नई मर्सिडीज बेंज जीएलई 300डी एएमजी लाइन डीजल वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, 97.85 लाख रुपये रखी गई कीमत
मर्सिडीज बेंज जीएलई भारत में इस ब्रांड की काफी बेस्ट सेलिंग कार है। इसकी सेल्स को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसका नया 300डी एएमजी लाइन वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है और इसके पूरे वेरिएंट लाइनअप की कीमत में भी बदलाव हुआ है जो कि इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
एक्स-शोरूम कीमत |
नई जीएलई 300डी 4मैटिक |
97.85 लाख रुपये |
जीएलई 400 4मैटिक |
1.10 करोड़ रुपये |
जीएलई 450डी 4मैटिक |
1.15 करोड़ रुपये |
पिछली बार बंद किए गए जीएलई 300डी 4मैटिक की कीमत 96.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी और अब नई 300डी उससे 1.2 लाख रुपये ज्यादा महंगी हो गई है।
मर्सिडीज बेंज की ओर से सभी वेरिएंट्स में एएमजी लाइन पेश कर देने से पूरे जीएलई रेंज को यूनीक स्टाइलिंग और टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स मिल गए हैं। जीएलई 300डी एएमजी लाइन वेरिएंट के बारे में पूरी डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:
एैक्सटीरियर
नई मर्सिडीज बेंज जीएलई 300डी वेरिएंट में अब एएमजी स्पेसिफिक बॉडी स्टाइल दे दी गई है जिसमें डायमंड शेप्ड सिंगल स्लैट ग्रिल के साथ छोटे 3 स्टार एलिमेंट्स दिए गए है जो क्रोम में आते हैं। इसमें नई हेडलाइट्स दी गई है और अग्रेसिव क्रीज और लाइनों का इस्तेमाल किया गया है।
नई 300डी में 20 इंच के ग्रे फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें व्हील आर्क के उपर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग को अब हटा दिया गया है मगर इस एसयूवी में डोर के नीचे अब भी क्लैडिंग दी गई है। साथ ही इसमें ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स दिए गए हैं।
इसमें पिछले मॉडल वाली ही टेललाइट्स दी गई है मगर पीछे की तरफ इसबार बंपर पर एयर वेंट्स भी दिए गए हैं जिससे इसे एक अग्रेसिव लुक मिल रहा है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह ड्युअल एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है।
इसके फ्रंट में बड़े डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जिससे इसकी ओवरऑल सेफ्टी मजबूत होगी।
इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी
जीएलई एसयूवी का इंटीरियर तो पहले जैसा ही है। हालांकि इसमें अब 12.3 इंच की टचस्क्रीन को अपडेट कर दिया गया है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फ़ंक्शन (फ्रंट सीट्स) के साथ इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सीट्स, एक हेड-अप डिस्प्ले और 590-वाट 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्क असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंस सिस्टम के तहत आने वाले फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
मर्सिडीज बेंज जीएलई लाइनअप में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
नई जीएलई 300डी 4मैटिक |
जीएलई 450डी 4मैटिक |
जीएलई 450 4मैटिक |
इंजन |
48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लीटर 4-सिलेंडर 2 लीटर डीजल इंजन |
48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लीटर 6-सिलेंडर 3 लीटर डीजल इंजन |
48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लीटर 6-सिलेंडर 3 लीटर पेट्रोल इंजन |
पावर |
269 पीएस |
367 पीएस |
381 पीएस |
टॉर्क |
550 एनएम |
750 एनएम |
500 एनएम |
इसके नए वेरिएंट का आउटपुट नहीं बदला है और सभी वेरिएंट्स में 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो कार के चारों टायरों को पावर सप्लाय करता है।
कीमत एवं मुकाबला
कीमत में बदलाव के बाद अब मर्सिडीज बेंज जीएलई लाइनअप की कीमत 97.85 लाख रुपये से लेकर 1.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच हो गई है। इस जर्मन एसयूवी का भारत में मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और वोल्वो एक्ससी90 जैसी कारों से है।