• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6ई और एक्सईवी 9ई में क्या मिल सकता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 25, 2024 02:32 pm । भानुमहिंद्रा be 05

  • 73 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है जो कि एक नहीं बल्कि दो कारें लॉन्च करेगी। पहली कार एक्सईवी 9ई होगी जो कि एसयूवी कूप है और एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। दूसरी बीई 6ई है जो कि एकदम नई कार होगी। 

दोनों कारों से 26 नवंबर 2024 के दिन पर्दा उठाया जाएगा।  एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में क्या कुछ मिल सकता है खास? इसपर आगे डालिए एक नजर:

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई डिजाइन 

एक्सईवी 9ई काफी हद तक अपने कॉन्सेप्ट वर्जन जैसी लगती है जिसका फ्रंट प्रोफाइल काफी दमदार है। यहां वर्टिकल पोजिशन वाली एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जिनके उपर स्लीक,इन्वर्टेड एल शेप्ड एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्पोर्टी लुक देने के लिए स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है वहीं कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स से एक्सईवी 9ई को ओवरऑल अपीयरेंस काफी अच्छा हो गया है। 

बीई 6ई जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल को बीई.05 नाम दिया गया था उसका बोनट एंगुलर है और इसमें सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैप्स और साइड में शार्प लाइंस दी गई है। इसमें स्लिम फ्रंट बंपर दिया गया है और इसमें फ्लश फिटेड डोर हैंडल्स और एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई इंटीरियर 

​पहले सामने आए टीजर्स को देखें तो एक्सईवी 9ई और बीई 6ई के केबिन में अंतर ये है कि एक्सईवी 9ई में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट दिया गया है और जबकि बीई 6ई में ड्युअल स्क्रीन लेआउट दिया गया है और इसमें को ड्राइवर के लिए एंटरटेनमेंट स्क्रीन नहीं दी गई है। 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इनमें नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ सेंटर में इल्युमिनेटेड लोगो दिया गया है। बीई6 ईवी के इंटीरियर में कुछ एडिशनल एलिमेंट्स भी नजर आ सकते हैं। 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई संभावित फीचर्स 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में  मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

सेफ्टी के लिए दोनों मॉडल में छह एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और यहां तक ​​​​कि एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई पावरट्रेन डीटेल्स

दोनों इलेक्ट्रिक कारों को म​हिंद्रा के इंग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर इलेक्ट्रिक कारें ही तैयार होंगी। महिंद्रा के अनुसार ये प्लेटफॉर्म फ्रंट व्हील,रियर व्हील और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन को सपोर्ट कर सकता है और इसपर 450 से 500 किलोमीटर तक के रेंज वाले व्हीकल्स तैयार किए जा सकते हैं। 

महिंद्रा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि एक्सईवी 9ई और बीई 6ई में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जाएंगे। कंपनी ने इनके पूरे स्पेसिफिकेशन से तो पर्दा नहीं उठाया है मगर बताया गया है कि इनके रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट्स 231 से लेकर 285.5 पीएस की पावर जनरेट करेंगे। 

दोनों मॉडल्स को 175 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा जो इनकी बैटरी को 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इनकी रेंज के बारे में तो जानकारी सामने नहीं आई है और जैसा कि हमनें पहले भी बताया कि इनकी रेंज 450 किलोमीटर से लेकर 500 किलोमीटर के बीच हो सकती है। 

एक्सईवी 9ई और बीई 6ई संभावित कीमत और कंपेरिजन

एक्सईवी 9ई की शुरूआती कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है वहीं बीई 6ई की कीमत 24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है। एक्सईवी 9ई का मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगा। वहीं बीई 6ई का मुकाबला टाटा कर्व ईवी,एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बाॅर्न इलेक्ट्रिक 05 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience