दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी: जानिए वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
संशोधित: जनवरी 24, 2025 05:09 pm | cardekho
- 280 Views
- Write a कमेंट
भारत की ईवी जर्नी में दिल्ली सबसे अग्रणी शहरों में से एक है जहां लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ी रजिस्टर्ड हैं और भारी सब्सिडी दी जा रही है, और तेजी से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो रहे हैं। यहां पढ़िए कैसे भारत की राजधानी एक सस्टेनेबल मोबिलिटी हब के रूप में उभर रही है।
सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मियों का, वायु प्रदुषण एक गंभीर मुद्दा है जिससे भारत की राजधानी दिल्ली को हमेशा जूझना पड़ता है। हालांकि अब दिल्ली के लोग इलेक्ट्रिक कार पर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। यही वजह है कि आज दिल्ली में एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ी रजिस्टर्ड हैं। इंडस्ट्री के जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार राजधानी में ईवी अडोप्शन कई गुना बढने की उम्मीद है, क्योंकि ईवी के प्रति ग्राहकों की सोच में सुधार हुआ है।
दिल्ली में कितने इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं?
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एक लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल हैं, और ट्रेंड से यह संकेत मिल रहे हैं कि राजधानी में ईवी अडोप्टशन की ग्रोथ दोगुनी हो रही है। हालांकि जब भी इलेक्ट्रिक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में गिरावट आई है तो इसका कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों की तुलना में ईवी पॉलिसी को कम प्रभावी बनाना बताया गया है।
इलेक्ट्रिक गाड़ी महंगी क्यों हैं?
आमतौर पर, बैटरी में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल (जैसे लिथियम) इलेक्ट्रिक गाड़ी को महंगा करते हैं, क्योंकि ये चीजें आसानी से नहीं मिलती है। हालांकि कारदेखो जैसे यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म से इलेक्ट्रिक व्हीकल आपकी जेब पर भार नहीं डालते हैं - क्योंकि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आपकी ड्रीम कार आसान ईएमआई सहित किफायती ऑप्शन के साथ आपकी पहुंच में हो।
क्या इलेक्ट्रिक गाड़ी टोल फ्री हैं?
दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार ऑनर्स को कोई एक्सट्रा टोल-फ्री बेनेफिट नहीं मिलते हैं।
वायु प्रदुषण से निपटना: इलेक्ट्रिक व्हीकल दिल्ली के लिए वरदान क्यों हैं?
कुछ स्टडी के अनुसार पूरे दिल्ली में करीब 42 प्रतिशत वाहन प्रदुषण टू व्हीलर और थ्री व्हीलर व्हीकल से होता है, जो 2020 में दिल्ली की ईवी पॉलिसी से भी स्पष्ट हो चुका है।
दिल्ली की ईवी पॉलिसी में कुछ रेगुलर्टी प्रोविजन निम्नलिखित हैं:
-
टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के लिए 30,000 चार्जिंग पॉइंट की सुविधा के लिए सब्सिडी
-
डिस्कॉम को निजी चार्जिंग पॉइंट की ऑनलाइन खरीद का समर्थन करने का निर्देश
-
चार्जिंग पॉइंट की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सिंगल विंडो
-
ईवी सब्सिडी का लाभ उठाना और ईवी ट्रैफिट प्राप्त करना
-
ईवी चार्जिंग पॉइंट को डेवलप करने में आने वाली बाधाओं को उजागर करना
वर्तमान में दिल्ली में 1919 चार्जिंग स्टेशन, 2452 चार्जिंग पॉइंट और 232 बैटरी स्टेशन हैं। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वेपिंग स्टेशन को एक्सपेंड करने के लिए दिल्ली की 100 लोकेशन पर 500 पॉइंट की पहचान की गई है।
यहां देखिए दिल्ली में लोकेशन वाइज चार्जिंग स्टेशन, चार्जिंग पॉइंट और बैटरी स्वेपिंग स्टेशन:
पूर्वी दिल्ली
-
118 चार्जिंग स्टेशन
-
141 चार्जिंग पॉइंट
-
60 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
पश्चिमी दिली
-
60 चार्जिंग स्टेशन
-
83 चार्जिंग पॉइंट
-
68 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
दक्षिण दिल्ली
-
157 चार्जिंग स्टेशन
-
218 चार्जिंग पॉइंट
-
5 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
सेंट्रल दिल्ली
-
48 चार्जिंग स्टेशन
-
51 चार्जिंग पॉइंट
-
12 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
दक्षिण पश्चिम दिल्ली
-
79 चार्जिंग स्टेशन
-
191 चार्जिंग पॉइंट
-
24 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
उत्तरी दिल्ली
-
24 चार्जिंग स्टेशन
-
24 चार्जिंग पॉइंट
-
12 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
उत्तर पूर्व दिल्ली
-
14 चार्जिंग स्टेशन
-
14 चार्जिंग पॉइंट
-
6 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
उत्तर पश्चिम दिल्ली
-
43 चार्जिंग स्टेशन
-
49 चार्जिंग पॉइंट
-
58 बैटरी स्वेपिंग स्टेशन
दिल्ली में ईवी ऑनर्स को बड़ी राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की ईवी पॉलिसी को मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में ईवी ऑनर्स के लिए एक बड़ी राहत की बात यह है कि ईवी मालिकों के लिए सभी रोड टैक्स छूट और सब्सिडी जो पहले पेंडिंग थी, वो अब फिर से शुरू हो जाएगी। वर्तमान में गुजरात में ईवी ऑनर्स को भारत में सबसे ज्यादा सब्सिडी और छूट मिलती है।
एक एक्सट्रा एडवांटेज ये है कि ईवी तब भी चार्ज हो सकती है जब ईवी खड़ी रहती है और जैसे-जैसे आगे टेक्नोलॉजी एडवांस्ड होगी यह ईवी के लिए वास्तविकता होगी। इसलिए लोकल किराना स्टोर, मॉल, थियेटर, हॉस्पिटल, और वर्कस्पेस जैसे प्राइवेट और सेमी-पब्लिक स्पेस पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे, क्योंकि ऐसे स्थानों पर गाड़ी रूकने की व्यवस्था होती है और यहां पर व्हीकल काफी समय रूकते हैं।
दिल्ली में ईवी चार्जिंग की लागत क्या है?
भारत में आप चाहे कहीं पर भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि आप सभी जानते हैं कि एनर्जी कंजप्शन मापने की इकाई केडब्ल्यूएच है। आमतौर पर यह आपके उपभोग के आधार पर आपके द्वारा भुगतान किए गए मंथली बिजली बिल पर निर्भर है। यही चीज आपकी ईवी बैटरी कैपेसिटी पर भी लागू होगी। आमतौर पर यह 15 से 40 केडब्ल्यूएच के बीच हो सकती है।
इस पर विचार करें: यदि आपकी गाड़ी में बड़ा बैटरी पैक है और यह ज्यादा रेंज देती है। तो ईवी चार्जिंग कॉस्ट का पता करने के लिए अपने आसपास के क्षेत्र में प्रति यूनिट बिजली की कीमत का पता करें और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें कई चीजों का रोल है, जैसे आप किस क्षेत्र में रहते हैं, आप किस बिजली मीटर का उपयोग करते हैं, स्वीकृत लोड कितना है आदि। चूंकि इलेक्ट्रिसिटी रेट अलग-अलग होती है, इसलिए मान लें कि आवासीय उपयोग के लिए बिजली की रेट 8 रुपये प्रति यूनिट है और ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए 4 रुपये प्रति यूनिट है।
ऐसे में यदि आप घर पर 1 केडब्ल्यूएच बिजली की खपत करते हैं तो 8 रुपये चार्ज लगेगा और चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करने पर 4 रुपये लगेंगे। इस औसत रेट को देखते हुए अपनी ईवी की बैटरी कैपेसिटी पर भी विचार करें, ऐसे में आप अपने क्षेत्र की इलेक्ट्रिसिटी रेट के आधार पर आराम से ईवी चार्जिंग कॉस्ट की गणना कर सकते हैं।
ईवी चार्जिंग कॉस्ट की गणना कैसे करें?
हर किसी को मैथ्स पसंद नहीं है, लेकिन यह काफी आसान है।
आपकी ईवी चार्जिंग कॉस्ट को कैलकुलेट करने का सबसे अच्छा फॉर्मूला ये है कि आप प्रति यूनिट बिजली दर को अपनी ईवी की बैटरी कैपेसिटी से गुणा कर दें।
दिल्ली में ईवी ग्रोथ को बढ़ाना: चार्जिंग इंफ्रास्टक्चर बेहतर करना, ईवी ऑनर्स के लिए इनसेंटिव
दिल्ली में वर्तमान में दिए जा रहे प्रोत्साहनों से चार्जर की कॉस्ट काफी कम होगी, जो लगभग 70 प्रतिशत आंकी गई है, इसका मलतब ये हुआ कि यह दिल्ली के हजारों किराना स्टोर के लिए एक आय का स्त्रोत बन जाएगा।
मॉल और कमर्शियल स्पेस के मालिकों को अपनी पार्किंग स्पेस में अर्निग बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि यहां ये ईवी फ्लीट ऑनर्स और डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर को रातभर चार्जिंग फेसिलिटी दे सकते हैं।
जब चार्जिंग फेसिलिटी आसान हो जाती है तो ईवी ऑनर्स को यह सुविधा मिलती है कि वे जब भी अपने वाहन को शॉपिंग मॉल या स्थानीय किराना स्टोर पर पार्क करते हैं, तो उसे चार्ज कर सकते हैं। इससे ईवी ऑनर्स को कार चार्ज करने के लिए पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
दिल्ली में कंज्यूमर-फ्रेंडली ईवी रेगुलर्टी अर्पोच ने इसे तेजी से अपनाया है और व्यापक चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता इसका एक बड़ा सहायक है। उपभोक्ता के लिए कारदेखो प्रभावी और उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता है, साथ ही इनके बारे में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराता है।
आने वाले सालों में दिल्ली ईवी हब बनने की ओर अग्रसर है और इसे दुनिया के सबसे अधिक चार्जिंग फ्रेंडली शहरों में गिना जाएगा।