• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज जीएलई के दो नए वेरिएंट 450 और 400डी लॉन्च, जानें क्या है इनकी कीमत

संशोधित: जून 02, 2020 08:01 pm | स्तुति | मर्सिडीज जीएलई 2020-2023

  • 3.1K Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में नई जीएलई एसयूवी (New GLE SUV) को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था, उस दौरान इसे केवल दो वेरिएंट 300डी और 400डी हिप हॉप एडिशन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट जीएलई 450 और 400डी लॉन्च किए हैं। ये दोनों वेरिएंट भारत में असेंबल करके बेचे जाएंगे, जबकि पहले वाले में एक को इंपोर्ट और एक को असेंबल करके बेचा जाता था।

यहां देखिए मर्सिडीज-बेंज जीएलई की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम इंडिया)

जीएलई 300 डी 

73.70 लाख रुपए  

जीएलई 450

88.80 लाख रुपए

जीएलई 400 डी 

89.90 लाख रुपए

जीएलई 400 डी हिप हॉप एडिशन 

1.25 करोड़ रुपए 

मर्सिडीज जीएलई 450 में 3.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी पावर 330 एचपी और टॉर्क 500 एनएम है। वहीं इसके 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटुपट 330एचपी/700एनएम है। यही डीजल इंजन इसके 400डी हिपहॉप एडिशन में भी दिया गया है। 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसके जीएलई 400 डी 4मैटिक और जीएलई 450 4मैटिक वेरिएंट में सात एयरबैग दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस लिहाज से नई जीएलई काफी सुरक्षित कार है।    

मर्सिडीज जीएलई के दोनों नए वेरिएंट में एडीएस+ के साथ एयरमैटिक सस्पेंशन, 20 इंच के 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील, ऑटो पार्क असिस्ट 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ‘हे मर्सिडीज’ के साथ एमबीयूएक्स एनटीजी6, हार्ड-डिस्क नेविगेशन, स्मार्टफ़ोन इंटीग्रेशन, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, ईज़ी पैक टेलगेट, फ्रंट सीट्स के लिए मैमोरी पैकेज, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें, 4-जोन थर्मोट्रोनिक एसी, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग फ्रंट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एंथ्रासाइट ओपन-पोर ओक वुड ट्रिम और इल्युमिनिटेड एल्यूमीनियम रनिंग बोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की ओर से जीएलई 450 के साथ 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए स्टार एज सर्विस पैकेज की भी पेशकश की जा रही है। इस पैक की शुरुआती कीमत 77,600 रुपए है। वहीं, जीएलई 400डी के साथ दिए जा रहे सर्विस पैकेज की प्राइस 89,100 रुपए रखी गई है। इसकी वैधता भी 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें : भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में नई जीएलई एसयूवी (New GLE SUV) को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था, उस दौरान इसे केवल दो वेरिएंट 300डी और 400डी हिप हॉप एडिशन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट जीएलई 450 और 400डी लॉन्च किए हैं। ये दोनों वेरिएंट भारत में असेंबल करके बेचे जाएंगे, जबकि पहले वाले में एक को इंपोर्ट और एक को असेंबल करके बेचा जाता था।

यहां देखिए मर्सिडीज-बेंज जीएलई की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम इंडिया)

जीएलई 300 डी 

73.70 लाख रुपए  

जीएलई 450

88.80 लाख रुपए

जीएलई 400 डी 

89.90 लाख रुपए

जीएलई 400 डी हिप हॉप एडिशन 

1.25 करोड़ रुपए 

मर्सिडीज जीएलई 450 में 3.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी पावर 330 एचपी और टॉर्क 500 एनएम है। वहीं इसके 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटुपट 330एचपी/700एनएम है। यही डीजल इंजन इसके 400डी हिपहॉप एडिशन में भी दिया गया है। 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसके जीएलई 400 डी 4मैटिक और जीएलई 450 4मैटिक वेरिएंट में सात एयरबैग दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस लिहाज से नई जीएलई काफी सुरक्षित कार है।    

मर्सिडीज जीएलई के दोनों नए वेरिएंट में एडीएस+ के साथ एयरमैटिक सस्पेंशन, 20 इंच के 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील, ऑटो पार्क असिस्ट 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ‘हे मर्सिडीज’ के साथ एमबीयूएक्स एनटीजी6, हार्ड-डिस्क नेविगेशन, स्मार्टफ़ोन इंटीग्रेशन, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, ईज़ी पैक टेलगेट, फ्रंट सीट्स के लिए मैमोरी पैकेज, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें, 4-जोन थर्मोट्रोनिक एसी, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग फ्रंट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एंथ्रासाइट ओपन-पोर ओक वुड ट्रिम और इल्युमिनिटेड एल्यूमीनियम रनिंग बोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की ओर से जीएलई 450 के साथ 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए स्टार एज सर्विस पैकेज की भी पेशकश की जा रही है। इस पैक की शुरुआती कीमत 77,600 रुपए है। वहीं, जीएलई 400डी के साथ दिए जा रहे सर्विस पैकेज की प्राइस 89,100 रुपए रखी गई है। इसकी वैधता भी 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें : भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में नई जीएलई एसयूवी (New GLE SUV) को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था, उस दौरान इसे केवल दो वेरिएंट 300डी और 400डी हिप हॉप एडिशन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट जीएलई 450 और 400डी लॉन्च किए हैं। ये दोनों वेरिएंट भारत में असेंबल करके बेचे जाएंगे, जबकि पहले वाले में एक को इंपोर्ट और एक को असेंबल करके बेचा जाता था।

यहां देखिए मर्सिडीज-बेंज जीएलई की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम इंडिया)

जीएलई 300 डी 

73.70 लाख रुपए  

जीएलई 450

88.80 लाख रुपए

जीएलई 400 डी 

89.90 लाख रुपए

जीएलई 400 डी हिप हॉप एडिशन 

1.25 करोड़ रुपए 

मर्सिडीज जीएलई 450 में 3.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी पावर 330 एचपी और टॉर्क 500 एनएम है। वहीं इसके 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटुपट 330एचपी/700एनएम है। यही डीजल इंजन इसके 400डी हिपहॉप एडिशन में भी दिया गया है। 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसके जीएलई 400 डी 4मैटिक और जीएलई 450 4मैटिक वेरिएंट में सात एयरबैग दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस लिहाज से नई जीएलई काफी सुरक्षित कार है।    

मर्सिडीज जीएलई के दोनों नए वेरिएंट में एडीएस+ के साथ एयरमैटिक सस्पेंशन, 20 इंच के 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील, ऑटो पार्क असिस्ट 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ‘हे मर्सिडीज’ के साथ एमबीयूएक्स एनटीजी6, हार्ड-डिस्क नेविगेशन, स्मार्टफ़ोन इंटीग्रेशन, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, ईज़ी पैक टेलगेट, फ्रंट सीट्स के लिए मैमोरी पैकेज, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें, 4-जोन थर्मोट्रोनिक एसी, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग फ्रंट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एंथ्रासाइट ओपन-पोर ओक वुड ट्रिम और इल्युमिनिटेड एल्यूमीनियम रनिंग बोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की ओर से जीएलई 450 के साथ 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए स्टार एज सर्विस पैकेज की भी पेशकश की जा रही है। इस पैक की शुरुआती कीमत 77,600 रुपए है। वहीं, जीएलई 400डी के साथ दिए जा रहे सर्विस पैकेज की प्राइस 89,100 रुपए रखी गई है। इसकी वैधता भी 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें : भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में नई जीएलई एसयूवी (New GLE SUV) को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था, उस दौरान इसे केवल दो वेरिएंट 300डी और 400डी हिप हॉप एडिशन में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट जीएलई 450 और 400डी लॉन्च किए हैं। ये दोनों वेरिएंट भारत में असेंबल करके बेचे जाएंगे, जबकि पहले वाले में एक को इंपोर्ट और एक को असेंबल करके बेचा जाता था।

यहां देखिए मर्सिडीज-बेंज जीएलई की वेरिएंट वाइज प्राइस:-

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम इंडिया)

जीएलई 300 डी 

73.70 लाख रुपए  

जीएलई 450

88.80 लाख रुपए

जीएलई 400 डी 

89.90 लाख रुपए

जीएलई 400 डी हिप हॉप एडिशन 

1.25 करोड़ रुपए 

मर्सिडीज जीएलई 450 में 3.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसकी पावर 330 एचपी और टॉर्क 500 एनएम है। वहीं इसके 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटुपट 330एचपी/700एनएम है। यही डीजल इंजन इसके 400डी हिपहॉप एडिशन में भी दिया गया है। 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसके जीएलई 400 डी 4मैटिक और जीएलई 450 4मैटिक वेरिएंट में सात एयरबैग दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इस लिहाज से नई जीएलई काफी सुरक्षित कार है।    

मर्सिडीज जीएलई के दोनों नए वेरिएंट में एडीएस+ के साथ एयरमैटिक सस्पेंशन, 20 इंच के 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील, ऑटो पार्क असिस्ट 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ‘हे मर्सिडीज’ के साथ एमबीयूएक्स एनटीजी6, हार्ड-डिस्क नेविगेशन, स्मार्टफ़ोन इंटीग्रेशन, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, ईज़ी पैक टेलगेट, फ्रंट सीट्स के लिए मैमोरी पैकेज, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल रियर सीटें, 4-जोन थर्मोट्रोनिक एसी, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, इलेक्ट्रिक सन ब्लाइंड्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग फ्रंट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एंथ्रासाइट ओपन-पोर ओक वुड ट्रिम और इल्युमिनिटेड एल्यूमीनियम रनिंग बोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की ओर से जीएलई 450 के साथ 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए स्टार एज सर्विस पैकेज की भी पेशकश की जा रही है। इस पैक की शुरुआती कीमत 77,600 रुपए है। वहीं, जीएलई 400डी के साथ दिए जा रहे सर्विस पैकेज की प्राइस 89,100 रुपए रखी गई है। इसकी वैधता भी 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर है।

यह भी पढ़ें : भारत में ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म के ज़रिए अपनी कारें बेचेगी मर्सिडीज़-बेंज

was this article helpful ?

मर्सिडीज जीएलई 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience