• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा का करें इंतजार या फिर चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 12, 2025 11:38 am । भानुहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 121 Views
  • Write a कमेंट


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से हाल ही में पर्दा उठाया जा चुका है और इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ये हुंडई के लाइनअप की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी और ये अपने आईसीई वर्जन के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल भी साबित ​होगी। तो क्या क्रेटा इलेक्ट्रिक का करना चाहिए इंतजार या फिर इसके मुकाबले में मौजूद टाटा कर्व ईवी,एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई6 में किसी एक को चुनना चाहिए। 

ये जानने से पहले क्रेटा इलेक्ट्रिक की संभावित कीमत के साथ साथ इसके मुकाबले में मौजूद कारों की कीमत पर एक नजर:

 

मॉडल 

कीमत

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

17 लाख रुपये से लेकर 22.15 लाख रुपये (संभावित)

टाटा कर्व 

17.49 लाख रुपये से लेकर 21.99 लाख रुपये

एमजी जेडएस ईवी 

18.98 लाख रुपये से लेकर 25.75 लाख रुपये

महिंद्रा बीई 6

18.90 लाख रुपये से लेकर 26.90 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार 

टाटा कर्व ईवी: लुक्स,फीचर्स और पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए चुनें इसे

Tata Curvv EV review

यदि आप एक पारंपरिक स्टाइलिंग के बजाए एक अलग से डिजाइन वाली कार लेना चाहते हैं तो टाटा कर्व ईवी एक अच्छी चॉइस रहेगी। एसयूवी कूपे डिजाइन के अलावा इसमें  12.3-इंच स्क्रीन, ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, और वी2एल (व्हीकल-2-लोड) और वी2वी (व्हीकल-2-व्हीकल) चार्जिंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टेैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं । कर्व ईवी में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। पहला है मिडियम-रेंज जिसमें 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 502 किलोमीटर है।

दूसरा ऑप्शन है लॉन्ग रेंज जिसमें 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी  फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर है। इस बैटरी के साथ 167पीएस पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। दोनों वर्जन का टॉर्क आउटपुट 215 एनएम है। 

एमजी जेडएस ईवी: शानदार इंटीरियर और पावरफुल पावरट्रेन के लिए चुने इसे 

एमजी जेडएस ईवी प्रैक्टिकैलिटी,कंफर्ट और पावर के एक परफैक्ट बैलेंस के लिए जानी जाती है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा है जो क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसी ही है। इसमें काफी फीचर्स दिए गए हैं मगर टाटा कर्व ईवी के मुकाबले ये थोड़ी महंगी है। इस एमजी इलेक्ट्रिक कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, एक पीएम 2.5 फिल्टर और एक 6-स्पीकर सेटअप भी दिया गया है जिसमें दो ट्वीटर शामिल हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।

 इसमें 50.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ जुड़ी इलेक्ट्रिक मोटर 177 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। एमजी जेडएस ईवी की रेंज 461 किलोमीटर है। 

महिंद्रा बीई 6: डिजाइन,फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए चुनें इसे 

इन सभी मॉडल्स में से महिंद्रा बीई6 एक फ्यूचरिस्टक और पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसका इंटीरियर किसी साई फाई मूवी जैसा लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), मल्टी-जोन एसी, डुअल वायरलेस फोन चार्जर और एक 1400 वॉट 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइटिंग पैटर्न के साथ एक फिक्सड ग्लास रूफ, एक ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और एक सेल्फी कैमरा भी दिए गए हैं। महिंद्रा बीई 6 में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल 2 एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फॉरवर्ड-कॉलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिन्द्रा बीई 6 में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। छोटे बैटरी पैक मॉडल में 231 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक मॉडल में 286 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 535 कलोमीटर और बड़े बैटरी पैक वर्जन की रेंज 682 किलोमीटर बताई गई है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: अफोर्डेबिलिटी और रिलायबिलिटी के लिए चुनें इसे 

Hyundai Creta Electric Side

हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और काफी इंडियन कस्टमर्स इस कार पर भरोसा भी करते हैं। इसके अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 जैसी कारों के मुकाबले अफोर्डेबल भी साबित हो सकती है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

 हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके छोटे बैटरी पैक की दावाकृत रेंज 390 किलोमीटर होगी तो वहीं बड़े बैटरी पैक की दावाकृत रेंज 473 किलोमीटर होगी। 

क्या आप हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का करना चाहेंगे इंतजार या फिर चुनेंगे इसके मुकाबले में मौजूद इनमें से कोई एक कार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience