट फीचर :

    • मैन्युअल एसी 
    • रियर एसी वेंट्स 
    • 4-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट 
    • इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाले ओ.आर.वी.एम. 
    • पड़ल लैंप 
    • टिल्ट-टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील 
    • फ्रंट और रियर पावर विंडो 
    • सभी सीटों पर एडजस्ट होने वाले हेडरेस्ट 

    अन्य फीचर :

    • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (4 इंच के मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ) 

    एक्सई वेरिएंट 

    बेस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त एक्सई में मिलेंगे यह निम्न फीचर :

    Tata Harrier

    एक्सटीरियर :

    • फ्रंट फॉग लैंप 

    इंफोटेनमेंट :

    • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी  
    • स्टीयरिंग मूउन्टेड ऑडियो कण्ट्रोल 

    सेफ्टी फीचर :

    • रियर पार्किंग सेंसर (इंफोटेनमेंट सिस्टम पर डिस्प्ले सुविधा के साथ) 
    • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग 

    कम्फर्ट फीचर :

    • 6-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट 
    • फॉलो-मी-होम हेडलैंप  
    • रियर वाइपर और वॉशर 

    अन्य फीचर :

    • ड्राइविंग मोड : इको, सिटी और स्पोर्ट  

    एक्सटी वेरिएंट 

    एक्सई वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त इसमें मिलेंगे यह निम्न फीचर :

    Tata Harrier

    एक्सटीरियर :

    • ड्यूल फंक्शन एलईडी : इन्हें डे-टाइम रनिंग लाइट्स और टर्न इंडीकेटर्स दोनों की तरह इस्तमाल किया जा सकता है 
    • 17 इंच के अलॉय व्हील 
    • बॉडी कलर ओ.आर.वी.एम. (टर्न इंडीकेटर्स के साथ) 

    इंफोटेनमेंट :

    • वीडियो और इमेज प्लेबैक (यूएसबी द्वारा)
    • वॉइस रिकॉग्नाइज़ेशन और एसएमएस रीड-आउट फंक्शन 
    • ड्राइवर असिस्टेंस के लिए वॉइस अलर्ट 
    • एंड्राइड ऑटो 
    • एप्पल कार प्ले (भविष्य में उपलब्ध होगा)
    • कन्नेक्ट-नेक्सट एप्लीकेशन सूट, जो ड्राइविंग बिहेवियर एनालिसिस, टाटा स्मार्ट रिमोट और टाटा स्मार्ट मैनुअल जैसी सुविधाएं देता है 

    सेफ्टी फीचर :

    • रियर डिफॉगर   

    कम्फर्ट फीचर :

    • ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल 
    • स्टार्ट/स्टॉप बटन 
    • 8-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट 
    • इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले ओ.आर.वी.एम. 
    • Eight-way adjustable driver seat
    • रिवर्स पार्किंग कैमरा 
    • ऑटो हैडलैम्प 
    • रेन सेंसिंग वाइपर 
    • क्रूज कण्ट्रोल कूल्ड ग्लोव बॉक्स 
    • रियर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ)

    एक्सजेड (टॉप वेरिएंट)

    एक्सटी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त टाटा हैरियर के टॉप वेरिएंट में मिलेंगे यह निम्न फीचर :

    एक्सटीरियर :

    • ज़ेनॉन एच.आई.डी. हेडलैंप   
    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप 
    • ओ.आर.वी.एम. में लोगो प्रोजेक्शन फंक्शन 
    • शार्क फिन एंटेना 

    इंफोटेनमेंट :

    Tata Harrier

    • 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • जेबीएल का 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम    
    • एंड्राइड ऑटो 
    • एप्पल कार प्ले (भविष्य में उपलब्ध होगा)

    सेफ्टी फीचर :

    • साइड एयर बैग्स 
    • कर्टेन एयर बैग्स 
    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर 
    • रोलओवर मिटिगेशन और कार्नर स्टेबिलिटी कण्ट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम  
    • हिल होल्ड कण्ट्रोल 
    • हिल डिसेंट कण्ट्रोल 
    • ट्रैक्शन कण्ट्रोल
    • हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट 
    • ब्रेक डिस्क वाइपिंग  

    कम्फर्ट फीचर :

    • 60:40 अनुपात में फोल्ड  होने वाली रियर सीटें  

    अन्य फीचर :

    • 7 इंच डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
    • इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के माध्यम से मीडिया, फ़ोन और नेविगेशन को कण्ट्रोल 
    • टेर्रिन रिस्पांस मोड (नार्मल, वेट और रफ़)

    कीमत :

    टाटा हैरियर की कीमतों का एलान इसके  लॉन्च के समय ही होगा। हालांकि इसकी कीमत 16 लाख रुपए से 21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के मध्य होने की उम्मीद है।

    यह भी पढें : नए कलर में लॉन्च होगी टाटा नेक्सन क्रेज़

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience