भविष्य में टाटा नेक्सन में फ्री में नहीं मिलेंंगे फीचर अपडेट्स

प्रकाशित: जुलाई 15, 2022 07:29 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

टाटा नेक्सन ईवी भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है। इसे हाल ही में फीचर अपडेट्स के साथ नया नाम 'प्राइम' देकर फिर से लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि ये नए फीचर्स नेक्सन ईवी के मौजूदा कस्टमर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होंगे। हालांकि टाटा ने क्लीयर किया है कि इस इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में कुछ फीचर्स के लिए कस्टमर्स को चार्ज देना पड़ेगा। 

ये नए फीचर्स सॉफ्टवेयर से संबंधित है जिनमें क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रीजेन के दौरान ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन, इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और चार्जिंग टाइमआउट शामिल है।  कंपनी 25 जुलाई से फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट की सुविधा देगी। अगर आपके पास पहले से नेक्सन इलेक्ट्रिक है तो आप नजदीकी टाटा डीलरशिप पर अपॉइंटमेंट बुक करवाकर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इन फीचर्स को कार में शामिल करवा सकते हैं।

tata nexon ev

नेक्सन ईवी के टॉप वेरिएंट में इन फीचर्स के लिए जरूरी हार्डवेयर्स उपलब्ध हैं। ऐसे में कस्टमर्स को ये फीचर्स  उपलब्ध कराने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। उपर बताए गए सभी फीचर्स का सबसे पहले डेब्यू नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में हुआ था जिसमें एक बड़ा बैट्री पैक दिया गया है। फ्यूचर में इस कार में और भी सॉफ्टवेयर संबंधित फीचर अपडेट्स दिए जाएंगे मगर कंपनी ने इसका कंफर्मेशन नहीं दिया है। 

Tata Concept Curvv
Tata Avinya Concept

टाटा के न्यू जनरेशन प्लेटफॉर्म्स पर बनने वाली कॉन्सेप्ट कर्वी और अविन्या में भी ओवर द एयर अपडेट्स मिलेंगे। इससे कस्टमर्स को इन एडिशनल फीचर्स के लिए टाटा के सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हमारा मानना है कि टाटा की अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों में लंबे समय तक फ्री फीचर अपडेट्स दिए जाते रहेंगे। 

इन फीचर्स के जरिए व्हीकल की यूजेबिलिटी बढ़ती है। इसके अलावा ओटीए अपडेट्स से एक इलेक्ट्रिक कार का ओवरऑल एक्सपीरियंस भी अच्छा बना रहता है जिसमें कि कई फंक्शंस को सॉफ्टवेयर से ही कंट्रोल किया जा सकता है। इससे कार की परफॉर्मेंस और रेंज अच्छी हो जाती है साथ ही ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी के रहते ब्रेकिंग भी इंप्ररुव होती है। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में टेस्ला अपने लाइनअप में मौजूद सभी मॉडल्स को लगातार सॉफ्टवेयर देती रहती है। जहां तक हमारी जानकारी है टेस्ला की कारों में सॉफ्टवेयर संबंधित अपडेट्स और परफॉर्मेंस इंप्ररुवमेंट्स अभी तक तो फ्री है। 

tesla model 3
हालांकि, टेस्ला के ऑटोनॉमस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम पेड फीचर्स हैं जिन्हें बाद में वाई-फाई का उपयोग करके डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। कई कारमेकर्स अपनी कारों के इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी फ्री ओटीए अपडेट्स देते हैं। हालांकि, बीएमडब्ल्यू और ऑडी ओटीए अपडेट्स के लिए पैसे लिए जाते हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience