दो जून को लॉन्च होगी मर्सिडीज़ की यह दमदार एसयूवी
संशोधित: मई 20, 2016 03:15 pm | cyrus | मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ भले ही दिल्ली-एनसीआर में लगे डीज़ल बैन से थोड़ी परेशान जरूर है लेकिन लॉन्चिंग के मामले में कंपनी ने कदम पीछे नहीं खींचे हैं। कंपनी की ओर से अगली दमदार पेशकश दो जून को होने वाली है। इस पेशकश का नाम है ऑल न्यू मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी एसयूवी। मर्सिडीज़ बेंज जीएलसी का मुकाबला ऑडी की क्यू-5 और बीएमडब्ल्यू एक्स-3 से होगा। इसकी कीमत 35 से 45 लाख रूपए के बीच रहेगी।
नई जीएलसी दरअसल सी-क्लास लग्ज़री सेडान का एसयूवी वर्जन है। इसमें सी-क्लास जैसे हैडलैंप्स और स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी। फ्रंट में चौड़ा बंपर और साइड में दिए चौड़े और बड़े टायर इसे प्रभावशाली बनाते हैं। जीएलसी में बॉडी पर क्लैडिंग भी देखने को मिलेगी। पीछे की तरफ हॉरिजॉन्टल स्टाइल में लगे एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
जीएलसी का इंटीरियर सी-क्लास जैसा ही होगा। इसके सेंटर में बड़ी टचस्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग और एपल कार प्ले समेत अन्य लग्ज़री फीचर्स मिलेंगे। भारत में जीएलसी में बेज़ इंटीरियर थीम मिलेगी लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि इसमें स्पोर्टियर ब्लैक थीम का पैकेज़ भी मिलेगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जीएलसी में पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वर्जन में जीएलसी-200, जीएलसी-250 और डीज़ल में जीएलसी-200डी और जीएलसी-250डी वेरिएंट आ सकते हैं। सभी इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। कुछ वेरिएंट में 4-मैटिक ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।
जीएलसी के ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में एयरमैटिक सस्पेंशन मिलेगा। जिसके जरिये अलग-अलग तरह के रास्तों के हिसाब से सस्पेंशन सिस्टम की सेटिंग को बदला जा सकता है।