• English
    • Login / Register

    होंडा एलिवेट एसयूवी ने 20,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार, टॉप वेरिएंट्स की है सबसे ज्यादा डिमांड

    प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 01:48 pm । स्तुति

    369 Views
    • Write a कमेंट
    • होंडा एलिवेट कार का प्रोडक्शन जुलाई 2023 के अंत में शुरू हो गया था, जबकि इस गाड़ी की डिलीवरी सितंबर में लॉन्चिंग के बाद शुरू हुई थी।

    • इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    • एलिवेट एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    • इसमें छह एयरबैग और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    • एलिवेट कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

    Honda Elevate 20,000 sales

    होंडा एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की नई कार है जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। होंडा की इस नई एसयूवी कार की महज 3 महीने के अंदर 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। यह गाड़ी 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री प्राइस एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

    होंडा एलिवेट एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास?

    होंडा एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड कार नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब भी नहीं है कि इसमें कोई दमदार फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच एलसीडी क्लस्टर के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरिएंस के लिए एलिवेट कार के टॉप वेरिएंट में लैदरेट अपहोल्स्ट्री और कई सारे सॉफ्ट टच मटीरियल भी मिलते हैं।

    Honda Elevate Interior

    सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, लेन-वॉच कैमरा और कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग दिए गए हैं।

    पावरट्रेन

    होंडा एलिवेट एसयूवी में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स की चॉइस भी मिलती है। यह गाड़ी इस ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी का कहना है कि एलिवेट कार के सीवीटी वेरिएंट्स की डिमांड काफी ज्यादा है।

    Honda Elevate

    हालांकि, इस एसयूवी कार में सिटी सेडान वाली हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं दी गई है। लेकिन, कंपनी ने यह जरूर कंफर्म कर दिया है कि वह 2026 तक एलिवेट कार का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी।

    मुकाबला

    होंडा एलिवेट कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से है। यह गाड़ी फिलहाल इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर उपलब्ध है, लेकिन 2024 के शुरुआत से यह गाड़ी नई प्राइस पर मिलेगी।

    यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience