• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़ जीएलसी सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च, कीमत 50.86 लाख रूपए

प्रकाशित: अगस्त 14, 2017 05:52 pm । raunakमर्सिडीज जीएलसी 2016-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Mercedes-Benz GLC Celebration Edition

70वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार के उपलक्ष्य में मर्सिडीज़-बेंज़ ने जीएलसी का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है। जीएलसी 220डी सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत 50.86 लाख रूपए और जीएलसी 300 सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत 51.25 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। जीएलसी सेलिब्रेशन एडिशन के डिजायन और फीचर में कुछ अहम बदलाव हुए हैं।

ये बदलाव आएंगे नज़र

  • स्पेशल एडिशन में नया डिजाइनो हाईसिंथ रेड कलर शामिल किया गया है।
  • बाहरी शीशों पर ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।
  • फ्रंट एयर इनटेक सेक्शन और रियर ट्रिम स्ट्रिप पर क्रोम का इस्तेमाल
  • स्टेनलैस स्टील स्पोर्टी पैड्ल्स
  • जर्मन मैप पायलट एसडी कार्ड के साथ मर्सिडीज़-बेंज का ऑडियो 20 सीडी इंफोटेंमेंट सिस्टम

Mercedes-Benz GLC Celebration Edition

जीएलसी सेलिब्रेशन एडिशन में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगे हैं। जीएलसी 300 में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 245 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है। जीएलसी 220डी में 2.1 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। दोनों इंजन मर्सिडीज़ के 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience