• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 पैक टू vs टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए 55: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

संशोधित: फरवरी 11, 2025 03:55 pm | स्तुति | महिंद्रा बीई 6

  • 387 Views
  • Write a कमेंट

BE 6 Vs Curvv EV

महिंद्रा ने बीई 6 कार की पूरी प्राइस लिस्ट साझा कर दी है, इस गाड़ी की कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी से है जिसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 22 लाख रुपये है, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट में 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।

यहां हमनें स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत के मोर्चे पर महिंद्रा बीई 6 के मिड-वेरिएंट पैक टू का कंपेरिजन कर्व ईवी के एम्पावर्ड प्लस ए 55 से किया है, तो चलिए जानते हैं कौनसी इलेक्ट्रिक कार ज्यादा बेहतर साबित होती है:

महिंद्रा बीई 6 पैक टू vs टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए 55 : प्राइस 

मॉडल 

महिंद्रा बीई 6 पैक टू 

टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड ए 55 

कीमत (एक्स-शोरूम) 

22.40 लाख रुपये (7.2 किलोवाट चार्जर) 

22.65 लाख रुपये (11.2 किलोवाट चार्जर) 

22 लाख रुपये 

टाटा कर्व ईवी का टॉप वेरिएंट महिंद्रा बीई 6 के मिड-वेरिएंट से 65,000 रुपये सस्ता है। महिंद्रा बीई 6 कार के साथ 11.2 किलोवाट एसी होम चार्जर खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त 25,000 रुपये खर्च करने होंगे। इस गाड़ी के साथ 7.2 किलोवाट एसी चार्जर स्टैंडर्ड दिया गया है।

महिंद्रा बीई 6 पैक टू vs टाटा कर्व एम्पावर्ड प्लस ए 55: साइज 

 

महिंद्रा बीई 6

टाटा कर्व ईवी 

अंतर 

लंबाई 

4371 मिलीमीटर 

4310 मिलीमीटर 

+61 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1907 मिलीमीटर 

1810 मिलीमीटर 

+97 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1627 मिलीमीटर 

1637 मिलीमीटर 

-10 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2775 मिलीमीटर 

2560 मिलीमीटर 

+215 मिलीमीटर 

बिना पैसेंजर लोड के ग्राउंड क्लियरेंस 

207 मिलीमीटर 

186 मिलीमीटर 

+21 मिलीमीटर 

कर्व ईवी के मुकाबले महिंद्रा बीई6 ऊंचाई को छोड़कर बाकी सभी मामलों में बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। इसकी लंबाई कर्व ईवी से 61 मिलीमीटर ज्यादा है और इसके व्हीलबेस का साइज भी 215 मिलीमीटर ज्यादा है, जिससे इसमें सेकंड रो पर अच्छा-खासा कंफर्ट मिलता है। कर्व ईवी की तुलना में बीई 6 ज्यादा चौड़ी कार है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा बेहतर है।

यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर एसयूवी के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बिक्री हुई बंद

महिंद्रा बीई 6 पैक टू vs टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए 55: फीचर 

फीचर 

महिंद्रा बीई 6 पैक टू 

टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए 55

एक्सटीरियर

  • ड्यूल-पॉड ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप

  • 19-इंच एरो-फ्रेंडली अलॉय व्हील्स

  • एलईडी टेललाइट

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • लाइटिंग एनिमेशन

  • सिक्वेन्शियल टर्न इंडिकेटर्स और स्टार्ट/स्टॉप पर

 

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप

  • 18-इंच एरो-फ्रेंडली अलॉय व्हील

  • सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

इंटीरियर 

  • फ़ैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट

  • पूरे केबिन में सॉफ्ट टच मटीरियल

  • व्हाइट केबिन थीम के साथ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • पूरे केबिन में सॉफ्ट टच मटीरियल

इंफोटेनमेंट 

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 16 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

  • वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

कंफर्ट 

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • पैट मोड और कैंप मोड और रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • कूल्ड सेंटर कंसोल स्टोरेज स्पेस

  • फ्रंट और रियर सीट पैसेंजर के लिए 65-वाट टाइप-सी फोन चार्जिंग पोर्ट

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट

  • एयर प्यूरीफायर

  • क्रूज कंट्रोल

  • 6-वे पावर एडजस्ट ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • रिजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए पैडल शिफ्टर्स

  • पावर-फोल्डिंग फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • पैनोरमिक सनरूफ

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • फ्रंट व रियर सेंसर के साथ पार्किंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • रियर डिफॉगर

  • ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • 6 एयरबैग

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • हिल-डिसेंट कंट्रोल

  • हिल-होल्ड कंट्रोल

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • रियर वाइपर

  • रियर डिफॉगर

बीई 6 और कर्व इलेक्ट्रिक कार में ऑटोमेटिक एलईडी लाइटिंग, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लैंप, फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और व्हीकल को लॉक व अनलॉक करने के लिए लाइटिंग एनिमेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। कर्व इलेक्ट्रिक (18-इंच अलॉय व्हील्स) के मुकाबले बीई 6 कार में बड़े 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

महिंद्रा बीई 6 के मुकाबले कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट के केबिन में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। वहीं, महिंद्रा बीई6 के केबिन में फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के केबिन में सॉफ्ट टच एलिमेंट दिए गए हैं जो अपमार्केट फील देते हैं।

बीई 6 एसयूवी में 16-स्पीकर हर्मन साउंड सिस्टम और बड़ी 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। जबकि, कर्व ईवी (मैनुअल एडजस्टेबल फ्रंट रो सीट) में बीई 6 के मुकाबले सीट वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट रो सीटें दी गई हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में एक जैसे फीचर दिए गए हैं जिनमें छह एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, लेवल 2 एडीएएस और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है। कर्व ईवी में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जबकि बीई 6 पैक टू वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

महिंद्रा बीई 6 पैक टू vs टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए 55: बैटरी पैक, मोटर और रेंज 

 

महिंद्रा बीई 6 पैक टू 

टाटा कर्व ईवी एम्पावर्ड + ए 55

बैटरी पैक 

59 केडब्ल्यूएच 

55 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

1

पावर/टॉर्क 

231 पीएस/380 एनएम 

167 पीएस/ 215 एनएम 

एमआईडीसी सर्टिफाइड रेंज 

557 किलोमीटर 

502 किलोमीटर 

महिंद्रा बीई 6 कार बड़े बैटरी पैक के साथ ना केवल अच्छी रेंज देती है बल्कि इसके पावर फिगर भी कर्व ईवी के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। कर्व ईवी (फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप) के मुकाबले बीई 6 कार में रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में 79 केडब्लूएच बैटरी पैक भी दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 683 किलोमीटर की रेंज देती है। हालांकि, यह बैटरी पैक ऑप्शन इस गाड़ी में केवल टॉप वेरिएंट पैक थ्री के साथ मिलता है।

यह दोनों इलेक्ट्रिक कार डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कर्व ईवी में केवल 70 वाट चार्जर दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 10 से 80 प्रतिशत 40 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, महिंद्रा बीई 6 पैक टू वेरिएंट 140 किलोवाट चार्जर सपोर्ट करता है जिसके जरिए इसकी बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।

कौनसा वेरिएंट खरीदें?

महिंद्रा बीई 6 पैक टू वेरिएंट अपने बड़े साइज, स्पेशियस केबिन और दमदार पावरट्रेन के चलते एक ज्यादा स्मार्ट चॉइस है। वहीं, कर्व ईवी में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड सीटों का फायदा मिलता है और इसकी कीमत भी 65,000 रुपये कम है।

आप इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को चुनेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience