हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में कैसा मिलता है रियर सीट कंफर्ट,जानिए यहां
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को हाल ही में लॉन्च किया गया है जो कि कंपनी की भारत में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरूआती कीमत 17.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। वैसे तो ये एक एसयूवी ही है जो अपने रियर सीट कंफर्ट के लिए जानी जाती है। मगर क्या क्रेटा इलेक्ट्रिक भी इस मामले में अच्छी है? हमनें हाल ही में क्रेटा ईवी को ड्राइव किया और हमें इसकी रियर सीट को परखने का मौका मिला। क्या कुछ रहा नतीजा,जानिए आगे:
क्या खास नजर आया हमें?
फ्लोर उंचा होने के कारण मास मार्केट इलेक्ट्रिक कारों में में अंडर थाई सपोर्ट की कमी महसूस होती है। हालांकि,क्रेटा इलेक्ट्रिक में इस चीज की समस्या नहीं है क्योंकि हुंडई ने काफी चतुराई से सीट बेस के एंगल उपर की तरफ रखा है और हिप पॉइन्ट को थोड़ा सा कम कर दिया है। नतीजतन इसमें अच्छा अंडरथाई सपोर्ट मिल जाता है। इसमें अच्छा खासा हेडरूम भी मिलता है।
इसके अलावा इसमें लंबे कद के पैसेंजर्स को अच्छा फुट रूम और नीरूम स्पेस भी मिलता है। स्टैंडर्ड क्रेटा की तरह इसकी सीटें फ्लैट हैं और डोर पैड स्लिम होने से यहां तीन लोग बैठ सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो को ड्राइवर सीट के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड दिया गया है जिससे रियर सीट एक्सपीरियंस अच्छा हो जाता है। इसके अलावा रियर सीट पैसेंजर्स के लिए कपहोल्डर्स के साथ रिट्रेक्टेबल ट्रे और फोन या टेबलेट के लिए स्लॉट दिया गया है। रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेट्स और विंडो सनशेड्स भी दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स
आईसीई वर्जन की तरह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो 10.25 इंच की स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरी टचस्क्रीन के लिए), एक 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमेें 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई है जिसके लिए ड्राइवर की सीट में मेमोरी फ़ंक्शन और को-ड्राइवर सीट में इलेक्ट्रिक बॉस दिया गया है। वहीं इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फ़ंक्शन भी दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिए गए हैं।
बैटरी पैक,मोटर और रेंज
हुंडई क्रेटा में दो तरह के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज) |
51.4 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) |
सर्टिफाइड रेंज |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
इलेक्ट्रिक मोटर पावर |
135 पीएस |
171 पीएस |
इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपए से 23.50 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें 11 किलोवाट एसी चार्जर की प्राइस शामिल नहीं की गई है, इसे खरीदने के लिए आपको अलग से 73,000 रुपए खर्च करने होंगे। सेगमेंट में क्रेटा इलेक्ट्रिक का कंपेरिजन महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।