रेनो 2018 तक लाॅन्च करेगी डस्टर का नेक्स्ट-जनरेशन वर्जन
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2015 06:42 pm । raunak
- Write a कमेंट
फ्रेंच की वाहन निर्माता कम्पनी रेनो अपनी सबसे अधिक बिकने वाली काॅम्पेक्ट एसयूवी डस्टर का नेक्स्ट-जनरेशन वर्जन लाने की तैयारियों में जुट गई है। इकोनोमिक्स टाइम्स से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में 2018 तक डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च होगा। इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि इसे 2016 आॅटो एक्सपो में लाॅन्च/दिखाया जा सकता है। कार में प्रमुख बदलाव इसकी डिजायन व इंजन में देखने को मिल सकता है।
2018-डस्टर के बारे में कम्पनी ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है, परन्तु संभावना जताई जा रही है कि इसमें 7 सीट दी जाएगी। इसके अलावा यह भी उम्मीद जताई जा रही है इसके प्लेटफार्म में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा, सारे परिवर्तन कार की डिजायन व इंजन में ही देखने को मिलेंगे। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वर्तमान 1.5लीटर डीजल इंजन को बरकार रखा जाएगा। इसके अलावा नया टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन भी फेसलिफ्ट वर्जन में जोड़ा जाएगा। एडवांस फीचर्स की बात करें तो डस्टर फेसलिफ्ट में आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया जाएगा, जिसे इस साल फैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया गया था।
यह भी पढ़ें :
- रेनो ने लाॅन्च किया डस्टर का लिमिटेड एडिशन - डस्टर एक्सप्लोर
- रेनो के डीलरशिप पर पहुंची ‘क्विड’, डिलीवरी शुरू
सोर्स: ईटी
अधिक पढ़ें : रेनो डस्टर