• English
  • Login / Register

जीएसटी का कार बाज़ार पर पड़ेगा क्या असर, कारें महंगी होंगी या सस्ती ?

संशोधित: मई 22, 2017 07:43 pm | jagdev

  • 26 Views
  • 109 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स 1 जुलाई 2017 से लागू होना प्रस्तावित है, इस के अमल में आते ही पूरे देश में किसी भी चीज़ पर एक समान टैक्स लगेगा, जो हर राज्य के अलग-अलग टैक्स और केंद्रीय टैक्स की जगह लेगा और इस के साथ ही पुरानी जटिलताएं खत्म हो जाएगी।    

यहां हम बात करेंगे कारों पर जीएसटी लागू होने के बाद पड़ने वाले असर की… जीएसटी बिल में सभी कारों पर 28 फीसदी का बेस टैक्स निर्धारित किया गया है, इसके अलावा कारों पर उनके साइज और कैटेगरी के हिसाब से 1, 3 और 15 फीसदी का सेस (उपकर) भी लगेगा। इसका मिला-जुला असर कारों की कीमतों पर पड़ेगा।

जीएसटी लागू होने के बाद कीमतें कितनी प्रभावित होगी, यह जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...

कारों को फिलहाल चार कैटैगरी में बांटा गया है

  • छोटी कारें: चार मीटर से कम लंबी कारें, जिनकी इंजन क्षमता पेट्रोल में 1.2 लीटर और डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर से ज्यादा न हो।
  • मिड-साइज कारें: चार मीटर से लंबी कारें, जिन में 1.5 लीटर से ज्यादा क्षमता का इंजन न लगा हो।
  • लग्ज़री कारें: चार मीटर से लंबी पेट्रोल या डीज़ल कारें, जिन में 1.5 लीटर से ज्यादा क्षमता का इंजन लगा हो।
  • एसयूवी: चार मीटर से लंबी और 170 एमएम से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली पेट्रोल या डीज़ल इंजन कार जिस में 1.5 लीटर से ज्यादा क्षमता का इंजन लगा हो।

मौजूदा टैक्स का ढांचा और प्रस्तावित जीएसटी

  मौजूदा टैक्स प्रस्तावित जीएसटी
      बेस सेस कुल
छोटी कारें पेट्रोल 26 से 34 फीसदी 28 फीसदी 1 फीसदी 29 फीसदी
  डीज़ल 27.5 से 35.5 फीसदी 28 फीसदी 3 फीसदी 31 फीसदी
मिड साइज कारें   40.5 से 48.5 फीसदी 28 फीसदी 15 फीसदी 43 फीसदी
लग्ज़री कारें   44.5 से 51.5 फीसदी 28 फीसदी 15 फीसदी 43 फीसदी
एसयूवी   47.5 से 54.5 फीसदी 28 फीसदी 15 फीसदी 43 फीसदी

1. छोटी कार (पेट्रोल कैटेगरी): रेनो क्विड आरएक्सएल 0.8 ली.

  • फैक्ट्री लागत: 2,63,739 रूपए,
  • एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत : 3,32,312 रूपए

दिल्ली में ऑक्ट्रॉय नहीं लगता है, लेकिन यहां पर 26 फीसदी तक टैक्स लग जाता है, इस में एक्साइज़ ड्यूटी, वैट और इंफ्रा सेस शामिल है, इस वजह से 2.63 लाख रूपए कीमत वाली क्विड (799 सीसी/0.8 लीटर) की एक्स-शोरूम कीमत 3.32 लाख रूपए पहुंच जाती है। जीएसटी लागू होने के बाद इस पर 26 फीसदी की जगह इस पर 29 फीसदी टैक्स लगेगा और क्विड आरएक्सएल 0.8 की एक्स-शोरूम कीमत 3,40,223 रूपए पहुंच जाएगी।

कीमत में बढ़ोतरी: 7,911 रूपए

2. छोटी कार (डीज़ल कैटेगरी): मारूति सुज़ुकी डिजायर वीडीआई एजीएस

  • फैक्ट्री लागत: 6,08,627 रूपए
  • एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत : 7,76,000 रूपए

मारूति डिजायर वीडीआई एजीएस पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी, वैट और इंफ्रा सेस को मिलाएं तो इस पर 27.50 फीसदी टैक्स लगता है, जिस के बाद दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,76,000 रूपए हो जाती है। भविष्य में इस पर 27.5 फीसदी की जगह 31 फीसदी टैक्स लगेगा, प्रस्तावित जीएसटी बिल के बाद मारूति सुज़ुकी डिजायर वीडीआई एजीएस की एक्स-शोरूम कीमत 7.97 लाख रूपए हो जाएगी।

कीमत में बढ़ोतरी: 21,301 रूपए

3. मिड-साइज कैटेगरी: होंडा सिटी वीएमटी पेट्रोल

  • फैक्ट्री लागत: 7,15,757 रूपए
  • एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत : 10,12,797 रूपए

होंडा सिटी वीएमटी पेट्रोल पर 41.50 फीसदी तक टैक्स लगता है, जिस में एक्साइज, वैट और इंफ्रा सेस शामिल है, इस वजह से इसकी कीमत 10.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर पहुंच जाती है। जीएसटी लागू होने के बाद 41.50 फीसदी की जगह इस पर 43 फीसदी टैक्स लगेगा और होंडा सिटी वीएमटी पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 10.23 लाख रूपए हो जाएगी।

कीमत में बढ़ोतरी: 10,735 रूपए

4. लग्ज़री कार कैटैगरी: बीएमडब्ल्यू 320डी लग्ज़री लाइन

  • फैक्ट्री लागत: 29,55,017 रूपए
  • एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत: 42,70,000 रूपए

दिल्ली में बीएमडब्ल्यू 320डी लग्ज़री लाइन 44.50 फीसदी टैक्स के दायरे में आती है, इस में एक्साइज, वैट और इंफ्रा सेस शामिल है, इस टैक्स के बाद इसकी कीमत 42.70 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) पर पहुंच जाती है। जीएसटी लागू होने के बाद बीएमडब्ल्यू 320डी लग्ज़री लाइन पर 44.50 फीसदी की जगह 43 फीसदी ही टैक्स लगेगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 42.25 लाख रूपए हो जाएगी।

कीमत में कटौती: 44,326 रूपए

5. एसयूवी कैटेगरी: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑल-व्हील-ड्राइव एटी डीज़ल

  • फैक्ट्री लागत: 21,45,454 रूपए
  • एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत: 31,86,000 रूपए

टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑल-व्हील-ड्राइव एटी डीज़ल की दिल्ली में सभी टैक्स मिलाकर कीमत 31.86 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) बैठती है, इस पर 48.50 फीसदी टैक्स लगता है। जीएसटी के बाद इस पर 43 फीसदी टैक्स ही लगेगा और इसकी कीमत 30.68 लाख रूपए हो जाएगी।

कीमत में कटौती: 1,18,000 रूपए

ऊपर दिए गए उदाहरणों से पता चलता है कि जीएसजी लागू होने के बाद छोटी डीज़ल कारों पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ेगा, वहीं मिड-साइज सेडान और छोटी पेट्रोल कारें भी थोड़ी महंगी होंगी, लग्ज़री और एसयूवी सेगमेंट में कीमतें घटेंगी।

अगर आप डीज़ल हैचबैक या कॉम्पैक्ट सेडान खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जीएसटी लागू होने से पहले लेना सही रहेगा, क्योंकि बाद में ये महंगी हो जाएंगी। जानकारी मिली है कि कुछ डीलर अपनी बैलेंस सीट में सुधार करने के लिए मौजूदा स्टॉक को निपटा रहे हैं, ऐसे में उनसे मोल-तोल कर आप अच्छी डील ले सकते हैं।

जो व्यक्ति लग्ज़री और बड़ी एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं उन्हें कुछ समय इंतजार करना चाहिए, क्योंकि जीएसटी लागू होने के बाद इनकी कीमतें नीचे आएंगी।

इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो इन पर कम टैक्स लगेगा, जिससे इनके दाम भी घटेंगे, हालांकि हाइब्रिड कारों पर टैक्स और ड्यूटी बढ़ेगी, हाइब्रिड कारें जैसे मारूति सियाज़ एसएचवीएस, टोयोटा प्रियस और कैमरी हाइब्रिड पर फिलहाल 24 के बजाय 12.5 फीसदी ही एक्साइज ड्यूटी लगती है, लेकिन जीएसटी के बाद इन पर 27 फीसदी टैक्स लगेगा, ऐसे में जीएसटी लागू होने से पहले ही हाइब्रिड कार खरीदने का फैसला सही रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience