इंश्योरेंसदेखो के नाम से कारदेखो ने शुरू की एक और नई पारी
प्रकाशित: जून 19, 2019 03:20 pm । cardekho
- 839 Views
- Write a कमेंट
कारदेखो ने इंश्योरेंस सेक्टर में कदम रखने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने इंश्योरेंसदेखो नाम से एक ऑनलाइन हैल्थ एवं मोटर इंश्योरेंस प्लेटफार्म तैयार किया है। कंपनी ने ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म के लिए 20 से अधिक हैल्थ और मोटर इंश्योरेंस कंपनियों के साथ करार किया है। इंश्योरेंसदेखो का मकसद अपने ग्राहकों को आसान, त्वरित और परेशानी मुक्त इंश्योरेंस प्रदान करना है।
इंश्योरेंसदेखो के माध्यम से ग्राहकों को इंश्योरेंस लेने में काफी आसानी रहेगी। कंपनी का मानना है कि इस प्लेटफॉर्म पर कस्टमर को अच्छी आफ्टर सेल सर्विस मिलेगी। कंपनी ने अगले तीन साल के भीतर प्रति माह 10 लाख से अधिक पॉलिसी बेचने का लक्ष्य रखा है।
लॉन्च की घोषणा करते हुए गिरनार इंश्योरेंस ब्रोकर प्राइवेट लिमिटेड के प्रिंसिपल ऑफिसर एवं सीईओ अमित अग्रवाल ने कहा कि ‘भारत में इंश्योरेंस खरीदना एक अपारदर्शी प्रक्रिया है, जहां ग्राहक हमेशा इस बात से अवगत नहीं होते हैं कि वे क्या खरीद रहे हैं, ऐसे में हम ग्राहक को एक आसान प्रक्रिया के तहत ऐसा अनुभव देना चाहते हैं जिससे वो समझ सकें कि वो क्या खरीद रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि इंश्योरेंसदेखो अपने एडवाइज़री मॉडल के माध्यम से प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगा और ग्राहकों को बेस्ट आफ्टर सेल सर्विस का अनुभव देगा। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने ग्राहकों की सहायता के लिए एक मजबूत कस्टमर सर्विस टीम और तकनीक विकसित की है।’
कारदेखो के सह संस्थापक और सीईओ अमित जैन ने कहा कि ‘हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम ऑनलाइन इंश्योरेंस बिजनेस में कदम रखने जा रहे हैं। इंश्योरेंसदेखो पूरे डिजिटल ऑटो इको सिस्टम में अपनी वैल्यू जोड़ने जा रहा है जिसे हमने कई वर्षों की मेहनत के बाद सफल बनाया है। हम ग्राहकों को खुद के लिए बेस्ट कार खरीदने में मदद करते आए हैं और अब उन्हें सबसे बेस्ट इंश्योरेंस खरीदने में भी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें: किया मोटर्स कल उठाएगी सेल्टोस एसयूवी से पर्दा
0 out ऑफ 0 found this helpful