पहली बार यूरोप में स्पाईड हुई आॅडी Q1
- 20 Views
- Write a कमेंट
लग्जरी वाहन निर्माता कम्पनी आॅडी की अपकमिंग कार A4 व 2016-Q7 के बाद अब आॅडी की एक और नई कार Q1 को स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। यूरोप में टेस्ट ड्राइव के दौरान इस कार के पहली बार फोटो क्लिक किए गए हैं।
पूरी तरह स्पेशल कवर में लिपटी Q1 को टेस्ट ड्राइव के दौरान देखने पर यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध A1 की तरह तो बिलकुल नहीं दिखती, अपितु यह Q लाइनप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। कार के फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो इसका बम्पर, बोनट व हाई शोल्डर लाइन की डिजाइन एकदम Q7 की तरह दिखाई देते हैं, वहीं हैचलाइट और अग्रेसिव लुक वर्तमान माॅडल की तरह है। वोक्सवेगन के MQB के प्लेटफार्म पर आधारित इस कार को कंपनी क्यू पोर्टपोेलियो लाइनअप में जोड़ने की प्लानिंग कर रही है।
पावर सस्पेंशन की बात करें तो उम्मीद जताई जा रही है कि इसके एंट्री लेवल 94bhp माॅडल में 1.0 लीटर और टाॅप वेरिएंट 123bhp माॅडल में 1.4 लीटर टीएफसीआई (TFCI) पेट्रोल इंजन लगा होगा। वहीं इसके 114bhp माॅडल में 1.6 लीटर डीज़ल ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
हाल-फिलहाल Q1 के बारे में कुछ भी अधिकारिक रूप से घोषणा करना संभव नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह कवर अगले साल जेनेवा मोटर शो में हट सकता है। लेकिन एक बात कहीं जा सकती है कि आक्रामक रूख अपनाते हुए अगर आॅडी अपनी एंट्री लेवल कार भारत में उतारे और वह कार और कोई नहीं, बल्कि Q1 हो तो इसमें किसी को भी कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
0 out ऑफ 0 found this helpful