रेनो की 2022 से मिलने वाली कारें 180 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा तेज नहीं दौड़ेंगी, कंपनी ने सेफ्टी को लेकर उठाया ये कदम
प्रकाशित: अप्रैल 29, 2021 05:35 pm । सोनू । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
रेनो ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) रोडमैप की जानकारी देते वक्त कहा है कि उसकी 2022 से मिलने वाली सभी कारों की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित रहेगी। यह नियम रेनो और डासिया दोनों कंपनियों के मॉडल पर लागू होगा।
गाड़ियों की टॉप स्पीड 180 कलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित करने के अलावा रेनो अपनी कारों में कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी शामिल करेगी। इसके लिए कंपनी सेंसर का इस्तेमाल कर गाड़ी का सेफ्टी स्कोर भी जांचेगी। सेफ्टी कोच रोड और ट्रैफिक डाटा की मॉनिटरिंग करेगा और रूट में आने वाली किस संभावित रिस्क के बारे में ड्राइवर को वार्निंग देगा।
कंपनी अपनी गाड़ियों में एक सेफ मैकेनिज्म का इस्तेमाल करेगी जो हाई स्पीड पर शार्प टर्न आने पर आपका स्टीयरिंग व्हील से कंट्रोल नहीं खोने देगा। ऐसी स्थिति में यह सिस्टम ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगा और गाड़ी की स्पिड को स्लो करके वापस सेफ ड्राइविंग मोड में ले आएगा।
रेनो अपनी सभी कारों में एक रेस्क्यू क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल करेगी जिससे गाड़ी की तुरंत पहचान की जा सकेगी। यह फीचर हादसे की स्थिति में काफी काम का साबित होगा।
कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि कारों की लिमिटेड टॉप स्पीड पूरे अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मॉडल में होगी या फिर कुछ चुनिंदा मार्केट में। भारतीय कार मार्केट की बात करें तो यहां जल्द ही रेनो अपनी कारों की प्राइस में इजाफा कर सकती है। रेनो की गाड़ियां 15,000 से 30,000 रुपये तक महंगी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : रेनो ने अपने चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू की व्हीकल स्क्रैपेज, एक्सचेंज और वैल्यूएशन सर्विस