कल लॉन्च होगी पोर् श की नई 911 रेंज
प्रकाशित: जून 28, 2016 05:34 pm । nabeel । पोर्श 911 2016-2019
- 14 Views
- Write a कमेंट
स्पोर्ट्स कारों के लिए मशहूर पोर्श बुधवार को नई 911 रेंज लॉन्च करने जा रही है। देखने में यह कारें पुरानी 911 जैसी ही होंगी लेकिन इनके इंजन और फीचर में कई बदलाव नजर आएंगे। नई 911 रेंज को आयात करके बेचा जाएगा। 911 रेंज की बेस मॉडल कार करेरा की कीमत लगभग 1.4 करोड़ रूपए के आसपास रहेगी। वहीं 911 टर्बो की कीमत 3 करोड़ रूपए होगी। पोर्श की 911 रेंज में 16 मॉडल शामिल हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मौजूदा 911 रेंज में फ्लैट सिक्स इंजन लगा है। इसकी पावर 370 पीएस और टॉर्क 450 एनएम है। नई रेंज में 3.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज इंजन दिया गया है। करेरा एस में यही इंजन दिया जाएगा। इसकी पावर 420 पीएस और टॉर्क 500 एनएम होगा। वहीं 911 टर्बो में 3.8 लीटर का बाई-टर्बो इंजन मिलेगा। यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में पा लेगी।
अब बात करते हैं 911 रेंज की कारों में नजर आने वाले बदलाव की। इन में नए हैडलाइट क्लस्टर के साथ 4-पॉइंट डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए डिजायन की पिछली लिड, पीछे की तरफ नई लाइटें और नए डोर हैंडल शामिल हैं। इसके अलावा केबिन में 7 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है, जो एपल कारप्ले, नेविगेशन और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
नई 911 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम-4 और मर्सिडीज़-बेंज सी-63 एस एएमजी से होगा। कीमत के मामले में ये दोनों ही कारें पोर्श 911 के बराबर है।