किआ ईवी6 के आईसीसीयू में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 1100 से ज्यादा कार
3 मार्च 2022 से 14 अप्रैल 2023 के बीच बनी किआ ईवी6 को वापस बुलाया गया है
-
आईसीसीयू में खराबी से कार की सेकंडरी बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है।
-
ईवी6 के मालिक नजदीकी किआ डीलरशिप पर अपनी कार का इंस्पेशन करवा सकते हैं और पार्ट्स को बदलवा सकते हैं।
-
इसमें 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 708 किलोमीटर तक है।
-
ईवी6 की कीमत 60.97 लाख रुपये से 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
किआ ईवी6 के इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (आईसीसीयू) में खराबी का चला है, जिसके चलते कंपनी ने इसकी 1138 यूनिट वापस बुलाई (रिकॉल की) है। 3 मार्च 2022 से 14 अप्रैल 2023 के बीच बनी कारों में यह खराबी हो सकती है। इससे पहले हुंडई आयोनिक 5 में भी यही समस्या सामने आई थी।
आईसीसीयू क्या है?
इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (आईसीसीयू) एक कंट्रोलर के रूप में काम करता है जो मेन बैटरी पैक के हाई वोल्टेज को कम करके 12वॉट बैटरी (सेकंडरी बैटरी) को चार्ज करता है, जिससे कार के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट जैसे क्लाइमेट कंट्रोल, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर और लाइट आदि को पावर सप्लाई होती है। आईसीसीयू व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शनैलिटी के जरिए कार से जुड़े दूसरे उपकरणों को भी पावर सप्लाई करता है। आईसीसीयू में खराबी से 12वॉट बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है।
कार मालिक क्या कर सकते हैं?
ईवी 6 ऑनर्स अपनी गाड़ी को नजदीकी किआ ऑथोराइज्ड वर्कशॉर्क पर इंस्पेक्शन के लिए लेकर जा सकते हैं। कंपनी भी प्रभावित व्हीकल ऑनर्स से इंस्पेक्शन के लिए संपर्क करेगी। अगर आपकी गाड़ी में समस्या मिलती है तो बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के प्रभावित पार्ट को रिप्लेस किया जाएगा।
ईवी 6 बैटरी पैक और फीचर
किआ इलेक्ट्रिक एसयूवी में 77.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव और ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलती है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
बैटरी पैक |
77.4 केडब्ल्यूएच |
|
ड्राइव टाइप |
रियर-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
229 पीएस |
325 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
605 एनएम |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
708 किलोमीटर तक |
किआ ईवी6 की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें ड्यूल 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम), 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 8 एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फीचर मिलते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
किआ ईवी6 की कीमत 60.97 लाख रुपये से शुरू होती है और 65.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तक जाती है। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी से है। इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अर्फोडेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है। किआ ईवी6 को वोल्वो सी40 रिचार्ज के रग्ड विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः किआ ईवी6 ऑन रोड प्राइस
सोनू
- 445 व्यूज़