ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छे स्टार्टअप आइडियाज़ और इनोवेशन को फंडिंग से लेकर बिजनेस करने में सपोर्ट करेगी एमजी मोटर्स
यदि आप ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ नया करने की सोचते हैं और आपके पास है एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। एमजी मोटर्स इंडिया कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैट्री टेक्नोलॉजी, नेविगेशन और ऑटोनॉमस कारों के साथ कस्टमर के अनुभवों को बेहतर करने के लिए कुछ नया करने वालों को मौका देने जा रही है। कंपनी , एमजी डेवलपर्स एंड ग्रांट नाम से एक प्रोग्राम शुरु करेगी जिसके लिए अडोबे, कॉग्निज़ेंट, सेप, एयरटेल, टॉमटॉम और यूनीलिमिट जैसी प्रमुख टेक कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स द्वारा पेश किए जाने वाले नए प्रोजेक्टस को फंडिंग देने और बिजनेस को चलाने में सपोर्ट करेगी।
जानकारी के अनुसार एमजी इंडिया, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की फंडिंग हासिल करने का मौका देगी।साथ ही, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को नए आइडियाज़ को काम में लेने, बिजनेस प्लानिंग और आइडिया की मॉडलिंग के गुर भी सिखाए जाएंगे।