• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 400 Vs टाटा नेक्सन ईवी के बीच सबसे बड़े 5 अंतर पर डालिए एक नजर

संशोधित: सितंबर 12, 2022 04:20 pm | भानु | टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 745 Views
  • Write a कमेंट

mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev

महिंद्रा ने अपनी पहली मास मार्केट लाॅन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 ईवी को शोकेस कर दिया है। इसके डिजाइन और रेंज,बैट्री और चार्जिंग टाइम जैसे स्पेसिफिकेशन की डीटेल्स से तो पर्दा उठ चुका है। अगले साल इसकी प्राइस से भी पर्दा उठा दिया जाएगा। 

एक्सयूवी400 ईवी कंपनी की एक्सयूवी300 पर ही बेस्ड है मगर इसके रियर डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा और हमनें एक्सयूवी400 और नेक्सन ईवी में मौजूद 5 बड़े अंतर को हाइलाइट किया है जो इस प्रकार से हैः

साइज 

mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev
mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev

माॅडल

एक्सयूवी400 ईवी 

नेक्सन ईवी

लंबाई

4200 मिलीमीटर

3993 मिलीमीटर

चौड़ाई

1821 मिलीमीटर

1811 मिलीमीटर

उंचाई

1634 मिलीमीटर

1616 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600 मिलीमीटर

2498 मिलीमीटर

बूट स्पेस

378 लीटर

350 लीटर

mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev
mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev

नेक्सन ईवी के मुकाबले एक्सयूवी400 200 मिलीमीटर ज्यादा लंबी कार है और ये एक्सयूवी300 से भी इतनी ही लंबी है। बता दें कि 4 मीटर से कम लंबी पेट्रोल एवं डीजल इंजन वाली कारों पर ही टैक्स बेनिफिट दिया जाता है और ये रियायत इलेक्ट्रिक कारों पर नहीं दी जाती है। इसलिए एक्सयूवी400 के रियर डिजाइन और रियर बंपर के डिजाइन को बदला गया है जिससे इसकी लंबाई ज्यादा हो गई है। इसमें बड़ा बूट स्पेस दिया गया है इसके व्हीलबेस और केबिन स्पेस में कोई बदलाव नहीं आया है। साइज के दूसरे मोर्चों पर एक्सयूवी400 ईवी टाटा नेक्सन ईवी के बराबर ही है। 

यह भी पढ़ेंःमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवीः प्राइस अनाउंसमेंट,टेस्ट ड्राइव्स,बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन्स की डीटेल्स देखिए यहां

बैट्री और रेंज 

स्पेसिफिकेशन

एक्सयूवी400 ईवी

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

बैट्री कैपेसिटी

39.4 केडब्ल्यूएच

30.2 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

रेंज (एआरएआई सर्टिफाइड)

456  किलोमीटर

312  किलोमीटर

437  किलोमीटर

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के मुकाबले एक्सयूवी400 में कम कैपेसिटी वाला बैट्री पैक दिया गया है। बावजूद इसके ये दावा किया गया है कि नेक्सन ईवी मैक्स के मुकाबले एक्सयूवी400 ईवी 20 किलोमीटर ज्यादा रेंज देगी। दूसरी तरफ एक्सयूवी400 और नेक्सन ईवी मैक्स के मुकाबले नेक्सन ईवी प्राइम में छोटा बैट्री पैक होने से इसकी सिंगल चार्ज रेज काफी कम है। हालांकि फिर नेक्सन ईवी प्राइम इन दोनों कारों से ज्यादा अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार भी साबित होती है। 

हमारे द्वारा किए गए रोड टेस्ट में नेक्सन ईवी प्राइम से हमें हाईवे पर 211 किलोमीटर की रेंज जबकि सिटी में 282 किलोमीटर की रेंज मिली थी। ऐसे में उम्मीद है कि एक्सयूवी400 ईवी से हमें 350 किलोमीटर की रेंज तो मिल ही जाएगी। 

इलेक्ट्रिक परफाॅर्मेंस 

mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev
mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev

स्पेसिफिकेशन

एक्सयूवी400 ईवी

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

पावर

150पीएस

129पीएस

143पीएस

टाॅर्क

310एनएम

245एनएम

250एनएम

0-100 (किलोमीटर प्रति घंटे दावाकृत)

8.3 सेकंड्स

9.9 सेकंड्स

9 सेकंड्स

एक्सयूवी400 यहां सबसे पावरफुल सबसे ज्यादा टाॅर्क देने वाली और सबसे तेज इलेक्ट्रिक एसयूवी साबित हो रही है। एक्सयूवी400 ईवी और नेक्सन ईवी मैक्स में वन पेडल ड्राइविंग के साथ हाई लेवल की रीजनरेटिव ब्रेकिंग का फीचर दिया गया है। दोनों कारों में अलग अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं। 

चार्जिंग टाइम 

mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev
mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev

चार्जिंग टाइम 

एक्सयूवी400 ईवी

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

0-80% (केडब्ल्यू डीसी चार्जर के साथ )

50 मिनट्स

60 मिनट्स

56 मिनट्स

फुल चार्ज (7.2 केडब्ल्यू चार्जर)

6.5 घंटे

-

6 घंटे

फुल चार्ज (3.3 केडब्ल्यू चार्जर/16 एम्पियर साॅकेट)

13 घंटे

8.5 घंटे

15 घंटे

50 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर से एक्सयूवी400 ईवी 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। नेक्सन ईवी मैक्स और नेक्सन ईवी प्राइम के मुकाबले एक्सयूवी400 ईवी का चार्जिंग टाइम अच्छा है मगर इसे बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। 7.2 केडब्ल्यू के चार्जर से नेक्सन ईवी मैक्स ज्यादा जल्दी चार्ज होती है मगर 3.3 केडब्ल्यू के चार्जर से एक्सयूवी400 ज्यादा जल्दी चार्ज होती है। चूंकि नेक्सन ईवी प्राइम की बैट्री काफी छोटी है, ऐसे में लोअर कैपेसिटी के चार्जिंग पाॅइन्ट से इसे फुल चार्ज होने में 8.5 घंटे का समय लगता है। 

यह भी पढ़ेंःवर्ल्ड ईवी डे स्पेशलः भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अब तक कुछ ऐसा रहा सफर, इन 5 चीजों का रहा अहम योगदान

प्राइस चैक 

mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev
mahindra xuv400 ev vs tata nexon ev

 

एक्सयूवी400 ईवी

नेक्सन ईवी प्राइम

नेक्सन ईवी मैक्स

प्राइस

17 लाख रुपये से लेकर  20 लाख रुपये (संभावित)

14.99 लाख रुपये से लेकर  17.50 लाख रुपये

18.34 लाख रुपये से लेकर  20.04 लाख रुपये

एक्सयूवी400 और नेक्सन ईवी मैक्स की प्राइस एक जैसी हो सकती है। नेक्सन ईवी मैक्स के टाॅप माॅडल की प्राइस 20 लाख तक पहुंचती है और हमारा मानना है कि महिंद्रा एक्सयूवी400 की प्राइस भी इतनी ही पहुंचेगी। एक्सयूवी400 के मुकाबले नेक्सन ईवी प्राइम काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार साबित होगी मगर फिर ये एक्सयूवी400 से 140 किलोमीटर कम रेंज देगी।

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience