• English
  • Login / Register

होंडा ने थाईलैंड में पेश की बीआर-वी, भारत में ऑटो एक्सपो-2016 के दौरान आएगी नजर

प्रकाशित: दिसंबर 01, 2015 06:06 pm । raunakहोंडा बीआर-वी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी को थाईलैंड में चल रहे इंटरनेशनल मोटर एक्सपो-2015 में पेश किया है। भारत में यह बीआर-वी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाई जाएगी। यह सात सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। संभावना जताई जा रही है कि इसे ऑटो एक्सपो के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, हुण्डई क्रेटा, निसान टेरानो, टाटा सफारी व महिन्द्रा स्कॉर्पियो से होगा। 2015 थाईलैंड इंटरनेशनल मोटर एक्सपो की कवरेज कारदेखो की इंटरनेशनल डिवीजन कारबे-थाईलैंड कर रही है।

बीआर-वी को मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसका लुक सबसे अलग है। केवल साइड प्रोफाइल मेंही मोबिलियो की थोड़ी सी छाप नजर आती है। इसे आगे और पीछे की तरफ से नया लुक दिया गया है। इसी वजह से यह मोबिलियो और अमेज से अलग दिखती है। हालांकि कार का डैशबोर्ड होंडा सिटी और नई जैज से मिलता-जुलता है। स्पेसिफकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। पेट्रोल ऑप्शन में 1.5लीटर आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा। डीज़ल में 1.5लीटर आई-डीटेक इंजन मिलेगा। डीज़ल व पेट्रोल दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ होंडा का नया सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

अधिक पढ़ें : देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च

होंडा ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी को थाईलैंड में चल रहे इंटरनेशनल मोटर एक्सपो-2015 में पेश किया है। भारत में यह बीआर-वी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाई जाएगी। यह सात सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। संभावना जताई जा रही है कि इसे ऑटो एक्सपो के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, हुण्डई क्रेटा, निसान टेरानो, टाटा सफारी व महिन्द्रा स्कॉर्पियो से होगा। 2015 थाईलैंड इंटरनेशनल मोटर एक्सपो की कवरेज कारदेखो की इंटरनेशनल डिवीजन कारबे-थाईलैंड कर रही है।

बीआर-वी को मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसका लुक सबसे अलग है। केवल साइड प्रोफाइल मेंही मोबिलियो की थोड़ी सी छाप नजर आती है। इसे आगे और पीछे की तरफ से नया लुक दिया गया है। इसी वजह से यह मोबिलियो और अमेज से अलग दिखती है। हालांकि कार का डैशबोर्ड होंडा सिटी और नई जैज से मिलता-जुलता है। स्पेसिफकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। पेट्रोल ऑप्शन में 1.5लीटर आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा। डीज़ल में 1.5लीटर आई-डीटेक इंजन मिलेगा। डीज़ल व पेट्रोल दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ होंडा का नया सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

अधिक पढ़ें : देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च

होंडा ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी को थाईलैंड में चल रहे इंटरनेशनल मोटर एक्सपो-2015 में पेश किया है। भारत में यह बीआर-वी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाई जाएगी। यह सात सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। संभावना जताई जा रही है कि इसे ऑटो एक्सपो के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, हुण्डई क्रेटा, निसान टेरानो, टाटा सफारी व महिन्द्रा स्कॉर्पियो से होगा। 2015 थाईलैंड इंटरनेशनल मोटर एक्सपो की कवरेज कारदेखो की इंटरनेशनल डिवीजन कारबे-थाईलैंड कर रही है।

बीआर-वी को मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसका लुक सबसे अलग है। केवल साइड प्रोफाइल मेंही मोबिलियो की थोड़ी सी छाप नजर आती है। इसे आगे और पीछे की तरफ से नया लुक दिया गया है। इसी वजह से यह मोबिलियो और अमेज से अलग दिखती है। हालांकि कार का डैशबोर्ड होंडा सिटी और नई जैज से मिलता-जुलता है। स्पेसिफकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। पेट्रोल ऑप्शन में 1.5लीटर आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा। डीज़ल में 1.5लीटर आई-डीटेक इंजन मिलेगा। डीज़ल व पेट्रोल दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ होंडा का नया सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

अधिक पढ़ें : देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च

होंडा ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बीआर-वी को थाईलैंड में चल रहे इंटरनेशनल मोटर एक्सपो-2015 में पेश किया है। भारत में यह बीआर-वी फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाई जाएगी। यह सात सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। संभावना जताई जा रही है कि इसे ऑटो एक्सपो के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, हुण्डई क्रेटा, निसान टेरानो, टाटा सफारी व महिन्द्रा स्कॉर्पियो से होगा। 2015 थाईलैंड इंटरनेशनल मोटर एक्सपो की कवरेज कारदेखो की इंटरनेशनल डिवीजन कारबे-थाईलैंड कर रही है।

बीआर-वी को मोबिलियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। लेकिन इसका लुक सबसे अलग है। केवल साइड प्रोफाइल मेंही मोबिलियो की थोड़ी सी छाप नजर आती है। इसे आगे और पीछे की तरफ से नया लुक दिया गया है। इसी वजह से यह मोबिलियो और अमेज से अलग दिखती है। हालांकि कार का डैशबोर्ड होंडा सिटी और नई जैज से मिलता-जुलता है। स्पेसिफकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। पेट्रोल ऑप्शन में 1.5लीटर आई-वीटेक इंजन दिया जाएगा। डीज़ल में 1.5लीटर आई-डीटेक इंजन मिलेगा। डीज़ल व पेट्रोल दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ होंडा का नया सीवीटी गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा।

अधिक पढ़ें : देखिए होण्डा बीआर-वी का पहला लुक, जल्द होगी लाॅन्च

was this article helpful ?

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience