Login or Register for best CarDekho experience
Login

19 दिसंबर को उठेगा महिन्द्रा की इस एसयूवी के नाम से पर्दा

संशोधित: दिसंबर 17, 2018 11:43 am | anonymous

Mahindra S201

महिंद्रा जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एस201 (कोडनेम) को उतारने जा रही है। 19 दिसंबर 2018 को कंपनी कार के नाम से पर्दा उठाएगी। इसी के साथ एसयूवी से जुडी कुछ अन्य जानकारियां भी साझा की जा सकती है। इसे 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

SsangYong Tivoli

महिंद्रा एस201 एक फ्लैगशिप एसयूवी होगी। कंपनी ने इसे 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह यूरोपियन बाजार में बिकने वाली सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस्ड है। हालांकि यह एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी। वहीं, टिवोली की लम्बाई 4195 मिली है। एस201 (कोडनेम) को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में इसके केबिन की तस्वीरें भी सामने आई है। कार का केबिन सैंग्यॉन्ग टिवोली से मिलता-जुलता है। महिंद्रा एस201 ग्रे-बेज कलर का ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट, लेदर सीट कवर, ऑडियो माउंटेड कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, मल्टीप्ल एयर बैग्स, सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स और 17 इंच के अलॉय व्हील भी दिए जाने की सम्भावना है।

महिन्द्रा एस201 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा। इसमें महिंद्रा मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। मराज़ो का यह इंजन 123 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसे 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में भी उतारा जाएगा। खबरें है कि एस201 के इस इंजन को कंपनी फोर्ड के साथ भी साझा करेगी। जिसे फोर्ड की अपकमिंग एसयूवी में देखा जा सकेगा। लॉन्च के बाद महिन्द्रा एस201 का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रीजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और हुंडई की अपकमिंग क्यूएक्सआई कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

यह भी पढें : कुछ ऐसा रहा नवंबर महीने में कॉम्पैक्ट यूटिलिटी सेगमेंट का हाल, जानिये यहां

A
द्वारा प्रकाशित

Anonymous

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Mahindra S 201 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत