• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़-बेंज़ की यह शानदार एसयूवी 18 मई को होगी लॉन्च

संशोधित: मई 04, 2016 08:04 pm | arun | मर्सिडीज जीएलएस 2016-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज़ की लोकप्रिय और सबसे कामयाब एसयूवी जीएलएस 18 मई को लॉन्च होगी। इसे पहले जीएल-क्लास के नाम से जाना जाता था। अब इसे मर्सिडीज़ ने नया नाम दिया है। इसकी कीमत 80 लाख रूपए के करीब होगी। जीएलएस का मुकाबला ऑडी क्यू-7 और वोल्वो एक्ससी-90 से होगा।

मर्सिडीज़ के मुताबिक यह एसयूवी रेंज की एस-क्लास है। सभी तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम इस एसयूवी में प्रीमियम लग्ज़री सेडान एस-क्लास जैसे ही बेहतरीन कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे। डिजायन के मोर्चे पर जीएलएस के अगले हिस्से और पिछले हिस्से को नया लुक दिया गया है। इसमें नई ग्रिल, ऑल एलईडी हैडलैंप्स-टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील शामिल हैं।

जीएलएस पहले की तरह 7-सीटर होगी। इसमें मर्सिडीज़ की सभी टेक्नोलॉज़ी दी गई हैं। केबिन में कंपनी का कमांड इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। जिसे डैशबोर्ड पर सेंटर में फिट किया गया है। इसमें ऑडियो, नेविगेशन, रिवर्स कैमरा डिस्प्ले और कार के सेट-अप से जुड़ी सेटिंग्स मिलेंगी। इसके अलावा नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और लैदर सीटें भी मिलेंगी।

उम्मीद है कि मर्सिडीज़ इसे '350डी' अवतार में यहां उतारेगी। इसमें 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन होगा जो 255 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसमें मर्सिडीज़ का ऑल व्हील ड्राइव '4मैटिक' सिस्टम भी लगा होगा।

दिल्ली में 2000 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली डीज़ल इंजन की कारों पर लगे बैन को देखते हुए हो सकता है कि मर्सिडीज़ इसका पेट्रोल वर्जन भी उतारे। इसके अलावा कंपनी जीएलएस के एएमजी वेरिएंट और जीएलएस-400 को भी भारत में ला सकती है। एएमजी वेरिएंट 550 पीएस की ताकत देगा। वहीं जीएलएस-400 में हाल ही में लॉन्च हुई एस-400 सलून वाला इंजन देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : एयरबैग सिस्टम में खामी, मर्सिडीज़-बेंज़ ने वापस बुलाईं सी-क्लास सेडान

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलएस 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience