Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया कैरेंस ईवी भारत में 2025 तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024 07:23 pm । स्तुतिकिया केरेंस ईवी

किया ने इंडिया-सेंट्रिक ईवी लॉन्च करने की घोषणा 2022 में की थी। इस इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक उतारा जा सकता है।

इंडिया-सेंट्रिक ईवी कैरेंस ईवी होगी जो कि एक इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है।

यह किया की 2027 तक लॉन्च होने वाली 15 इलेक्ट्रिक कारों का हिस्सा होगी।

इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, सनरूफ और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती हैं।

किया ने 2024 इन्वेस्टर डे मीट के दौरान अपने फ्यूचर प्लांस की घोषणा की है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह भारतीय बाजार के लिए कैरेंस ईवी को तैयार करने पर काम कर रही है। किया कैरेंस ईवी से इंडिया-सेंट्रिक रिक्रेशनल ईवी के तौर पर सबसे पहले 2022 में पर्दा उठा था, माना जा रहा था कि यह केरेंस की तरह थ्री-रो एसयूवी कार हो सकती है। वर्तमान में किया ईवी6 कंपनी की भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध इकलौती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी फ्लैगशिप किया ईवी9 एसयूवी को 2024 के आखिर में उतारेगी।

अनुमानित पावरट्रेन

कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग कैरेंस ईवी की पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह गाड़ी सिंगल मोटर सेटअप के साथ 400 से 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। यह अपकमिंग कार डीसी फ़ास्ट चार्जिंग और व्हीकल-2-लोड फंक्शन को सपोर्ट कर सकती है।

नए मॉडल्स का होगी हिस्सा

कैरेंस ईवी किया के ग्लोबल लाइनअप का हिस्सा होगी जिसे 2027 तक उतारा जाएगा। इन 15 इलेक्ट्रिक कारों (ईवी5 समेत) की लॉन्चिंग अलग-अलग मार्केट के लिए कंफर्म हो गई है। इलेक्ट्रिक और इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) दोनों मॉडल्स का प्रोडक्शन ग्लोबल लेवल पर किया की 13 फ़ैक्ट्री में किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के दो ईवी-स्पेसिफिक प्लांट का संचालन साउथ कोरिया में भी होगा।

फीचर लोडेड कार हो सकती है

इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार में स्टैंडर्ड कैरेंस वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.25 इंच), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ शामिल हो सकते हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। कैरेंस ईवी में कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए जा सकते हैं।

संभावित लॉन्च व कीमत

अनुमान है कि किया कैरेंस ईवी को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एमपीवी कार साबित हो सकती है। इसकी कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं रहेगा, लेकिन यह बीवाईडी ईवी6 के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन साबित होगी। अनुमान है कि मारुति भी भारत में इलेक्ट्रिक एमपीवी कार लॉन्च कर सकती है, लेकिन इसे 2026 से पहले नहीं उतारा जाएगा। यदि आप हाइब्रिड ऑप्शन लेना चाहते हैं तो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस या मारुति इन्विक्टो को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मार्च 2024 सेल्स रिपोर्ट : टाटा पंच बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 340 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

किया केरेंस ईवी

Rs.20 लाख* Estimated Price
जून 15, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत