पिछले सप्ताह ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 31, 2025 11:49 am । भानु
- 105 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह किआ ईवी6 के साथ सााि लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा को लॉन्च किया गया। पिछले ही सप्ताह दो अपकमिंग कारों, न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस और टाटा अल्ट्रोज के स्पाय शॉट्स ऑनलाइल सामने आए। पिछले सप्ताह भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में और क्या कुछ रहा खास? जानिए आगे:
2025 लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा हुई लॉन्च
लैंड रोवर ने डिफेंडर ऑक्टा को लॉन्च कर दिया है जो कि अब तक कि सबसे पावरफुल डिफेंडर है। इसे 5 डोर अवतार मेें पेश किया गया है और इसे स्टैंडर्ड डिफेंडर से काफी ज्यादा अपग्रेड किया गया है।
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च
पिछले सप्ताह किआ ईवी6 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च किया गया जो जिसके डिजाइन,पावरट्रेन और फीचर लिस्ट में बदलाव किए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत भी इसके पिछले मॉडल के बराबर ही रखी गई है।
निसान के नए मॉडल्स के टीजर हुए जारी
निसान ने इंडियन मार्केट के लिए दो नए मॉडल्स के टीजर जारी किए हैं जो कि इस जापानी कारमेकर के भारत में 2026 तक 4 कारें उतारने की प्लानिंग का हिस्सा है। जिन दो नए मॉडल्स के टीजर जारी हुए हैं उनमें रेनो ट्राइबर बेस्ड एमपीवी और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है जो कि अपकमिंग न्यू जनरेशन रेनो डस्टर पर बेस्ड होगी।
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट हुई स्पॉट
हाल ही में 2025 टाटा अल्ट्रोज को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके एक्सटीरियर को नए डिजाइन का अपडेट दिया गया है और इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट कि किसी कार को अब तक नहीं मिले हैं।
न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस हुई स्पॉट
पिछले सप्ताह 2025 किआ सेल्टोस का इंटीरियर कोरिया में टेस्टिंग के दौरान नजर आया है। इससे पहले इसका एक्सटीरियर भी नजर आया है और इसबार इसका केबिन भी नजर आ गया है जिसका डिजाइन किआ की भारत में सबसे पॉपुलर कार से इंस्पायर्ड लग रहा है।
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन की डीटेल्स से उठा पर्दा
फोक्सवैगन ने अपकमिंग टिग्वान आर-लाइन के पावरट्रेन और कलर ऑप्शंस से पर्दा उठा दिया है। इसके अलावा जर्मन कारमेकर ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी ने आर-लाइन में दिए जाने वाले फीचर्स से भी पर्दा उठाया है।
महराष्ट्र ने हाई सिक्योटिरी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़वाई
महराष्ट्र ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने जिसने पहले फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की शुरुआत से पहले हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) को अनिवार्य करने की घोषणा की थी और अब विभाग ने तीसरी बार इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया है। यह फैसला एचएसआरपी लगाने के लिए वाहनों की अपेक्षित संख्या में कमी के कारण लिया गया।
भारतीय सुरक्षाबलों को गुरखा सप्लाय करेगी फोर्स
फोर्स मोटर्स को हाल ही में भारतीय सुरक्षाबलों को एक बड़ी संख्या में गुरखा एसयूवी को सप्लाय करने का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। इसकी यूनिट्स भारतीय सेना और एयर फोर्स दोनों ही इस्तेमाल में लेंगी।
स्कोडा कुशाक और स्लाविया की कीमत मे हुआ बदलाव
स्कोडा ने स्लाविया ओर कुशाक के कलर ऑप्शंस में बदलाव किया है। इस बदलाव में नया एक्सटीरियर शेड शामिल है मगर फिर भी वेरिएंट अनुसार इनमें काफी रोचक कलर के ऑप्शन दिए गए हैं। ये नए कलर ऑप्शन थोड़ी महंगी कीमत में उपलब्ध रहेंगे।