• English
  • Login / Register

भारत में लाॅन्च हुई मर्सिडीज़-बेंज जीएलई एसयूवी, कीमत 58.9 लाख रूपए

संशोधित: अक्टूबर 14, 2015 02:06 pm | akshit | मर्सिडीज जीएलई 2015-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़-बेंज इण्डिया ने आज अपने पिछले माॅडल एमएल-क्लास सीरीज़ के अपडेट वर्जन को जीएलई-क्लास के नाम से देश में लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 58.9 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को दो डीज़ल इंजन आॅप्शन में उतारा है जिसका अपने सेग्मेंट में सीधा मुकाबला हालही में लाॅन्च हुई वोल्वो एक्ससी 90, बीएमड्ब्ल्यू एक्स 5 और आॅडी क्यू 7 से होगा।

फ्रंट लुक में देखें तो जीएलई पूरी तरह से जीएलसी व जीएलए-क्लास की तरह ही नज़र आती है। एक्सटीरियर में नई ट्विन स्लेट रेडिएटर ग्रिल के साथ मर्सिडीज़ का थ्री-स्टार लोगो लगा है, वहीं एलईडी हैडलेम्प्स एक नयापन देते प्रतीत होते हैं। केबिन में इंफोटेन्मेंट सिस्टम और टचपेड कमाण्ड कंट्रोलर के साथ मर्सिडीज़ के सभी लेटेस्ट-एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है, जो सी-क्लास में दिए फंक्शन की तरह ही हैं। 

वैसे तो इंटरनेशनल मार्केट में मर्सिडीज़ ने अपनी इस नई एसयूवी में इंजन आॅप्शन की भरमार पेश की है लेकिन भारत में इसे केवल 2 डीज़ल आॅप्शन के साथ उतारा गया है। इसके 250डी वेरिएंट में 2.1-लीटर, 4 सिलेण्डर इंजन लगा है जो अधिकतम 202 बीएचपी पावर के साथ 500 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है, वहीं इसके 350डी ट्रिम में 3.0-लीटर वी6 इंजन लगा है जो 255 बीएचपी पावर के साथ 620 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, इस एसयूवी में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 9जी-ट्राॅनिक आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिए गए हैं। 

वेरिएंट व कीमत इस प्रकार हैं :-

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई 250डी: 59.9 लाख रूपए

मर्सिडीज़-बेंज जीएलई 350डी: 69.9 लाख रूपए

अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज की लग्ज़री सेडान मेबैक S600 लाॅन्च, कीमत 2.6 करोड़ रूपए

अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़ की बड़ी घोषणा, भारत में करेगी 1,000 करोड़ का निवेश

was this article helpful ?

मर्सिडीज जीएलई 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience