• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा की सफलता का दौर जारी, अब तक 70,000 से अधिक बिक्री

प्रकाशित: नवंबर 25, 2015 06:22 pm । nabeelहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई की हालही में लाॅन्च हुई एसयूवी क्रेटा की सफलता का दौर लगातार जारी है और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस एसयूवी की सफलता का आलम केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि लाॅन्चिंग के बाद से अब तक केवल 4 महीनों में क्रेटा की 70,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी है। हुंडई क्रेटा इसी साल 21 जुलाई को लाॅन्च हुई थी। अब ग्लोबली इसके करीब 15,770 यूनिट की एडवांस बुकिंग और डिमांड के चलते कंपनी ने क्रेटा का निर्माण 9,000 से बढ़कार 10,000 यूनिट करने की योजना बना रही है।

आंकड़ों पर एक नज़र डाले तो देश में पिछले लगातार तीन महीनों में क्रेटा की गिनती सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। पिछले महीने के हुंडई सेल्स रिकाॅर्ड में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं पिछले साल 47,015 यूनिट बेची गई हैं, जिसके मुकाबले अक्टूबर, 2015 में 61,792 यूनिट कारें बेची गई थी, इनमें क्रेटा की मांग सबसे ज्यादा थी।

हुंडई मोटर्स इंडिया सेल्स व मार्केटिंग के सीनियर वाईव प्रेसिडेंट राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि ‘हमारा उदे्दश्य वैश्विक ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए क्रेटा के उत्पादन को 10,000 यूनिट तक बढ़ाना है। हुंडई को दुनियाभर में मिल रही सफलता की कहानी में क्रेटा ने एक नया अध्याय जोड़ा है। दुनियाभर में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सफलता को देखते हुए हमें दुनिभर के बाजारों से एक मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है।’

वैसे तो भारतीय कार बाजार में हुंडई क्रेटा की मांग काफी ज्यादा है और इसी के चलते पिछले महीने ही कंपनी ने क्रेटा की कीमतों में 25,000 रूपए तक की बढ़ोतरी भी की थी। इसके अलावा, क्रेटा लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका आदि देशों में भी खासी पसंद की जा रही है। सितंबर, 2015 में क्रेटा की बुकिंग   40,000 तक पहुंचने के कारण कंपनी ने इसका निर्माण 7,000 यूनिट तक बढ़ा दिया था, जिसके चलते हुंडई क्रेटा की खरीद पर 9 महीने का लम्बा वेटिंग टाइम भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

हुडंई क्रेटा या मारूति सुजु़की S क्राॅस’: खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो इसे जरूर पढे़ं

हुंडई मोटर्स ने अक्टूबर माह में बेची 61,792 कारें, क्रेटा की मांग ज्यादा

अधिक पढ़ें : हुडंई क्रेटा

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience