नई ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट से उठा पर्दा, भारत में 2025 तक लॉन्च होगी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी
- सिंगल मोटर के साथ ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन को मिला एक नया रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट
- क्यू6 ई-ट्रॉन क्वात्रो और एसक्यू6 ई-ट्रॉन से नीचे पोजिशन किया जाएगा इस नए परफॉर्मेंस वेरिएंट को
- 641 किलोमीटर है इसकी रेंज और 6.6 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
- स्टैंडर्ड क्यू6 ई-ट्रॉन वेरिएंट जैसा ही है इसका केबिन और इसी की तरह दिए गए हैं फीचर्स
- 2025 तक भारत में लॉन्च हो सकते हैं केवल इसके क्वात्रो वेरिएंट्स
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन का ग्लोबल प्रीमियर मार्च 2024 में हुआ था और जैसा की तब ऐलान किया गया था इसके सिंगल मोटर वेरिएंट अब पर्दा उठा दिया गया है। ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन परफॉर्मेंस नाम का ये वेरिएंट इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का एंट्री लेवल वेरिएंट होगा जिसकी रेंज दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा होगी।
फीचर्स
क्यू6 ई-ट्रॉन परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में लगभग वो सभी फीचर्स दिए जा सकते हैं जो कि इस कार के टॉप लाइन वेरिंएट्स में दिए गए हैं जिनमें ड्राइवर के लिए 11.9-इंच वर्चुअल कॉकपिट के साथ तीन स्क्रीन सेटअप, बीच में 14.5-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और पैसेंजर्स के लिए बैंग एंड ओल्फ़सेन प्रीमियम 20 स्पीकर सिस्टम के साथ 10.9-इंच डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) के साथ हेड्स अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग,मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आलीशान इंटीरियर और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स भी नजर आ सकती है।
पावरट्रेन और रेंज
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन परफॉर्मेंस वेरिएंट में सिंगल मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन दिया जाएगा। रेंज और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कैसा है इस वेरिएंट का स्पेसिफिकेशन जानिए आगे:
|
क्यू6 ई-ट्रॉन परफॉर्मेंस |
क्यू6 ई-ट्रॉन क्वात्रो |
एसक्यू6 ई-ट्रॉन |
पावर |
326 पीएस |
387 पीएस |
517 पीएस |
बैटरी |
100 केडब्ल्यूएच |
100 केडब्ल्यूएच |
100 केडब्ल्यूएच |
रेंज |
641 किलोमीटर |
625 किलोमीटर |
598 किलोमीटर |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
6.6 सेकंड्स |
5.9 सेकंड्स |
4.3 सेकंड्स |
270 केडब्ल्यू के डीसी चार्जर से इसकी बैटरी 10 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि ये आगे 260 किलोमीटर और ड्राइव की जा सकती है।
संभावित लॉन्च
ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है मगर यहां इसका ये सिंगल मोटर वेरिएंट शायद ही लॉन्च किया जाएगा। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की तरह इसका भी यहां ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट ही उतारा जा सकता है। ये किआ ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज का एक प्रीमियम विकल्प साबित होगी।