लीक हुई तस्वीरें, ऐसी है रेनो की नई कोलिओस
संशोधित: अप्रैल 22, 2016 01:31 pm | arun
- 19 Views
- Write a कमेंट
रेनो की प्रीमियम एसयूवी कोलिओस एक बार फिर चर्चा में है। कोलिओस के नए अवतार को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले ही नई कोलिओस की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं।
इन तस्वीरों से पता चलता है कि इसे सिर्फ फेसलिफ्ट ट्रीटमेंट ही नहीं दिया गया है बल्कि पूरी तरह से दोबारा डिजायन किया गया है। निसान एक्स-ट्रेल की तरह कोलियोस भी रेनो-निसान के सीएमएफ प्लेटफार्म पर बनी है। इसका व्हीलबेस 2,705एमएम, लम्बाई 4,672एमएम, चौड़ाई 1,843एमएम और ऊंचाई 1,678एमएम है। इसका डिजायन रेनो कैप्चर से मिलता-जुलता है। तस्वीरों से तो लगता है कि नई कोलिओस, मौजूदा कोलिओस से ज्यादा आकर्षक लगती है।
अटकलें हैं कि इस नई एसयूवी को ‘मैक्सथॉन’ नाम दिया जा सकता है। दूसरी ओर, चीन में सामने आए स्पाई शॉट पर गौर करें तो कार पर कोलिओस टैग देखा गया है। देखने वाली बात यह होगी कि क्या रेनो अन्य बाजारों में इस कार का नाम बदलती है या नहीं। संभावना है कि चीन में इसे 4-सिलेन्डर वाले दो पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा। कम पावरफुल वर्जन में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 150 बीएचपी की ताकत देगा। पावरफुल वर्जन में 2.5 लीटर का इंजन आएगा, जो 186 बीएचपी की ताकत देगा। कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
भारत में नई कोलिओस आएगी या नहीं, इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। भारत में रेनो के लिए यह कार ज्यादा करिश्मा नहीं कर पाई। इसकी बिक्री काफी कम रही है। 23.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर आई कोलिओस को बहुत ज्यादा ग्राहक नहीं मिले। रेनो नई कोलिओस को अगर यहां प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारती है तो उम्मीद की जा सकती है कि यह कार हुंडई की सेंटा-फे और होंडा सीआर-वी से मुकाबला कर पाए।