• English
  • Login / Register

अब एप्पल की डिजिटल कार कीज़ का इस्तेमाल करने के लिए पॉकेट से आईफोन निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत

संशोधित: जून 08, 2021 07:41 pm | स्तुति

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट
  • एप्पल ने 2020 में आईओएस 14 अपडेट में डिजिटल कार की फीचर लॉन्च किया था। हालांकि, यह फीचर एनएफसी तक ही सीमित था। 
  • आईओएस 15 में अल्ट्रा वाइडबैंड का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर दूर से ही काम करेगा चाहे एप्पल डिवाइस यूज़र के पॉकेट या फिर बैग में ही क्यों ना रखी हो। 
  • नया आईओएस डोर लॉक/अनलॉक, क्लाइमेट कंडीशनिंग, बूट ओपनिंग और हॉंकिंग जैसे फंक्शन्स को रिमोटली ऑपरेट करने में भी मदद करता है।
  • कार कीज़ यूज़र को इंजन को ऑन करने और व्हीकल एक्सेस शेयर करने में भी मदद करती है।  
  • न्यू कार कीज़ फीचर्स आईफोन एक्सएस और नई एप्पल डिवाइसेज़ पर काम करेंगे।  
  • एप्पल का फिलहाल इस बात का खुलासा करना बाकी है कि यह बीएमडब्ल्यू के अलावा कौनसे दूसरे ब्रांड के साथ काम करेगा।
  • आईओएस 15 से सितंबर 2021 में ऑफिशियल तौर पर पर्दा उठ सकता है।  

एप्पल आईओएस 15 अपडेट में डिजिटली कनेक्टेड लाइफस्टाइल के लिए नए और पहले से बेहतर फीचर्स मिलेंगे। इससे पहले वाले अपडेट में कंपनी ने आईफोन का इस्तेमाल डिजिटल कार की के तौर पर करने का अपडेट दिया था, अब अपकमिंग आईओएस 15 यूज़र्स को अल्ट्रा वाइडबैंड टेक्नोलॉजी के जरिये कार को रिमोटली ऑपरेट करने में मदद करेगा।

कार कीज़ फीचर (जो एप्पल वॉलेट का हिस्सा है) यूज़र को अपनी डिवाइस को किसी भी कम्पेटिबल व्हीकल से पेयर करके उसका इस्तेमाल एक डिजिटिल कार की के तौर पर करने में मदद करता है। जब इसे आईओएस 14 में शामिल किया गया था तब यह केवल एनएफसी के जरिये काम करता था यानी कि तब फोन को डोर हैंडल के पास जाकर टैप करना पड़ता था। वहीं, यूडब्ल्यूबी के साथ अब यह तब भी काम करेगा जब आपका फोन पॉकेट या फिर बैग में रखा होगा। यह फीचर ना सिर्फ व्हीकल को लॉक या अनलॉक करने के काम आता है, बल्कि फेसआईडी के जरिये यूज़र ऑथेंटिकेशन करने के बाद कम्पेटिबल व्हीकल के अंदर लगे वायरलैस रीडर के जरिये व्हीकल को स्टार्ट करने के भी काम आता है।

यह भी पढ़ें : एंड्रॉयड 12 से अपने फोन को बना सकते हैं अपनी कार की डिजिटल चाबी,जानिए कैसे

यह नया एप्पल सॉफ्टवेयर डोर को लॉक व अनलॉक करने, बूट को ओपन करने, हॉन्किंग करने या फिर थोड़ी दूरी से ही कार की प्रीहीटिंग या प्रीकूलिंग करने के भी काम आता है। यह सॉफ्टवयेर की फॉब या फिर कई बेसिक कनेक्टेड कार फीचर्स के लिए मैन्युफैक्चरर डवलप्ड एप्लिकेशंस को इंस्टॉल करने की जरूरतों को भी कम कर देता है। 

एप्पल कार कीज़ फीचर यूज़र को डिजिटल कार की को उन फ्रेंड्स व फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करने में भी मदद करता है जो आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हों। इसके अलावा आईओएस 15 में लिमिटेड ड्राइविंग फंक्शन भी शामिल किए जा सकते हैं जो टॉप स्पीड, एसेलेरेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्पीकर वॉल्यूम के लिए व्हीकल पर इलेक्ट्रॉनिक लिमिटर्स सेट कर सकते हैं।

Apple iOS 14 To Get New Key Feature To Unlock And Start Your Car

कंपनी का फिलहाल इस बात का खुलासा करना बाकी है कि अपडेटेड एप्पल कार कीज़ बीएमडब्ल्यू के अलावा और कौनसे दूसरे ब्रांड के साथ काम करेंगी। यह भी फिलहाल तय नहीं है कि क्या वह यूडब्लयूबी और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस सभी कारों के साथ काम करेगी। अपडेटेड कार कीज़ फंक्शन आईफोन एक्सएस और एप्पल के नए मॉडल्स पर काम करेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience